16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सभी तरह के प्रतिबंध हटाये गये, सीएम नीतीश ने किया एलान

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बाढ़ व मोकामा थाने के थानाध्यक्ष बदले गये

पटना एसएसपी ने बाढ़ व मोकामा थाने के थानाध्यक्ष को बदल दिया है. बाढ़ थाने के थानाध्यक्ष संजीत कुमार को मोकामा का और मोकामा के थानाध्यक्ष राजनंदन को बाढ़ का थानाध्यक्ष बनाया गया है. विदित हो कि एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ने शुक्रवार को 173 एसआइ व एएसआइ को भी इधर से उधर कर दिया था.

बिहार में सभी तरह के प्रतिबंध हटाये गये

सीएम नीतीश कुमार ने एलान करते हुए कहा कि- ''कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी. जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है.''

जहानाबाद : माओवादियों से जुड़े नेटवर्क को खंगालने हुलासगंज पहुंची एनआइए की टीम

जहानाबाद. एनआइए की टीम ने शनिवार की अहले सुबह हुलासगंज थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग गांवों में माओवादियों से जुड़े ठिकानों पर अचानक छापेमारी अभियान चलाया. इसमें गुप्त सूचना के आधार पर नामित लोगों के घरों की तलाशी ली गयी.

ईशान किशन 15 करोड़ से अधिक में मुम्बई इंडियंस के साथ

बिहार के रहने वाले क्रिकेटर ईशान किशन मुम्बई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलेंगे. उन्हें 15 करोड़ 25 लाख रुपए में मुम्बई इंडियंस ने अपने खेमे में लिया. आईपीएल के महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशान का नाम शामिल हुआ है.

डॉ तनवीर हसन बिहार प्रदेश राजद के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी द्वारा ने पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन को बिहार प्रदेश राजद का राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया.

अरवल और नालंदा में भी एनआइए की छापेमारी

अरवल और नालंदा में भी एनआइए की छापेमारी हुई है. अरवल में परियारी पंचायत के मुखिया के घर में छापेमारी की जा रही है. मुखिया के पति नक्सली के बड़े नेता रह चुके हैं. वहीं नालंदा में नक्सली के घर से हथियार भी बरामद हुआ है.

वैशाली एक्सप्रेस में आग

सिवान में 12553 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गयी. समय रहने आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की अनहोनी की घटना टल गयी. करीब आधे घंटे तक ट्रेन को खड़ा रखना पड़ा. हादसा दारौंदा-चेनवा के बीच हुआ है.

5 जिलों में एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी

बिहार के 5 जिलों में एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है. औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल और गया में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की गयी.

रांची के लिए रवाना होंगे लालू यादव

राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची के लिए रवाना होंगे. उनके साथ तेज प्रताप यादव व मीसा भारती भी मौजूद रहेंगे. लालू यादव 15 फरवरी को चारा घोटाला के एक मामले में कोर्ट में पेश होंगे. राजद सुप्रीमो 13 फरवरी को रांची पहुंचेंगे.

राजद का सदस्यता अभियान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों पटना में हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब राजद ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. आरजेडी सुप्रीमो ने इसकी शुरुआत कराई है. लालू यादव अपने हर आयोजन को कुछ अलग अंदाज में शुरू कराते हैं और सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले भी राबड़ी आवास में मछली लाया गया. कहा जा रहा है कि मछली -भात खाकर लालू यादव ने इस अभियान को शुरू किया.

शराब पी कर हंगामा कर रहा आरोपित गिरफ्तार

पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस ने शराब पी कर हंगामा कर रहे दुजरा निवासी छोटू को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से शराब भी बरामद की गयी है. इधर, होम डिलिवरी करने वाला एक युवक अपनी बाइक को छोड़ कर भाग गया. उसकी बाइक से पुलिस ने 20 पीस टेट्रा पैक बरामद किया गया है.

तीन साल से एक ही थाने में रहे 173 एसआई व एएसआई का तबादला

पटना जिले में तीन साल से एक ही थाने में पदस्थापित 173 एसआई और एएसआई का तबादला कर दिया गया है. उन्हें दूसरे थानों में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, हाल में ही रेंज आईजी के स्तर पर पटना व नालंदा जिलों के 1600 कांस्टेबल को इधर-से-उधर किया गया था. इसके बाद एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पटना जिले के एसआई व एएसआई के संबंध में समीक्षा की, तो पाया कि 176 एसआई व एएसआई तीन साल से अधिक समय से एक ही थाने में पदस्थापित हैं. एसएसपी ने सभी का तबादला कर दिया.

नालंदा में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली 

नालंदा जिले के गोखुलपुर थाना क्षेत्र के भाता गांव में अपराधियों ने मॉर्निंग में निकले एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार भाथा गांव निवासी शेखर यादव मॉर्निंग वॉक में निकले थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बांका में बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल

बांका से बड़ी खबर सामने आ रही है. बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. यह घटना बांका जिले के सुईया-बेलहर मुख्य मार्ग की है जहां शनिवार सुबह एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में चालक समेत 7 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को भागलपुर रेफर किया गया.

लिफ्ट ठीक कर रहे गार्ड की गिरने से मौत

गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित आधारशिला कॉम्प्लेक्स में एक गार्ड की लिफ्ट रिपेयर करने के दौरान गिर कर मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गये और पुलिस भी पहुंच गयी. मृतक पप्पू सिंह सालिमपुर अहरा के गली नंबर 3 के रहने वाले थे और आधारशिला कॉम्प्लेक्स में 30 वर्षों से काम कर रहे थे. लोगों की मानें, तो वे लिफ्ट को रिपेयर कर रहे थे. इस दौरान दोपहर में गिर कर मौत हो गयी.

जहानाबाद, नावादा और औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी

नक्सलियों के खिलाफ जहानाबाद, गया, नावादा और औरंगाबाद में छापेमारी जारी है. NIA की टीम ने भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा और कुख्यात नक्सली कमांडर संदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सहदेव यादव के घर भी एनआईए की टीम पहुंची है.

टीपीएस कॉलेज के नाम पर जारी होगा डाक टिकट

पटना शहर स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के टीपीएस कॉलेज को अब लोग पूरे विश्व में जानेंगे और इससे जुड़ी यादों को सहेजेंगे भी. डाक विभाग कॉलेज के नाम से विशेष आवरण वाला डाक लिफाफा और डाक टिकट जारी करने जा रहा है. इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं. मार्च में कार्यक्रम करा कर लिफाफा और डाक टिकट लोगों के लिए समर्पित किया जायेगा.

शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का किया बहिष्कार

दानापुर. शाहपुर स्थित सियाराम सिंह उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने कॉपी मूल्यांकन की पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार करते हुए स्कूल में प्रदर्शन किया. कॉपी मूल्यांकन कर रहे शिक्षक आदित्य प्रकाश आदि ने बताया कि 30 से 40 नंबर के कॉपी जांच करने के लिए सिर्फ 12 रुपये ही पारिश्रमिक राशि दी जाती है. शिक्षकों ने बताया कि रहने के लिए 400 रुपये और 20 रुपये खाना खाने के लिए दिये जाते हैं. इतनी राशि से हमलोगों का गुजारा नहीं हो रहा है.

कुरथौल में ज्वेलर्स दुकान से चोरों ने उड़ाये 10 लाख के जेवर

फुलवारीशरीफ के परसा बाजार थाना के कुरथौल बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से गुरुवार की रात चोरों ने करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा ले गये. जैक लगाकर चोरों ने दीवार तोड़ शटर उखाड़ डाला और दुकान में घुस गये. बेखौफ चोरों ने ज्वेलरी दुकान के शोकेस खाली करने के साथ वहां रखी तिजोरी लेकर फरार हो गये. ज्वेलरी दुकानदार मनोज की पत्नी अंजली देवी ने परसा बाजार थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगायी है.

पालीगंज में बाइक शोरूम की छत उखाड़ 16 लाख नकद ले उड़े चोर

पालीगंज थाना क्षेत्र के महाबलीपुर बाजार स्थित हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के छत में लगे लोहे के करकट को उखाड़ कर चोरों ने गुरुवार की रात लाखों रुपये और सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित के अनुसार शोरूम की दुकानदारी समेत कुल मिलाकर 16 लाख 90 हजार रुपये रखा हुआ था. शुक्रवार की सुबह जब वे शो रूम पहुंचे तो देखा कि छत का करकट उखाड़ कर दुकान में रखे 16 लाख 90 हजार रुपये, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, इन्वर्टर, बैटरी व अन्य सामान गायब है.

24 डॉक्टरों का किया गया तबादला

पटना. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में पांच जिलों में नये सिविल सर्जनों सहित 24 डॉक्टरों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी है. विभाग ने मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा को प्रोन्नति देते हुए स्वास्थ्य विभाग में अपर निदेशक के पद पर पदस्थापित किया है. जिन जिलों में नये सिविल सर्जनों की तैनाती की गयी है उनमें डॉ संजय कुमार चौधरी को समस्तीपुर का सिविल सर्जन, डॉ शैलेंद्र कुमार झा को शिवहर का सिविल सर्जन, डॉ वीरेंद्र कुमार को मुजफ्फरपुर का सिविल सर्जन, डॉ रवींद्र कुमार को बांका का सिविल सर्जन और डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय को अरवल का सिविल सर्जन बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें