लाइव अपडेट
ढोली रेलवे स्टेशन के क्लर्क को गोली मारी
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने ढोली रेलवे स्टेशन के क्लर्क को गोली मार दी. सकरा थाना के जहांगीरपुर में बाइक सवार अपराधी गोली मारकर फरार हुए.
ट्रैक्टर की ठोकर से मां और बेटी की मौत
मधुबनी- ट्रैक्टर की ठोकर से मां और बेटी की मौत. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल. नोखा थाना के चतुर्भुज पिपराही में NH पर हादसा
ट्रक ड्राइवर से मोबाइल छीनने की कोशिश
पटना सिटी- बाईपास थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से मोबाइल छीनने की कोशिश में दो युवक भीड़ के हत्थे चढ़ा, लोगों ने की जमकर पिटाई, एक युवक भागने में रहा कामयाब
21 मार्च तक छुट्टियां रद्द
शिवहर जिला प्रशासन ने होली और शब-ए-बरात को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की 21 मार्च तक रद्द की छुट्टियां
MLC चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की सूची जारी
MLC चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की सूची जारी दरभंगा से सुनील चौधरी, समस्तीपुर से तरुण कुमार पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार, गोपालगंज से राजीव कुमार सीवान से मनोज कुमार सिंह, सारण से धर्मेंद्र कुमार सिंह, कैमूर से संतोष सिंह, औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह खगड़िया से रजनीश कुमार, मधेपुरा से नूतन सिंह किशनगंज से डॉ दिलीप जायसवाल, कटिहार से अशोक अग्रवाल
बजट सत्र का कार्यक्रम बदला
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का कार्यक्रम बदला, 21 मार्च की कार्यवाही 26 मार्च को कराने का निर्णय, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
शराब माफिया सचिन पांडेय गिरफ्तार
यूपी के गोरखपुर से गिरफ्तार हुआ शराब माफिया सचिन पांडेय बिहार के कई इलाकों में करता था अवैध शराब की सप्लाई
अब जमीन का नक्शा अंचलों में फ्री में मिलेगा
बिहार के सभी 38 जिलों में हवाई फोटोग्राफी का कार्य संपन्न हो चुका है, अब जमीन का नक्शा अंचलों में फ्री में मिलेगा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने विधानसभा में दी जानकारी
4 अपराधी गिरफ्तार
जमुई- लूट की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार. देसी कट्टा, 20 जिंदा कारतूस, 7 मोबाइल बरामद. सिंकन्दरा थाना क्षेत्र के एसके सिंह कॉलेज में रेड.
भारी मात्रा में शराब बरामद
सोनपुर- नयागांव थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से भारी मात्रा में शराब किया बरामद, यूपी से पटना सप्लाई करने के दौरान कार्रवाई, वाहन चालक को पुलिस ने धर दबोचा
उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
मुखिया विजय साह को अपराधियों ने मारी गोली
मधुबनी- बिहारी पंचायत के मुखिया विजय साह को अपराधियों ने मारी गोली, गंभारी हालत में डीएमसीएच में भर्ती, मधवापुर इलाके में मारी गोली
सोनपुर में जेपी पुल से तीन युवक गंगा में गिरा
सोनपुर में जेपी पुल से तीन युवक गंगा में गिरा. हादसे में एक की मौत और 2 की हालत गंभीर
गोदाम में मिला नर कंकाल
जमालपुर रेल कारखाने के गोदाम में मिला नर कंकाल, FSL जांच के लिए भेजा गया पटना
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का पैर कटा
भागलपुर. मुस्लिम हाई स्कूल के नजदीक समपार पर गुरुवार को किशोर कुमार चौधरी नामक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उनका एक पैर कट गया. भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस समपार को पार कर रही थी. इसके ठीक पहले वह व्यक्ति लाइन क्रॉस कर रहा था. तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया. रेल पुलिस के अनुसार ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पटना में सिंचाई के दौरान दो भाई की दर्दनाक मौत
पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. सिंचाई के दौरान दो भाइयों की करंट लगने से मौत हो गयी है. यह घटना पटना स्थित बाढ़ के गोपालपुर की है. करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी है.
सौ करोड़ घपला मामले में सीबीआइ ने मांगा सभी संबंधित वाउचर
भागलपुर सृजन घोटाला. राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाले में पकड़े गये 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपये के अतिरिक्त गबन के मामले में सीबीआइ ने जिला कल्याण शाखा से सारे वाउचर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. विभाग द्वारा चेक के माध्यम से किये गये भुगतान को लेकर कार्यालय में उपलब्ध वाउचर के माध्यम से सीबीआइ इस मामले की जांच आगे बढ़ायेगी.
आशा कार्यकर्ताओं को स्थाई करने की मांग
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज दसवां दिन है. विधानसभा में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने ललित यादव पर तंज कसते हुए उन्हें विद्वान बताया. वहीं, माले सदस्यों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ताओं को स्थाई करने की मांग कर रहे है.
करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत
बाराचट्टी. करेंट की चपेट में आने से नैनसागर गांव के 48 साल के किसान रवींद्र सिंह की मौत हो गयी. वह खेत में मोटर चलाने गया था. इस दौरान जमीन पर गिरे बिजली तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी की मौत एक साल पहले हो गयी थी. उसके तीन में से दो संतान विकलांग हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो है.
छह एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट
गया. पुलिस, वन विभाग व एसएसबी की टीम ने छह एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया. इस संबंध में रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया की जयगीर, केवलिया, मनवाझोर, हरैया आदि इलाके में लगभग छह एकड़ भूमि जिसमें से चार एकड़ वन जबकि दो एकड़ अन्य भूमि पर लगी फसल को नष्ट किया. वहीं अब भी कई इलाकों में अफीम की फसल लहलहा रही है.
बेगूसराय में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
बेगूसराय में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना के बोचहा बहियार की है.
समस्तीपुर में फास्ट फूड विक्रेता की गोली मारकर हत्या
बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. समस्तीपुर में बाइक सवार अपराधियों ने फास्ट फूड विक्रेता को गोली मार कर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध कर रहे है. ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे है.
बिहटा. छापेमारी में सैकड़ों लीटर देसी शराब जब्त
बिहटा के नेऊरा ओपी पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब को लेकर थाना क्षेत्र के अदलीपुर मुसहरी सहित अन्य जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. मौके से पुलिस ने सैकड़ों लीटर देसी शराब को जब्त कर बनाने वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मुसहरी में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों लीटर देसी शराब को जब्त कर कारोबारियों को चिह्नित कर आगे की करवाई की जा रही है.
युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी
भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक के समीप घर बंद कर एक युवक ने कनपट्टी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान पकड़ी चौक निवासी विमल कुमार सिंह के रूप में की गयी है, जो हरबंस प्रसाद सिंह का पुत्र था. मृतक मूल रूप से शहर के थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं, लेकिन विगत कई वर्षों से आरा शहर में रह रहे हैं. युवक काफी डिप्रेशन में था, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया है.
गोली मारने का आरोपित पकड़ाया
गया. कोतवाली थाने की पुलिस ने गोली मारने के एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया.कोतवाली थानाध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र अकेला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुमन से पूछताछ की जा रही है. यह मामला जनवरी महीने में से जुड़ा है.
स्कूली छात्रा से दुष्कर्म मामले में 20 वर्ष की कैद और जुर्माना
पटना. पॉक्सो एक्ट के विशेष जज अवधेश कुमार की अदालत द्वारा 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त राजीव नगर निवासी दीपक कुमार को 20 वर्ष का कठोर कारावास व 15 हजार की अर्थदंड की सजा दी गयी है. विशेष कोर्ट ने पीड़ित छात्रा को बिहार सरकार द्वारा विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से छह लाख रुपये मुआवजे के रूप में भी देने का निर्देश दिया.
महिला थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज
गया. गुरारू इलाके में हुए एक महिला के साथ दुष्कर्म मामले में गुरुवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, घायल अवस्था में पीड़िता को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, वहां इलाज करने से डॉक्टरों इन्कार कर दिया. अस्पताल अधीक्षक की पहल पर पीड़िता का इलाज शुरू हुआ. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि गुरारू थाने में उनकी शिकायत नहीं सुनी गयी.
फरार दो आरोपितों की तलाश में छापेमारी
पटना. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के पास स्थित मोबाइल दुकान में मोबाइल कंपनी के प्रमोटर मंगलेश को गोली मारने के मामले में फरार दो आरोपितों की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी समेत अन्य इलाको में छापेमारी हुई है. बाजार समिति का सोनू और शिव कुमार मामले में फरार है. फिलहाल इस मामले में चितकोहरा अंबेदकर चौक के आलोक कुमार और उसकी पत्नी शोहरत जहां जेल में बंद है.
12 तक रिजल्ट कार्ड में करा सकते हैं संशोधन
पटना. बिहार बोर्ड ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी)-2019 में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डीइओ कार्यालय से प्राप्त करेंगे. रिजल्ट संबंधित जिले के जिला पदाधिकारियों को भेज दिया गया है. रिजल्ट कार्ड का वितरण डीइओ द्वारा किया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों ने अब तक रिजल्ट कार्ड प्राप्त नहीं किया है, वे एडमिट कार्ड की छायाप्रति और फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ डीइओ से इसे प्राप्त कर सकते हैं.
सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस देने का आदेश
पटना. राज्य सरकार ने सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस देने का आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने से संबंधित आवेदनों का निष्पादन नियमानुसार करें. गृह विभाग ने इससे संबंधित लिखित आदेश सभी जिलों के डीएम और एसएसपी या एसपी को दिया है.