19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : थमा विधान परिषद का चुनावी शोर, मतदान सोमवार सुबह आठ बजे से

Bihar Breaking News : बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव का प्रचार शनिवार को शाम चार बजे थम गया. अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

थाना मैनजर की हुई नियुक्ति

पटना के थानों में अब थाना मैनजर की हुई नियुक्ति. एसपी ने 71 सिपाहियों को अलग-अलग थानों में बतौर थाना मैनेजर नियुक्ति का आदेश जारी किया है. सभी सिपाहियों को अविलंब योगदान का निर्देश दिया गया है.

बीजेपी ने अपने हनुमान को धोखा दिया : तेजस्वी

पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ने कहां है बीजेपी के नेताओं ने हनुमान को ही धोखा दिया है, रामविलास पासवान जब तक जीवित रहे बीजेपी के लिए ही काम किया, चुनाव के समय चिराग पासवान पीएम नरेंद्र मोदी को अपना राम और खुद को उनका हनुमान बताते नही थक रहे थे. लेकिन बीजेपी के नेताओं ने उनके साथ क्या क्या किया सबने देखा है.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 से वंचित स्टूडेंट्स के लिए शनिवार से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह होगा. कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स दो से छह अप्रैल तक secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक परीक्षार्थी अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से समिति की वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं. मैट्रिक के विशेष परीक्षा में नियमित कैटेगरी के वो विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे.

विदेशी शराब के साथ धंधेबाज धराया

भगवानपुर. शिवगंज बनखंडी स्थान से विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ नवीन कुमार पुलिस बल के साथ शिवगंज बनखंडी स्थान पहुंचे. वहां एक टेंपो से दो युवक उतरे और बैग लिए बनखंडी स्थान की तरफ जा रहे थे, पुलिस को देखते ही उक्त दोनों युवक नदी के तरफ भागने लगे.

पटना मेट्रो की प्रगति का स्थल निरीक्षण

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना मेट्रो की प्रगति का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

ओम प्रकाश चौटाला उर्फ सिपाही गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी ओम प्रकाश चौटाला उर्फ सिपाही को एसटीएफ ने सीतामढ़ी से किया गिरफ्तार

चार अप्रैल को होगी मध्यमा परीक्षा 2022

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा चार अप्रैल से मध्यमा परीक्षा,2022 का आयोजन किया जाना है.परीक्षा चार अप्रैल 2022 से सात अप्रैल 2022 तक दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में 9.45 बजे सुबह से एक बजे दोपहर तक और दूसरी पाली में 1.45 बजे दोपहर से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा पटना के एक केंद्र कॉलेजिएट स्कूल पटना में संचालित होगी.

थमा विधान परिषद का चुनावी शोर, मतदान कल सुबह आठ बजे से

बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव का प्रचार शनिवार को शाम चार बजे थम गया. विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक कराया जायेगा. इसके लिए राज्य में 534 बूथ स्थापित किये गये हैं. राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. विधान परिषद चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता, जबकि 62747 पुरुष मतदाता है. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ नौ है.

एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी

गोपालगंज शहर के स्टेशन रोड स्थित गंडक कॉलोनी के पास एक शिक्षिका से नगर पर्षद के प्रत्याशी ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी के पैसे नहीं देने पर शिक्षिका के घर में घुसकर बेरहमी से पिटाई कर दी. शनिवार को पिटाई से घायल शिक्षिका रोते-बिलखते हुए नगर थाना में पहुंची. शिक्षिका ने आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है.

75 कार्टन विदेशी शराब बरामद

बेगूसराय. हादसे का शिकार वाहन से 75 कार्टन विदेशी शराब बरामद, मौके से कारोबारी हुआ फरार, मटिहानी थाना के कोठिया मनीअप्पा रोड पर कार्रवाई.

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

सहरसा सदर थाना के भविशन चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में जख्मी दो युवकों में से एक की मौत, घटना से नाराज लोगों ने हाईवे पर उतर कर किया हंगामा.

पूर्णिया में कंपनी के मुंशी से 30 लाख की लूट

पूर्णिया में एक कंपनी के मुंशी को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने गोली मारकर दिनदहाड़े 30 लाख रुपये की लूट लिए और मौके से फरार हो गये. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि मधेपुरा के चौसा की कंपनी देव इंटरप्राइजेज के मुंशी सावन कुमार से अपराधियों ने 30 लाख कैश लूटा है. सावन चौसा से पूर्णिया बाइक से अकेले कैश लेकर आ रहा था. तभी इसी दौरान पूर्णिया के बनमनखी रेलवे गुमटी के पास अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

छपरा में व्यवसायी को गोली मार अपराधियों ने 40 हजार लूटा

छपरा के अमनौर थाना के पैगा बाजार में बाइक सवार 3 अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार 40 हजार रुपए लूट लिए. इस दौरान गोली लगने से जख्मी व्यवसायी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

पटना के गलियों में पुलिस लगाएगी गश्त

राजधानी पटना की गलियों में अब पुलिस की टीम लगाएगी गश्त, शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए 28 बाइक को डीएम ने किया रवाना, उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम करेंगे गश्त.

बेगूसराय में वाहन से 75 कार्टन विदेशी शराब बरामद

बेगूसराय के मटिहानी थाना के कोठिया मनीअप्पा रोड पर हादसे का शिकार हुई वाहन से पुलिस ने 75 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. हादसे के बाद मौके से फरार हुआ कारोबारी.

पटना के प्रारंभिक स्कूलों के समय में बदलाव

पटना के प्रारंभिक स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रारंभिक स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया गया है. 4 अप्रैल से स्कूलों में बह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक क्लासेस चलेंगी. गर्मी की छुट्‌टी तक यह समय जारी रहेगा. यह निर्देश DEO अमित कुमार द्वारा जारी किया गया है.

मुजफ्फरपुर SKMCH में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण OPD सेवा ठप

मुजफ्फरपुर के SKMCH में डॉक्टरों के प्रदर्शन के कारण OPD सेवा ठप है. डॉक्टर अर्चना के लिए न्याय की मांग को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर है. दरअसल डॉक्टर अर्चना ने पुलिस के आरोपों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.

मोतिहारी में उप प्रमुख के पति को अपराधियों ने मारी गोली.

मोतिहारी के छौड़ादानो के मटर चौक के पास उप प्रमुख के पति को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली लगने से पति जख्मी हो गया है. घायल पति को गंभीर स्थिति में मोतिहारी के अस्पताल ले कर जाया गया है.

सहरसा में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

सहरसा सदर थाना के भविशन चौक के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में दो युवक जख्मी जिसमे से एक की मौत हो चुकी है. घटना से नाराज लोगों ने हाईवे पर उतर कर हंगामा किया.

भारत - नेपाल के बीच फिर से रेल सेवा शुरू

भारत - नेपाल के बीच आठ साल बाद फिर से रेल सेवा शुरू हो गयी है दोनों देशों के पीएम ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की. जयनगर से जनकपुर स्टेशन तक के लिए होगी यह ट्रेन सेवा. भारत और नेपाल के बीच शुरू हुए इस रेल मार्ग पर 127 छोटे और 15 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है. 3 अप्रैल से आम लोग कर सकेंगे यह ट्रेन यात्रा.

मुजफ्फरपुर में आय से अधिक मामले में निगरानी विभाग की छापेमारी

मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुसहरी ब्लॉक के BSO के ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी में 12 लाख कैश, 1 किलो सोना के जेवर बरामद किया गया.

नवादा में शिक्षक को मारी गोली

नवादा में कुछ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर शिक्षक को गोली मार दी और शिक्षक की बाइक लेकर भाग गए. अभी शिक्षक का अस्पताल में इलाज जारी है.

कैदी वार्ड से हथकड़ी लेकर भागा बंदी

आरा में कैदी वार्ड से हथकड़ी लेकर भाग रहे बंदी को सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ कर मेन रोड से पकड़ा. सदर अस्पताल में इलाज करने के लिए आया था बंदी. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

पुलिस की गाड़ी पलटने से 7 जख्मी

मुजफ्फरपुर के सुजावलपुर में पकौड़ी चौक के पास पुलिस की गाड़ी पलटने से 7 लोग जख्मी हो गए. पुलिस द्वारा अपराधियों का पीछा करने के दौरान हुआ हादसा.

मुजफ्फरपुर में LPG सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग

मुजफ्फरपुर के कांटी में LPG सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग. आग में एक ही परिवार के कई लोग झुलसे जिसमे एक महिला की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है की आग में झुलसे दो बच्चे और एक युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है. PMCH किया गया रेफेर.

सिवान में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत

सिवान के गुठनी-मेहरौना मार्ग पर दो ट्रको की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी है. मामला श्रीकरपुर गांव के पास का है जहां दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गयी.

जयनगर से जनकपुर स्टेशन तक की यात्रा

जयनगर से जनकपुर स्टेशन तक की यात्रा के लिए नेपाल रेलवे ने नेपाली 60 रुपये किराया रखे हैं जबकि भारत के अनुसार, 37.50 रुपये खर्च होंगे. वहीं जयनगर से कुर्था तक सफर करने वाले यात्रियों को नेपाली 70 रुपये और भारतीय करेंसी के हिसाब से 43.75 रुपये खर्च करने होंगे. इस ट्रेन में एक एसी कोच भी है.जयनगर से कुर्था तक एसी कोच में सफर करने के लिए 300 नेपाली रुपये खर्च करने होंगे. भारतीय करेंसी के हिसाब से 187.50 रुपये का टिकट लगेगा.

आठ साल बाद भारत-नेपाल के बीच फिर चलेगी ट्रेन

आठ साल बाद शनिवार से फिर जयनगर से कुर्था (jaynagar to kurtha train) तक के लिए लोगों को रेल सुविधा मिल जाएगी. इससे दोनों देशों के रिश्तों को नयी रफ्तार मिलेगी. उद्घाटन के साथ ही इंडो नेपाल रेल परियोजना के तहत जयनगर-कुर्था रेलखंड पर शनिवार से ट्रेनों का परिचानल शुरू हो जायेगा.

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जिम संचालक ने जेल में बंद दो आरोपियों को पहचाना

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में शुक्रवार को दो गवाहों ने बयान दर्ज कराया. विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट सह विशेष सीबीआइ कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग के समक्ष जिम संचालक अर्जुन कुमार व टेक्निीशियन अजहर इमाम ने गवाही दी. जिम संचालक ने कहा कि मेरे जिम में मोहम्मद कैफ जावेद ,रोहित कुमार सोनी, सोनू कुमार सोनी सभी आया करते थे. लड्डन मियां, रिशु कुमार एवं राजेश कुमार नहीं पहचानता हूं जेल से पेशी के दौरान विजय कुमार एवं रोहित कुमार की उसने पहचान की.

उत्तर बिहार में अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव के आसार

उत्तर बिहार में अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में अधिक बारिश हो सकती है.

चोरी में पकड़े गये पूर्व मंत्री के पोता को जेल

मुजफ्फरपुर . चोरी की स्कूटी के साथ पकड़े गये दिवगंत पूर्व मंत्री के पोता सुजीत कुमार उर्फ गोलू कुमार को बेला पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. उसके पास से बरामद स्कूटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस स्कूटी के चेसिस नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है. बेला थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी के साथ पूर्व मंत्री के पोता को पकड़ा गया था. वह स्मैक व नशे की लत का आदि है. पूर्व में वह दर्जनों बार शहर के अलग-अलग थानों से जेल जा चुका है.

फुलवारीशरीफ में  सुपारी किलर से करायी लिट्टी दुकानदार कुंदन पाल की हत्या

फुलवारीशरीफ में 15 जनवरी को दिनदहाड़े हारुण नगर के सामने पेट्रोल पंप के पास एक लिट्टी दुकानदार कुंदन पाल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में चार पेशेवर शूटरों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड में जमीन विवाद समेत कई पहलुओं पर जांच कर रही थी. पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके अलावा कई मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखकर जांच की. कुंदन की हत्या के वक्त ये नंबर घटनास्थल के आसपास से काम कर रहे थे. कुंदन पाल की हत्या में पुलिस ने गर्दनीबाग के कुख्यात सुपारी किलर और हत्याकांड के मास्टरमाइंड चंदन के साथ शुभम कुमार, लोपी कुमार उर्फ साहिल व मंडेला कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

शनि-मंगल का योग पराक्रम में वृद्धि करेगा

पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र में रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि पुष्य नक्षत्र की शुभ युति बन रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग का संबंध मां लक्ष्मी से है. इस योग में किया गया कार्य शुभ फल देता है. उन्होंने बताया कि इस नवरात्रि, मंगल और शनि एक साथ रहेंगे. शनि-मंगल का यह योग पराक्रम में वृद्धि करेगा.

चैत्र नवरात्रि का आरंभ

चैत्र नवरात्रि का आरंभ शनिवार से हो रहा है. इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों की है. ज्योतिषाचार्य डाॅ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बज कर 22 मिनट से 8 बज कर 31 मिनट तक है. इसके बाद दोपहर 12 से 12 बज कर 50 मिनट तक एक और मुहूर्त है.

पटना के लिट्टी दुकानदार हत्याकांड का खुलासा

फुलवारीशरीफ में 15 जनवरी को दिनदहाड़े हारुण नगर के सामने पेट्रोल पंप के पास एक लिट्टी दुकानदार कुंदन पाल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में चार पेशेवर शूटरों को गिरफ्तार किया है. प्रेसवार्ता में एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि करौड़ी चक का रहने वाला और नगर निगम चुनाव में वार्ड 11 से भावी उम्मीदवार राकेश कुमार ने करोड़ी चक के ही रहने वाले निगम चुनाव में खड़े होने वाले भावी उम्मीदवार कुंदन पाल की हत्या पांच लाख की सुपारी देकर चार पेशेवर शूटरों से करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें