शराब तस्करों के साथ मिलीभगत कर लाखों की अवैध संपत्ति का मालिक बने थाना प्रभारी, पड़ा छापा
बिहार की ताजा और ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com
मुख्य बातें
बिहार की ताजा और ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com
लाइव अपडेट
थानाध्यक्ष के पास 10.93 लाख के जेवर व 2.10 लाख कैश
राज्य में शराब के तस्करों के साथ मिलीभगत कर लाखों की अवैध संपत्ति बनाने के मामले में वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार पर नकेल कसी गयी. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने रविवार को उन पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला दर्ज करते हुए उनके चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.इस दौरान पटना स्थित आवास से 2.10 लाख कैश, 10.93 लाख के गहने, ‘किया’ कंपनी की कार के अलावा कई स्थानों पर जमीन-जायदाद के कागजात अौर बैंक खातों में लेन-देन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री के पोते ने थामा राजद का दामन
पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते ऋषि मिश्रा ने राजद का दामन थाम लिया है. तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई.ऋषि मिश्रा पूर्व में विधायक रह चुके हैं.
मुजफ्फरपुर में पुलिस पर पथराव
सकरा थाना क्षेत्र के साहदुल्लापुर गांव निवासी गोनउर राय के शराब के केस में गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने सात घंटे तक एनएच 28 स्थित भेरगरहा चौक को जाम कर दिया. टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जाम समर्थकों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. शाम करीब पांच बजे जाम हटाने गयी पुलिस पर जाम समर्थकों ने पथराव कर दिया. कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मी चोटिल हो गये. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की. तब जाकर जाम समर्थक भागने लगे. उसके बाद जाम समाप्त हुआ.
फूल दुकानदार गोलीकांड में तीन हिरासत में
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी मार्केट स्थित मंदिर के पास फूल दुकान को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों मछुआटोली के रहने वाले बताये जा रहे हैं. पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डंप कॉल डाटा के आधार पर यह कार्रवाई की है.
नालंदा में गिरफ्तार दो लुटेरे को रिमांड पर लेगी पत्रकार नगर की पुलिस
नालंदा के सोहसराय थाने की पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व डकैती की साजिश रचने के दौरान गिरफ्तार दो लुटेरों को पटना की पत्रकारनगर थाने की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
यूक्रेन में फंसी दानापुर की रक्षा
दानापुर के डिफेंस कॉलोनी से यूक्रेन पढ़ाई करने गई छात्रा युद्ध के चलते वहां पर फंस गयी. सुरक्षित स्थान में रुक कर परिजनों को जानकारी दे रही है. डिफेंस कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक जय किशोर सिंह की 20 वर्षीय पुत्री रक्षा कुमारी यूक्रेन में फंसी हुई है.
पटना पहुंचा यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों का एक और जत्था
यूक्रेन से भारत पहुंचे छात्रों का एक और जत्था पटना पहुंचा. दिल्ली से गो एयर की विमान से 11 और छात्र पटना एयरपोर्ट पर उतरे.
पटना पहुंचेगा यूक्रेन से आए छात्रों का जत्था
यूक्रेन से भारत आए छात्रों का एक और जत्था आज पटना पहुंचेगा. तीसरे जत्थे में 11 छात्र आज गो एयर की फ्लाइट से पटना आएंगे. गो एयर की फ्लाइट दिल्ली से पटना रवाना होगी. फ्लाइट शाम को पटना पहुंचेगी.
उत्पाद विभाग में सिपाही के पद पर परीक्षा में नकल करते 5 धराये
उत्पाद विभाग में सिपाही के पदों पर चल रही परीक्षा के दौरान जहानाबाद में 5 अभ्यर्थियों को नकल करते पकड़ा गया. ये सभी अभ्यर्थी डिवाइस की मदद से नकल करते धरे गये.
न्याय यात्रा को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा...
तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति परिषद के न्याय यात्रा को लेकर कहा कि लालू यादव को फंसाया गया है और यह बात सभी को बताना है. इसलिए यह रथ निकाला गया है. हम बिहार के सभी जिलों में न्याय रथ को पहुंचाएंगे.
लालू यादव को जेल से रिहा कराने के लिए तेज प्रताप यादव का आंदोलन
लालू यादव को जेल से रिहा कराने के लिए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब आंदोलन शुरू किया है. जनशक्ति परिषद की न्याय यात्रा 27 फ़रवरी से शुरू हो गयी है. तेज प्रताप ने रविवार को डेढ़ बजे से अपने सरकारी आवास (2 एम स्टै्ंड रोड) से न्याय यात्रा निकाला.
पिता की रिहाई के लिये आज न्याय यात्रा निकालेंगे तेज प्रताप
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता पिता को जेल से रिहा कराने के लिये आंदोलन करने का ऐलान किया है. पिता के उत्पीड़न के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे तेज प्रताप रविवार को अपने सरकारी आवास (2 एम स्टै्ंड रोड) से न्याय यात्रा निकालेंगे.
पोते को घर से ले जाकर पानी में डूबाकर मारा
बिहार के बक्सर जिले से इस समय एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. एक दादा ने अपने पोते की हत्या पानी में डूबोकर कर दी. रिश्ते को तार-तार कर वृद्ध ने 3 वर्षीय मासूम को पानी में डूबोकर मार दिया. बच्चे की चिंता में तलाश जारी रही लेकिन बाद में आरोपित के ही निशानदेही पर मासूम के शव को पानी से बरामद किया गया. घटना नैनीजोर में स्थित सीताकुंड की है. पुलिस मामले की पूरी हकीकत जानने में जुटी है.
पटना में सीएम नीतीश कुमार का संबोधन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत पटना में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री यहां जीविका दीदियों को संबोधित कर रहे हैं.
विवेक कुमार सिंह बने प्रदेश के विकास आयुक्त
पटना. राज्य सरकार ने सात वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह को विकास आयुक्त बनाया गया है. विवेक कुमार सिंह 28 फरवरी को मौजूदा विकास आयुक्त अतुल प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. उनकी जगह उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
शराब पार्टी करते एएसआई का वीडियो वायरल, निलंबित
सहरसा के नवहट्टा थाना लिखा पुलिस वाहन के बोनट पर पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार की देर रात से तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही एसपी लिपि सिंह ने कार्रवाई करते हुए एएसआई उदय नाथ शर्मा को निलंबित कर पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों पर भी सख्त कार्रवाई तय है.
पांच युवकों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास शुक्रवार की रात एक महिला के साथ पांच युवकों ने दुष्कर्म किया है. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपित को शनिवार को सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पांचवें अपराधी के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है. महिला की मेडिकल जांच करायी जा रही है.
यूक्रेन से सात छात्र पहुंचे पटना
यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच जो भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे थे, उनको अब धीरे-धीरे भारत लाया जा रहा है. शनिवार की देर रात लगभग 200 के करीब भारतीय छात्र दिल्ली और मुंबई पहुंचे. उसके बाद 7 छात्रों का पहला जत्था दिल्ली से सीधा पटना पहुंचा है. छात्र काफी खुश नजर आ रहे थे. छात्रों को रिसीव करने खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ-साथ पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. छात्रों का कहना है कि वहां की स्थिति काफी भयावह है और अभी भी हमारे कुछ साथी वहां फंसे हुए हैं जिसको लेकर स्थिति चिंताजनक है
.
टीम ने तीन जगहों पर की छापेमारी, एक गिरफ्तार
पटना. उत्पाद विभाग की टीम ने तीन जगहों पर छापेमारी कर देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की है. सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि दीपाली व अंशुलता के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पटना साहिब स्टेशन के पास कार से 27 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त करने के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. मुसल्लहपुर बाजार समिति फल मंडी से पांच लीटर चुलाई शराब व मीना बाजार में 15 लीटर चुलाई शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया.
नाव पर लदी शराब जब्त, धंधेबाज हुआ फरार
पटना. चौक थाना पुलिस ने गंगा पार से नाव के माध्यम से लाये गये 300 लीटर देसी शराब जब्त किया है. चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस की गश्ती दल ने कंगन घाट व मिरचाई घाट पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नाव से उतारे जा रहे 300 लीटर देसी शराब को जब्त किया है. हालांकि नाविक पुलिस टीम को देख कर कूद कर फरार हो गया. पुलिस ने नाव को भी जब्त कर लिया है.
खगौल में अंग्रेजी शराब के साथ सात गिरफ्तार
खगौल. रेल पुलिस ने दानापुर स्टेशन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि स्टेशन के पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास से शक के आधार पर चार लोगों को पकड़ा गया. उनके बैग की तलाशी ली गयी. सभी के बैग से कुल 60.120 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपित में बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंदिरी निवासी ऋषि राज, जेपी गोलंबर निवासी मुकेश कुमार, उत्तरी मंदिरी निवासी विकास कुमार, लाल जी टोला निवासी आदिल अली है.
बख्तियारपु से दो फरार आरोपित गिरफ्तार
बख्तियारपुर. देदौर गांव में छापेमारी कर फरार आरोपित राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित पास्को एक्ट के तहत दर्ज मामले में दो वर्ष से फरार चल रहा था. वहीं पुलिस ने रवाईच गांव में छापेमारी कर ठोंगल मोची नामक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
एमपी से 40 कारों की चोरी कर पटना में बेचने वाले धराये
फुलवारीशरीफ. मध्य प्रदेश के इटारसी थाना नर्मदापुरम थाना पुलिस ने फुलवारीशरीफ थाना पहुंच यहां की पुलिस के सहयोग से छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों ने एक गैंग बना कर 40 लक्जरी कार को गायब कर फुलवारीशरीफ लाकर खपा दिया था. इस गिरोह के एक सदस्य को जब नर्मदापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया तब मामले का खुलासा हुआ कि मुख्य सरगना फुलवारीशरीफ का है.
डीजे पर प्रतिबंध, जोर से नहीं बजेगा लाउडस्पीकर
महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्रा में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और तेज आवाज में लाउडस्पीकर भी नहीं बजेगा. मंदिरों में सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करना होगा. कुछ इसी तरह का निर्देश शनिवार को चौक थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने दिया.