8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर की खिलाड़ी से एमपी में मिला बिहार का लड़का, शादी रचा किया यौनशोषण, फिर रचा ली दूसरे से शादी

जम्मू-कश्मीर की नेशनल महिला खिलाड़ी के साथ पटना के बाकरगंज के रहने वाले वैभव कुमार ने नाै साल पहले शादी कर पहले यौन शोषण किया, फिर दूसरे शादी रचा ली. इस मामले में खिलाड़ी ने एसकेपुरी थाने में मामला दर्ज करवायी है.

पटना. जम्मू-कश्मीर की नेशनल महिला खिलाड़ी के साथ पटना के बाकरगंज के रहने वाले वैभव कुमार ने नाै साल पहले शादी कर पहले यौन शोषण किया, फिर दूसरे शादी रचा ली. इस मामले में खिलाड़ी ने एसकेपुरी थाने में मामला दर्ज करवायी है. वैभव ने शादी के बाद उसे पटना लाया और फिर उसे छोड़ दूसरे से शादी कर ली. कई बार उसका गर्भपात कराया.

एशियन चैंपियनशिप में भारत की ओर भाग ले चुकी है

महिला खिलाड़ी ने बताया कि जब वह मुझे जम्मू-कश्मीर से पटना लाया और मैं गर्भवती हुई, तो उसने गर्भपात करवा दिया. ये एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया, लेकिन बार-बार एक ही रवैया से तंग आकर गर्भपात से इन्कार किया, तो उसने पटना में बेसहारा छोड़ दूसरे से शादी कर ली. कश्मीर की यह महिला खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप में भारत की ओर भाग ले चुकी है.

आरोपित से बात करने के बाद होगी सख्त कार्रवाई 

सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने कहा कि मुझसे भी आकर मिली थी. एसकेपुरी थाने में केस दर्ज किया गया है. ओराेपित काे बुलाकर एक बार बात की जायेगी. अगर वह उसे नहीं रखता है, ताे फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मामले को पूरी गंभीरता से लिया गया है. दोनों पक्षों से बात करने के बाद न्यायसंगत कदम उठाया जायेगा.

इंदौर में पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात

पीड़िता के अनुसार, 2010 में इंदाैर पढ़ने गयी थी, वहीं वैभव से मुलाकात हुई थी. करीब तीन साल तक दाेनाें फ्रेंडशिप में रही. इस दाैरान मैं मास्टर इन फिजिकल एजुकेशन का काेर्स करने के लिए अमरावती चली गयी. वहां भी वह आया था. उसने शादी करने का प्रपाेज किया. 2013 में नागपुर में मंदिर में दाेनाें ने शादी की. 2016 में उसके साथ पटना अा गयी अाैर बाेरिंग राेड इलाके में रहने लगे.

उसने मुझे अपने साथ रखने से इन्कार कर दिया

फिर उसने फरवरी, 2020 में मुझे कश्मीर भेज दिया और खुद उसने दूसरी शादी रचा ली. पिछले साल अगस्त में बच्ची काे जन्म दिया. जब उसने मुझे छाेड़ दिया ताे खुद और बच्ची के लिए कई कंपनी में प्राइवेट जाॅब किया और अभी कर रही हूं. कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने मुझे अपने साथ रखने से इन्कार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें