14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : अब बिहार बोर्ड लेगा टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंस, परीक्षा चार अगस्त को

टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंस 2023 का आयोजन अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करेगी. इससे पहले इस टेस्ट का आयोजन बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की ओर से किया जाता रहा है

– 24 को जारी होगा एडमिट कार्ड संवाददाता, पटना टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंस 2023 का आयोजन अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करेगी. इससे पहले इस टेस्ट का आयोजन बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की ओर से किया जाता रहा है. लेकिन इस बार इस टेस्ट का आयोजन बिहार बोर्ड करेगा. इस संबंध में बिहार बोर्ड ने विज्ञप्ति भी जारी कर दी. बोर्ड ने कहा है कि बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी के अनुरोध पर टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंस 2023 का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति चार अगस्त को आयोजित करेगी. समिति ने कहा है कि बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की वेबसाइट पर जिलावार रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की परीक्षा ऑफलाइन मोड में चार अगस्त को आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा छठी से आठवीं तक के लिए प्रथम पाली 10:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा वर्ग नौवीं से 12वीं तक के लिए द्वितीय पाली 12:30 बजे से 1:30 बजे तक की अवधि में संचालित होगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले अर्थात प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 9:30 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए 11:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा के साथ प्रवेश वर्जित है. इसलिए परीक्षार्थी चप्पल पहन कर ही परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट https://www.bmsbihar.org या https://coaching.biharboardonline.com पर 24 जुलाई से अपलोड रहेगा. एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर व मोबाइल नंबर डाल कर डाउनलोड कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें