14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव निकालेंगे न्याय यात्रा

Bihar Breaking News : सुपौल में सड़क हादसे और लालू यादव के चारा घोटाला से जुड़े मामले में आने वाले फैसले समेत बिहार की अन्य ताजा व बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com

लाइव अपडेट

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव निकालेंगे न्याय यात्रा

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव निकालेंगे न्याय यात्रा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की रिहाई को लेकर निकालेंगे न्याय यात्रा. तेज प्रताप ने कहा कि लालू जी पर अत्याचार हो रहा है, वो बीमार भी है.

लिपिक नशे की हालत में गिरफ्तार

समस्तीपुर-दलसिंहसराय उपकारा में कार्यरत लिपिक नशे की हालत में गिरफ्तार. पुलिस ने सोनू कुमार को भेजा जेल. सहायक उप काराधीक्षक के साथ किया था दुर्व्यवहार

अररिया- सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

अररिया- सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत. दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल. रानीगंज के खरहट टोल प्लाजा के पास हादसा

एलजेपी रामविलास के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई

एलजेपी रामविलास के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई. राजभवन मार्च के दौरान हंगामा का मामला.पटना के कोतवाली थाना में दर्ज हुआ मामला. 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज. राजीव तिवारी, हुलास पांडे पर मामला दर्ज. रेणु कुशवाहा और शाहनवाज कैफ़ी पर मामला.

बिहार में छठे चरण का शिक्षक नियोजन स्थगित

बिहार में छठे चरण का शिक्षक नियोजन स्थगित. पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रक्रिया स्थगित. 18 फरवरी तक नियोजन पूर्ण करने का था लक्ष्य. मामले को लेकर शिक्षा विभाग की अधिसूचना जारी

महिला से ठगी

पटना- फुलवारीशरीफ बीएमपी- 16 के पास महिला से ठगी, रुपए गिनने के बहाने 4 लाख रुपए लेकर मनचले फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी1

रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग

बेगूसराय के गाछीटोला में पान दुकानदार से रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग, पुलिस ने अपराधी सौरभ कुमार को धर दबोचा, युवक के पास से पिस्टल और घर से हथियार बरामद, 6 कारतूस, मोबाइल और बाइक को किया जब्त.

जेईई की जमकर पिटाई

पटना के दीघा में बिजली कनेक्शन काटने पर जेईई की जमकर पिटाई, बिजली बोर्ड के ऑफिस में घुसकर लोगों ने पीटा, घायल इंजीनियर और स्टाफ का उपचार जारी, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज

बाइक को लेकर दो दोस्तों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत

खगड़िया- अलौली इलाके में बाइक को लेकर दो दोस्तों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट में जख्मी अमरजीत कुमार के युवक ने तोड़ा दम, मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाला था अमरजीत, परिवार में पसरा मातम.

कर्मचारियों का प्रदर्शन

पटना नगर निगम के कर्मचारियों का प्रदर्शन. वेतन में सिर्फ 50 रुपए वृद्धि पर भड़का गुस्सा. गांधी मैदान के करगिल चौक चौराहे पर प्रदर्शन.

दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग

बिहारशरीफ कोर्ट परिसर में अधिवक्ता संघ भवन के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, मौके से एक खोखा बरामद, जांच में जुटी बिहार थाना पुलिस.

मोतिहारी में रजिस्ट्री ऑफिस के पास शूटआउट, एक शख्स की हत्या

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में घुसकर अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. जिस व्यक्ति का मर्डर किया गया है, बताया जाता है कि वह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दफ्तर आया था. दिनदहाड़े इस हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

गया में युवक की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव, हवाई फायरिंग

सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा और आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. हवाई फायरिंग की सूचना है.

कांग्रेस की राजद को दो टूक, बिहार में विरोध व दिल्ली में साथ नहीं चलेगा

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने राजद से गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिना तलाक के अलग शादी नहीं की जा सकती. बिहार में विरोध और दिल्ली में साथ नहीं चलेगा. MLC चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम जल्द घोषित करेंगे. राजद और भाजपा को परेशान होने की जरुरत नहीं है.

सड़क हादसे में दो लोग घायल

बक्सर- कोरान सराय के पास सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रुप से जख्मी, डुमरांव पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

चिराग की पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

महिला रिमांड होम सहित कानून एवं विधि-व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं.

लालू प्रसाद यादव दोषी करार

चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिये गये हैं. सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुना दिया है.

अदालत पहुंचे लालू यादव

लालू यादव चारा घोटाला मामले की सुनवाई के लिए रांची के अदालत पहुंच चुके हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजद सुप्रीमो अदालत पहुंचे हैं.

गेस्ट हाउस से कोर्ट के लिए निकले राजद सुप्रीमो

लालू यादव रांची गेस्ट हाउस से कोर्ट के लिए निकल चुके हैं. चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी केस में आज सीबीआई की विशेष अदालत में फैसला आना है.

गेस्ट हाउस से कोर्ट के लिए रवाना होंगे लालू यादव

लालू यादव रांची गेस्ट हाउस से कोर्ट के लिए रवाना होंगे. चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में फैसला आना है.

तारापुर में शहीदों की याद में बना पार्क व स्मारक, आज जनता को होगा समर्पित

तारापुर, मुंगेर: 15 फरवरी 1932 में शहीद हुए रणबांकुरों की याद में बनाये गये शहीद स्मारक पार्क का वर्चुअल उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से करेंगे. इसमें तेरह ज्ञात शहीदों की प्रतिमा एवं 21 अज्ञात शहीदों का भित्ति चित्र लगायी गयी है.

चिराग पासवान आज करेंगे राजभवन मार्च

महिला रिमांड होम सहित कानून एवं विधि-व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मंगलवार को राजभवन मार्च करेगी. इस मार्च में राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

हिजाब पर बोले सीएम नीतीश

कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब को लेकर उठे विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सब बेकार की बात है. लोग कोर्ट गये हैं. यहां के स्कूलों में सभी बच्चे एक ही तरह के ड्रेस पहनते हैं. बिहार में ऐसी कोई बात नहीं है. मूर्ति लगाना या अपने-अपने ढंग से पूजा करना, यह सबकी अपनी-अपनी मान्यता है. इस पर बहस करने कीजरूरत नहीं है.

चारा घोटाला मामले में फैसला आज

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में आज रांची की अदालत में फैसला सुनाया जाएगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इसमें आरोपित हैं. लालू यादव रांची में आज कोर्ट के सामने पेश होंगे और फैसला सुनेंगे.

सुपौल में भीषण सड़क हादसा

बिहार के सुपौल में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जिले के सुरसर नदी के पास नेशनल हाइवे पर एक ट्रक और बस की भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस के कंडक्टर की इलाज के दौरान मौत की सूचना सामने आ रही है. जबकि 30 से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें