Bihar Breaking News Live: पटना में बवाल, दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

Bihar Breaking News Live: आरा में धोबीघटवा के पास से SBI का एटीएम उठाकर ले गए चोर. चोरो ने एटीएम से लगभग 20 लाख रुपये की चोरी की. अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2022 7:35 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: आरा में धोबीघटवा के पास से SBI का एटीएम उठाकर ले गए चोर. चोरो ने एटीएम से लगभग 20 लाख रुपये की चोरी की. अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को जलाया

पटना के बाइपास थाना अंतर्गत nh-30 पर पुलिस कैदी वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य बाइक सवार के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को जला दिया, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव व्यप्त है. लोगों द्वारा पथराव में कई पुलिस कर्मियों को घायल होने की बात सामने आ रही है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में भी तोड़फोड़ करने की सूचना है. दमकल कर्मी अपनी वाहन छोड़कर किसी तरह जान बचाकर भागे.

जोगबनी कटिहार पैसेंजर पटरी से उतरी

पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जोगबनी कटिहार पैसेंजर पटरी से उतर गयी है. जोगबनी से कटिहार जा रही इस ट्रेन की गार्ड बोगी डिरेल हो गयी. यह हादसा जलालगढ़ और गढबनेली के बीच हुआ है. इस घटना के बाद पूर्णिया जोगबनी रेलखंड पर आवागमन बाधित है.

पत्नी की हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार

पटना. चांद में रविवार की अहले सुबह पुलिस ने किलनी गांव से पत्नी की हत्या का आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार की पहचान किलनी गांव के राजगीर यादव के रूप में की गयी है. गौरतलब है कि राजगीर यादव पर उसकी पत्नी की हत्या का आरोप था और कोर्ट द्वारा उस पर वारंट था. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में राजगीर यादव को रविवार की सुबह में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरभंगा में मिट्टी धसने से महिला की मौत, दो बच्चे घायल

दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिट्टी धसने से एक महिला की मौत हो गयी है. इस दौरान दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये है. दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना दरभंगा जिले के कुशेश्वेरस्थान प्रखंड के कोनिया की है.

लोकमान्य तिलक -जयनगर एक्सप्रेस पटरी से उतरी

महराष्ट से बड‍़ी खबर सामने आ रही है. लोकमान्य तिलक -जयनगर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि दस से अधिक यात्री घायल है. इस घटना के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों का मार्ग में परिवर्तित किया गया है. यह घटना नासिक हुई है. इस दौरान राहत बचाव कार्य जारी है.

पटना में लोहार समाज का प्रदर्शन

पटना में लोहार समाज के लोगों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. पुलिस ने जेपी गोलंबर पर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया. लोहार समाज ST में शामिल करने की मांग कर रहे है.

पटना में अपार्टमेंट से महिला का शव बरामद

पटना के दीघा में अपार्टमेंट से एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला के घर वालों ने पति पर लगाया है हत्या का आरोप, फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है. मनरेगा में पीओ के पद पर पदस्थापित है आरोपी.

अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा की बैठक

23 अप्रैल को अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी की लगातार बैठक चल रही है. बीजेपी के सभी सीनियर लीडर्स बीजेपी कार्यालय में मौजूद है. आरा में वीर कुंवर सिंह की जयंती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे.

पटना में चाकू मारकर छात्र की हत्या

पटना के बहादुरपुर के रामकृष्ण नगर कॉलोनी में अज्ञात अपराधियों ने एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक छात्र राहुल कुमार समस्तीपुर का बताया जा रहा है. राहुल वहीं बहादुरपुर के एक लॉज में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था.

SBI का ATM उठाकर ले गए चोर

आरा में धोबीघटवा के पास से SBI का एटीएम उठाकर ले गए चोर. चोरो ने एटीएम से लगभग 20 लाख रुपये की चोरी की. रुपये निकालने के बाद चोरों ने मशीन को दुल्हिन बाजार के पास फ़ेंक दिया.

बिहार में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर मॉडल

बिहार में छपरा के डोरीगंज में आरोपियों पर कार्यवाही हुई जिसमे फरार अपराधियों के घर पर बुलडोजर से तोड़ फोड़ की गयी तो चारो तरफ यही बातें लोगों के जुबांन पर दिखी कि अब बिहार में भी बुलडोर से अपराधियों के हौसले कुचले जाने लगे.

नालंदा में अपराधियों का बढ़ा आतंक

नालंदा के दीपनगर थाना के मघड़ा गांव में अपराधियों का आतंक बढ़ गया है. 8 अपराधियों ने हथियार के बल पर शिक्षक के घर में लूटपाट किया. जानकारी के अनुसार 3 लाख से अधिक की डकैती हुई है.

बेगूसराय में ट्रेन से 10 बोतल शराब बरामद

बेगूसराय में बरौनी रेल पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रेन से 10 बोतल शराब बरामद किया. रेल पुलिस को यह शराब की बोतलें गंगासागर एक्सप्रेस से बरामद हुई. गंगासागर एक्सप्रेस से लगातार शराब तस्करी की जा रही है.

लूट के सामान व पिस्टल के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

नवादा के रोह-कौआकोल पथ पर एक माह में लूट की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट के सामान के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने एक व्यापारी से कपड़े की गांठ व 43 हजार रुपया सहित एक मोबाइल लूटा था

अंचल सह भूमि राजस्व कर्मचारी का शराब पीते फोटो वायरल

भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत अंचल सह भूमि राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र कुमार भारती और उनके ड्राइवर का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें कर्मचारी शराब पीते नजर आ रहे हैं.

भागलपुर का बटेश्वर स्थान बनेगा पर्यटन स्थल

भागलपुर. कहलगांव के ऐतिहासिक बटेश्वर स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. पर्यटन विकास निगम इसकी डीपीआर तैयार करेगा. इस बाबत निगम को निर्देश देने का अनुरोध जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग से किया है. पर्यटन विकास निगम इस पर आनेवाले खर्च, इसकी डिजाइन आदि की रिपोर्ट तैयार करेगा. फिर पर्यटन विभाग द्वारा निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.

मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना

उत्तर बिहार में अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव के आसार हैं. सुबह आसमान में बादल दिख रहा है. वहीं दिन में कड़ी धूप निकल रही है. अप्रैल के शुरुआत में ही अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.

भागलपुर में अगवा किये शुभम का शव बरामद

भागलपुर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव के वरदान राय के अपहृत बेटे शुभम कुमार की हत्या कर दी गयी. इंग्लिश चिचरौन पंचायत के कटेलिया बहियार में शनिवार को उसका शव मिला. शव को जलाने का प्रयास किया गया और गड्ढा खोदकर दफना दिया था. चप्पल और टी शर्ट से शव की पहचान हुई. शुभम का 28 मार्च को अपहरण कर लिया गया था. शनिवार को एसएसपी बाबू राम ने हिरासत में लिये गये लोगों से कड़ी पूछताछ की तो उसकी हत्या कर दिये जाने की जानकारी मिली.

शराब के नशे में पत्नी से करता था मारपीट, जेल

मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट राेड नंबर एक में शराब के नशे में पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करना युवक को महंगा पड़ गया. पत्नी संगीता कुमारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की, तो शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आदित्य को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

पंखे के हुक से झूल युवक ने दी जान

पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला हमाम इमामबाड़ा निवासी 30 वर्षीय युवक शहाबुद्दीन उर्फ सदरू ने पंखे के हुक से झूल कर जान दे दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा है. पुलिस का कहना है कि खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है.

सासाराम के गेस्ट हाउस में मृत मिला पटना का अधेड़

सासाराम (रोहतास). धर्मशाला रोड स्थित राज गेस्ट हाउस में शनिवार सुबह एक व्यक्ति मृत पाया गया. प्रथम दृष्टया उसकी मौत हार्टअटैक से होना प्रतीत हो रहा है. उसके पास से बरामद आधार कार्ड के जरिये उसकी पहचान पटना के दीपनगर रोड के नंबर-पांच निवासी नागेंद्र प्रसाद के बेटे निकेश कुमार सिन्हा (51 वर्ष) के रूप में की गयी. होटल प्रबंधक ने बताया कि काफी देर तक खटखटाने के बाद भी निकेश कुमार सिन्हा के रूम का दरवाजा नहीं खुला, तो सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा खुला, तो कमरे में सोया व्यक्ति मृत पाया गया.

दवा कंपनी के एमआर से मांगी 50 हजार रंगदारी

पटना, बिक्रम थाना क्षेत्र के हथसार गांव के एक दवा कंपनी में कार्यरत एमआर कुंदन कुमार से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित एमआर कुंदन ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अपने गांव के ही एक युवक आनंद उर्फ छोटू पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. कुंदन ने बताया कि 50 हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी है.

जीविका दीदी के बेटे को शराब माफियाओं ने पीटा

फतुहा. गौरी पुनदाह गांव में एक युवक जो जीविका दीदी का बेटा है उसकी गांव के नारायण टोला के युवकों ने पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि गैरी पुनदाह गांव निवासी उमाकांत पांडेय का बेटा हर्ष राज जिनकी मां मीरा देवी जीविका दीदी है. शनिवार की रात सरपंच केदार सिंह को बाइक से घर फतुहा छोड़ कर लौट रहा था कि वह ज्यों ही गांव गौरीपुनदाह के पहले नदी किनारे बने पुल पर नारायण टोला के समीप पहुंचा की चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने हर्ष राज को रोक कर चेन व पांच सौ रुपये छीन लिये और बाइक को छीन कर पिस्तौल के बट से व रॉड से चेहरे व पीठ में मारपीट कर बेहोश कर दिया.

फसल काटने को लेकर मारपीट, आठ घायल

मोेेकामा,सम्यागढ़ ओपी के मालपुर में फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह घटना शनिवार को हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गये, जिसमें विषुण यादव और विजय यादव की हालत गंभीर है. उसे बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर किया गया है. विषुण और विजय के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है. विवादित स्थल पर फसल काटने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. दोनों अपने समर्थकों के साथ जुटकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर बरसाने लगे. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हुआ.

मुंगेर के हथियार तस्कर झारखंड में चला रहे मिनी गन फैक्ट्री

दुमका पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने मुफ्फसिल थाना इलाके के सरुआ गांव में छापेमारी की. पुलिस ने मौके से 6 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार तस्कर बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version