लाइव अपडेट
बक्सर में धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अश्वनी चौबे को घेरा
बक्सर में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे के वाहन को घेरा. किसानों का आक्रोश देखकर मंत्री जी वहां से फौरन चलते बने. सुरक्षा बलों ने मंत्री जी की कार को विशेष घेरा में बाहर निकाला.
राम चरितमानस पर टिप्पणी करने के मामले में SC के वकील ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत
धार्मिक किताब राम चरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील विनीत जिंदल ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. बता दें कि शिक्षा मंत्री के विवादित बयान को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज हो गयी है.
पटना में निर्माणाधीन अपार्टमेंट में हादसा, एक मजदूरों की मौत
पटना में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिट्टी धंसने के चलते हादसा हो गया. इस घटना में तीन मजदूर मिट्टी में दब गये. जिसमें से एक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर है.
नालंदा में पुल के नीचे फेंका मिला नवजात का शव
बिहार के नालंदा में एक बार फिर मां की ममता कलंकित हुई है. एक पुल के नीचे नवजात का शव फेका मिला. घटना नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र की है. पुलिस बच्चे को शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.
बिहटा में सड़क हादसा, एक की मौत
बिहटा थाना क्षेत्र के दरियापुर गाव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. घटना के बाद से लोगों ने आगजनी कर बिहटा-लईं मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.
नदी में गिरी अनियंत्रित कार, हादसे में दो युवकों की मौत
बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित कार पंडई नदी में गिर गई. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक नरकटियागंज के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
समाधान यात्रा: दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज दरभंगा पहुंच गयी है. सीएम नीतीश कुमार दरभंगा पहुंच कर योजनाओं का जायजा ले रहे हैं. वे भट्टपुरा स्थित महादलित बस्ती में निरीक्षण करेंगे. आज दरभंगा में तारामंडल का लोकार्पण भी होगा.
मुंगेर से पटना जू लाया गया भालू का बच्चा
संजय गांधी जैविक उद्यान में मुंगेर से रेस्क्यू किये गये भालू के दोनों बच्चों को बुधवार की दोपहर निदेशक सत्यजीत और बियर नर्सिंग टीम को हैंडओवर कर दिया गया है. ये दोनों बच्चे सिर्फ दो महीने के हैं. बिन मां के इन बच्चों की देख-रेख की जिम्मेदारी जू को दी गयी है.
बोर्ड परीक्षा के लिए नोडल अफसर तैनात
पटना. इंटर और मैट्रिक परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी 38 जिलों के लिए नोडल अफसर तैनात कर दिये हैं. इन सभी लोगों को 30 जनवरी को निर्धारित जिलों में जाना होगा. इनकी जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा में गोपनीयता बरकरार रहे. इस आशय के आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर दिये हैं. इन सभी नोडल पदाधिकारियों को परीक्षा कार्यक्रम पूरा होने तक उसी जिले में कैंप करना होगा.
कैमर अभ्यारण्य में 15 से होगी जानवरों की गणना
पटना. राज्य के कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य में पहली बार सभी जंगली जानवरों की गणना 15 जनवरी से शुरू होगी. इसे करीब चार महीने में मई 2023 तक पूरा होने की संभावना है. यह गणना भारतीय वन्यजीव संस्थान की सहयोग से राज्य सरकार करवा रही है. गणना के तहत अभ्यारण्य में रहने वाले जंगली जानवरों की संख्या निर्धारित की जायेगी. इसका मकसद कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य को बाघों के अनुकूल बनाना है. बहुत जल्द इसे राज्य का दूसरा टाइगर रिजर्व घोषित होने की संभावना है, इसकी प्रक्रिया चल रही है.
नवादा में अवैध खनन पर छापा मारने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला
बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. अवैध खनन पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की गयी है. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के कुंभियातरी गांव के पास की है.