लाइव अपडेट
हाजीपुर में अपराधियों ने की फायरिंग, गोली लगने से दो लोग घायल
हाजीपुर के औद्यौगिक थाना क्षेत्र का हिलालपुर गांव देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. अपराधियों की फायरिंग में एक राहगीर सहित दो लोगों को गोली लग गयी. घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में बाइक सवार पंकज कुमार और भाजपा कार्यकर्ता रमेश कुमार शामिल है. पंकज के पैर में गोली लगी है जबकि रमेश की पेट मे गोली लगी है.
BSSC पेपर लीक मामला: छात्र संगठनों ने 4 जनवरी को करेगा बिहार बंद
BSSC पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. छात्र नेता दिलीप कुमार को ईओयू ने पूछताछ के लिए बुलाया. इससे पहले छात्र नेता ने आज छात्रों के साथ पटना कॉलेज में एक बैठक की. इस दौरान पटना कॉलेज से करगिल चौक तक मार्च भी निकाला गया. छात्र नेता दिलीप कुमार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है और यह एलान किया है कि इसे लेकर पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा. पहले 29 दिसंबर को ट्विटर पर आंदोलन किया जाएगा. यदि सरकार उनकी बातें नहीं मानेगी तब पूरे बिहार को 4 जनवरी को बंद करने का काम किया जाएगा.
रालोजपा के मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल का इस्तीफा
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उनपर कई आरोप भी लगाए हैं. पारस गुट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में श्रवण अग्रवाल 1 साल से कार्य कर रहे थे.
थम गया निकाय चुनाव का प्रचार, अब 28 का इंतजार
बिहार में हो रहे नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होना है. इसको लेकर तमाम प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुटे हैं, वैसे शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम गया. इसके बाद कोई भी उम्मीदवार अगर प्रचार करते पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
दलाई लामा से मिलना है तो कराना होगा कोरोना टेस्ट
गया में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग पहले से अधिक अलर्ट हो गई है और नया दिशा- निर्देश भी जारी किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए दलाई लामा ट्रस्ट के आयोजकों को निर्देश दिया गया कि दलाई लामा से मिलने से पहले लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाए. इसको लेकर ज़िला प्रशासन द्वारा तिब्बतन मॉनेस्ट्री के सामने RTPCR जांच काउंटर स्थापित किया गया है.
छपरा कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी फरार
छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी फरार हो गया. मशरक थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
एसटीएफ ने कुख्यात आरोपी टिमला को किया गिरफ्तार
बिहार के भोजपुर में पटना एसटीएफ ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सलीम हाशमी उर्फ टिमला के रूप में हुई है. जो हत्या सहित कई संगीन मामलों का आरोपी रहा है. एसटीएफ की टीम टिमला को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पटना साथ ले गई.
गोपालगंज: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के चैन पट्टी गांव के पास एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव निवासी स्व. अवध किशोर तिवारी के 37 वर्षीय पुत्र विनीत तिवारी के रूप में की गई है.
बेगूसराय में पॉल्ट्री फॉर्म में भीषण आग
बेगूसराय में पॉल्ट्री फॉर्म में भीषण आग लग गयी. इस दौरान लाखों के नुकसान की सूचना है. मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है.
समस्तीपुर में पुलिस पर हमला
समस्तीपुर में शराब मामले में कार्रवाई करने गयी पुलिस की टीम पर हमला किया गया. खानपुर थाना क्षेत्र के मसीना गांव में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला किया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं 4 लोगों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है.
पूर्णिया में सड़क हादसा, युवक की मौत
पूर्णिया में केवाईसी थाना क्षेत्र के पहड़िया के पास ऑटो पलट जाने से एक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक चालक की पहचान बायसी थाना क्षेत्र के खपड़ा पंचायत निवासी अलमित आलम के रुप में हुई है.
बिहटा में चौकीदार की हत्या, अपराधियों ने शव फेंका
बिहटा से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर अपराधियों ने चौकीदार की हत्या कर दी है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. चौकीदार के घर से कुछ ही दूरी पर उसका शव पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि चौकीदार की हत्या ईंट पत्थर से कुचल कर की गयी है.
शराब के नशे में हथियार लहराने वाला का युवक पकड़ाया
गया के रामपुर थाने की पुलिस ने शहर में सिंह पेट्रोल पंप के पास स्थित सुधा पार्लर के पास पिस्टल लहराते हुए हंगामा करने वाला युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से हथियार वा एक बाइक भी बरामद किया है.
पटना में लाखों की शराब के साथ 29 तस्कर व 72 नशेड़ी गिरफ्तार
पटना की सड़कों पर पटना पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस पुलिस ने लाखों रुपये की शराब व 29 शराब तस्करों और होम डिलीवरी करने वाले धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. साथ ही 72 नशेड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस 106 लीटर विदेशी शराब और 187 लीटर देसी शराब बरामद की है. छापेमारी में सबसे बड़ी कार्रवाई राजीव नगर थाने की पुलिस की है.