Bihar Breaking News: मधुबनी डीडीसी ऑफिस से शिक्षक नियोजन से संबंधित फाइल गायब

Bihar Breaking News:

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 9:06 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News:

लाइव अपडेट

डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पर फिर से लगा गंभीर आरोप

डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पर फिर से लगा गंभीर आरोप, डॉक्टर बोले.. जमीन पर कब्जे और जान से मारने की दे रहे धमकी.

शिक्षक नियोजन से संबंधित फाइल गायब

मधुबनी डीडीसी ऑफिस से शिक्षक नियोजन से संबंधित फाइल गायब, बिस्फी, कलुआही और बासोपट्टी से संबंधित विवादित फाइल, बिस्फी प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी का पति मदन यादव गिरफ्तार.

छात्रों का हंगामा

समस्तीपुर के बीआरबी कॉलेज मोहनपुर सेंटर पर छात्रों का हंगामा. दूसरी पाली में मैथ्स का प्रश्नपत्र देर मिलने की वजह से छात्राएं फूट फूट कर रोने लगी.

राष्ट्रगीत का अपमान

राष्ट्रगीत का ओवैसी के विधायक अख्तरुल ईमान ने फिर किया अपमान! बीजेपी और जेडीयू ने बोला हमला.

युवक की निर्मम हत्या

औरंगाबाद में संपत्ति विवाद में युवक की निर्मम हत्या, अपने ही पिता-भाई ने मौत के घाट उतारा, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

ट्रेन से कटकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

गोपालगंज -ट्रेन से कटकर मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग व्यक्ति की मौत, मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल, बैकुंठपुर के बनकटी गांव के पास हुआ हादसा

खगड़िया में मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

खगड़िया में मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई गिरफ्तार, संत जेवियर सेंटर से गिरफ्तारी, कदाचार के आरोप में पहले दिन 10 छात्र निष्कासित, जिले के 27 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित.

बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में भयंकर मारपीट

बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में भयंकर मारपीट. नर्सिंग स्टाफ और ट्रेनी डॉक्टरों के बीच हिंसक झड़प. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग जख्मी. बाहर से दवा खरीदने पर विवश करने का मामला.

रंगदार गिरफ्तार 

बेगूसराय- डॉक्टर से रंगदारी मांगने पर कार्रवाई, नगर थाना पुलिस ने मामले में मोहित कुमार को किया गिरफ्तार

गोपालगंज में महिला से पांच लाख की लूट

गोपालगंज में एक महिला से पांच लाख रुपये की लूट. बैंक से पैसा निकालने जा रही महिला से लूट. बंजारी रोड़ के पास हुई लूट.

वैशाली में दर्दनाक हादसा

वैशाली में दर्दनाक हादसा. ट्रक की चपेट में आया बाइक पर सवार एक परिवार. मां और दो बच्चे की मौत,पति गंभीर रूप से घायल. पातेपुर के बहुआरा चौक की घटना.

गंडक नदी किनारे मिला युवक का शव

बेगूसराय- भगवानपुर के चेरिया गांव के पास गंडक नदी किनारे मिला युवक का शव, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.

सड़क हादसे में एक की मौत, सड़क जाम

समस्तीपुर- दलसिंहसराय के बसढ़िया में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर, हादसे में एक व्यक्ति की मौत और एक शख्स जख्मी, नाराज लोगों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पंजाब के CM पर बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के सीएम चन्नी के बयान का विरोध किया है. सीएम नीतीश कुमार ने चन्नी के बयान को बेमतलब बताया है.

चन्नी का बयान को चिराग ने बताया शर्मनाक

चिराग पासवान ने पंजाब के सीएम चन्नी का बयान को शर्मनाक और अशोभनीय बताया. चिराग ने कहा कि इस सरकार में बिहार की छवि खराब हुई है. दूसरे प्रदेशों में बिहारी का अपमान हो रहा है.

करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के नेहुटा गांव में बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने बताया कि उज्ज्वल यादव किसी कार्य से खेत की ओर गये थे. तभी बिजली तार के संपर्क में आने से वह खेत में गिर गये. परिजन व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जेवर दुकान से चोरी करते दो धराये

खिजरसराय बाजार में राजेश कुमार की जेवर दुकान में चोरी करते दो महिला पकड़ी गयीं. राजेश कुमार ने जब दोपहर साढ़े 12 में दुकान को खोला, तो मां और बेटी दुकान में बेसर लेने के लिए प्रवेश की और दुकानदार जब बेसर दिखाने लगा, तो मां-बेटी ने आहिस्ते से दो बेसर हटा दिया और दुकान से उतरने लगी. उतरने पर जब उसे बुलाया गया, तो दोनों ने बेसर फेक दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पांच लाख रुपये मांगी रंगदारी, 10 पर केस दर्ज

पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने को लेकर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव के रहनेवाले चरितर यादव के बेटे कौलेश्वर यादव ने मगध मेडिकल थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पीड़ित के बयान पर मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने 10 लोगों पर नामजद केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

दो पालियों में कॉपी जांच पर की आपत्ति

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने दो पालियों में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर आपत्ति दर्ज करायी है. संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय एवं महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व प्रभारी महासचिव विनय मोहन ने पत्र लिख कर बोर्ड से अनुरोध किया है. संघ के नेताओं ने कहा है कि इंटर उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 26 फरवरी से दो पालियों में प्रथम पाली सुबह आठ बजे से दो बजे तक तथा द्वितीय पाली तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक आयोजित करना शिक्षकों के लिए उचित नहीं होगा.

23 ठेकेदारों पर वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई

वाणिज्य कर विभाग ने गया की फर्जी कंपनी से जुड़े सिंडिकेट के 23 अन्य ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की है. इस दौरान 40 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. इसमें गया के चार, भागलपुर के एक, दरभंगा के तीन, आरा के एक, बिहारशरीफ के एक, पूर्णिया के चार, सारण के दो और तिरहुत के सात ठेकेदार शामिल हैं.

पटना सदर प्रखंड में 150 मरीज

पटना में कोरोना के 219 एक्टिव केस में से अकेले पटना सदर प्रखंड से 150 मरीज हैं. पटना शहरी क्षेत्र शुरू से ही कोरोना का जिले में सेंटर रहा है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में भी इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. जिले के 23 प्रखंडों में छह प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

एक्टिव कोरोना मरीजों में 125 पुरुष और 94 महिलाएं हैं

ये प्रखंड विक्रम, मसौढ़ी, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, पुनपुन, धनरूआ हैं. जिले में पटना सदर प्रखंड के बाद सबसे ज्यादा 18 एक्टिव मरीज फुलवारी शरीफ में हैं. तीसरे स्थान पर 15 मरीजों के साथ दानापुर है. चौथे पर पर दनियावां है जहां छह और पांचवें स्थान पर अथमलगोला है जहां पांच मरीज हैं. एक्टिव कोरोना मरीजों में 125 पुरुष और 94 महिलाएं हैं.

एम्स में कोरोना से महिला की मौत

पटना एम्स में कोरोना संक्रमण से पटना के राजीव नगर की एक महिला की मौत हो गयी. वहीं तीन मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. नोडल ऑफिसर कोरोना डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक पटना के राजीव नगर की रहने वाली 67 वर्षीय महिला लाल किशोरी देवी की मौत कोरोना से इलाज के दौरान हो गयी.

Next Article

Exit mobile version