बिहार के लाल का दुनिया में कमाल, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के एक लाल ने ऐसा काम किया है कि जिससे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम दुनिया में रौशन हुआ है. स्नातक छात्र रितिक राज को अमेरिका के जार्ज टाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली है. बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इसकी औपचारिक सूचना अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है.
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के एक लाल ने ऐसा काम किया है कि जिससे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम दुनिया में रौशन हुआ है. स्नातक छात्र रितिक राज को अमेरिका के जार्ज टाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली है. बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इसकी औपचारिक सूचना अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है.
उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि रितिक इसके लिए बधाई के पात्र हैं. शिक्षा मंत्री ने रितिक का फोटो भी शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक वाशिंगटन डीसी की जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी रितिक की पूरे चार साल की पढ़ाई और रहने का खर्च उठायेगी.
स्नातक के छात्र रितिक राज ने अमेरिका के जार्जटाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त कर विदेश में भारत और बिहार का नाम रौशन किया है।
मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूँ एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करता हूँ। pic.twitter.com/TdwugEDCld
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) December 16, 2020
बता दें कि यूनिवर्सिटी ने तकरीबन 21000 से अधिक कैंडिडेट पर विचार किया था. इसमें रितिक को चयन किया. रितिक पटना के बिक्रम कस्बे के रहने वाले हैं. इससे पहले रितिक ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्मों जैसे अमेरिका के प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय और थाईलैंड में डिबेट प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
कई मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वे अपने परिवार से कॉलेज जाने वाले पहले व्यक्ति हैं.2018 में रितिक ने रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल में बिहार के पहले टेड-एड क्लब (TED-Ed)की शुरुआत की, जहां उन्होंने 50 चयनित छात्रों को विज्ञान, कला और साहित्य पर अपने विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया.
Also Read: Bihar News: राजगीर में बना देश का दूसरा ग्लास स्काईवॉक ब्रिज, चीन की तर्ज पर किया गया है तैयार
Posted By: Utpal kant