लाइव अपडेट
गैस पाइपलाइन लीकेज से मची अफरातफरी
पटना के राजीव नगर में गैस पाइपलाइन लीकेज हो गयी है. यह घटना श्याम अस्पताल के पास हुई है. गैस पाइपलाइन लीकेज से अफरातफरी मची है. मौके पर पुलिस GAIL और फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंच कर ठीक कर रहे है.
23 एकड़ में लगी अफीम की फसल को पुलिस ने किया नष्ट
बाराचट्टी. पुलिस और वन विभाग की टीम ने बड़की व छोटकी चांपी इलाके में लगभग 23 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया. नष्ट की गयी फसल का बाजार मूल्य 70 लाख रुपये से ऊपर बताया जा रहा है. वन विभाग नारकोटिक्स, लोकल पुलिस एसएसबी की टीम ने कई घंटे तक अभियान चलाकर लगभग साढ़े 18 एकड़ वन व साढ़े चार एकड़ अन्य भूमि पर लगायी गयी फसल को नष्ट किया.
बिहार विधान सभा में लगे हर हर महादेव का नारा
पांच राज्यों में हुए चुनाब में बीजेपी के बढ़त पर बिहार विधान सभा के अंदर हर हर महादेव के नारा लगा. वहीं, बाहर में होली खेली गई. बीजेपी के विधायक ने कहा कि अब UP में बुलडोजर चलेगा और कांग्रेस मुक्त देश होगा.
आरा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
बिहार के आरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. आरा में हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया के पास की है.
बिहार के गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप बम मिलने की सूचना
बिहार के गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर बम की सूचना मिली है. बम की सूचना मिलते ही प्रशासन के बीच हड़कंप मच गयी है. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी है.
गया जंगल में सीआरपीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़
गया जिले के नक्सल प्रभावित नागोवार व एकरूपैया जंगल में सीआरपीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.
भागलपुर विस्फोट में घायल आरोपित पीएमसीएच रेफर
भागलपुर काजीवलीचक विस्फोट मामले के अभियुक्त घायल नवीन मंडल को बेहतर इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है. इधर, भागलपुर पुलिस जीवित बचे कांड के इकलौते नामजद अभियुक्त मो आजाद को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
बम विस्फोट मामले की जांच शुरू
गोपालगंज के बथुआ बाजार में हुए बम विस्फोट मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र को हिरासत में लिया है. पुलिस विस्फोट मामले की जांच कर रही है.
गोपालगंज में मिला युवक का शव
गोपालगंज में पुलिस ने रतन सराय रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की मौत सड़क हादसे में होने की आशंका है. घटना के बाद रेल पुलिस पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
बिहार के औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस औरंगाबाद के नागा बिगहा इलाके में ने कार्रवाई की. इस दौरान उत्पाद विभाग के दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान शराब की 13 बोतलें बरामद हुई है.
पटना में जमीन कब्जे को लेकर की फायरिंग, इलाके में दहशत
पटना . राजीवनगर थाने के गांधी नगर रोड नंबर चार में बुधवार को दिनदहाड़े दोपहर दो बजे जमीन पर कब्जा करने को लेकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की. सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने करीब 12 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाया और जमीन पर लगे एक बोर्ड को भी उखाड़ दिया. इतना ही नहीं घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो गया. घटना के बाद दीघा थाने के बाटाचक निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह ने राजीव नगर थाना को लिखित शिकायत की है और दीघा के ही तीन लोगों को आरोपित बनाया है. राजीव नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.