19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर पुलिस को मिला ड्रोन कैमरा, छापेमारी में गंगा किनारे जमीन में गड़े मिले शराब

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

प्रेमिका के इंतजार में खेत में खड़े युवक ने दागी गोली

पतरघट (सहरसा): ओपी क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर बस्ती में शनिवार की देर रात प्रेम प्रसंग का विरोध किये जाने पर दबंगों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक पहाड़पुर बस्ती का निवासी 27 वर्षीय छोटू यादव है. घटना के तीन घंटे बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली. जिसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए मधेपुरा अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुंगेर में गंगा स्नान करने आयी किशोरी डूबी, मौत

मुंगेर के कष्टहरणी घाट में रविवार की दोपहर शेखपुरा जिले से अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने पहुंची एक 14 वर्षीय किशोरी की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. वह यहां अपनी दादी के श्राद्धकर्म के पहले दिन पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान करने आयी थी. सूचना पर पहुंची गोतखोर टीम द्वारा लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद बच्ची के शव को गंगा से बाहर निकाला गया. इधर बच्ची का शव बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मुंगेर में  प्रधानाध्यापक ने की शिक्षिका पत्नी की गला दबा कर हत्या

तारापुर थाना क्षेत्र के राजगुरु मुहल्ले में शनिवार की रात प्रधानाध्यापक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद खुद प्रधानाध्यापक ने न सिर्फ अपने दोनों पुत्रों को उसकी मां के हत्या के संबंध में जानकारी दी. बल्कि पुलिस को भी पत्नी की हत्या के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस मौके पर पहुंच कर हत्याराेपित पति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

बिहटा. पत्नी की शिकायत पर शराबी पति हुआ गिरफ्तार

बिहटा. रविवार को बिहटा पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर शराबी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार शराबी की पहचान थाना क्षेत्र के पाली हाॅल्ट गांव निवासी सुंदर लाल के रूप में हुई है. पाली हॉल्ट गांव निवासी सुंदर लाल की पत्नी मंजू देवी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसका पति शराब पीकर आये दिन घर पर गाली-गलौज एवं मारपीट करता है.

पटना में साधु के भेष में महिला के मुंह पर स्प्रे छिड़का

पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र अप्सरा होटल स्थित एक मकान में साधु के भेष में आये आरोपित ने महिला के मुंह पर स्प्रे छिड़क घर में रखे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले में पीड़िता पूजा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

5 सालों से बंद घर में निकला नरकंकाल

नालंदा में 5 सालों से बंद घर में निकला नरकंकाल. सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव की घटना.कंकाल को जब्‍त करते हुए जांच के लिए पटना भेजा गया.

भू-माफियाओं ने CRPF के रिटायर्ड सबइंस्पेक्टर पर किया हमला

मोतिहारी में भू-माफियाओं ने एक CRPF के रिटायर्ड सबइंस्पेक्टर के ऊपर हमला बोला है. जिसमे वे घायल भी हो गए हैं. मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव की घटना है.

लोरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा...

पटना में FIR मामले में लोरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. करीब 9-10 साल से यह प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिस घटना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है, वह 9 तारीख की बताई जा रही है, जबकि वह 10 तारीख को पटना पहुंचे हैं. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. विधायक विनय बिहारी ने बताया कि थोड़ी देर में लड़की खुद थाने पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराने वाली है. लड़की के बयान के बाद से सारा मामला सामने आ जाएगा.

गोपालगंज में कार और बाइक की टक्कर, महिला की मौत

गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. पति और बच्चा गंभी रूप से घायल है. घायल को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना कुचायकोट के माधोमठ गांव के NH- की है.

लापता युवती का नहर में मिला शव

बक्सर. लापता युवती का नहर से शव बरामद किया गया है. शव मिलने की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस में शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बतादें कि शनिवार की दोपहर से युवती घर से लापता थी. मृतक युवती नावानगर के भटौली गांव की रहने वाली थी.

लालू प्रसाद पहुंचे रांची, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंच गये है. राजद समर्थकों ने लालू प्रसाद का जोरदार स्वागत किया. बतादें कि चारा घोटाला आरसी-47 ए/ 96 मामले में सीबीआइ के विशेष जज एसके शशि की अदालत ने 15 फरवरी को फैसले की तिथि निर्धारित की है. इसी सिलसिले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद 13 फरवरी को रांची पहुंच गये है.

सड़क हादसे में महिला की मौत

हसपुरा बाजार के समीप एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अजय चौधरी अपनी पत्नी के साथ दाउदनगर के तरार गांव में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस जा रहे थे, इसी दौरान ममरेजपुर के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आकर बाइक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें अजय चौधरी की पत्नी अनिता देवी की मौत हो गयी. अजय चौधरी बुरी तरह घायल हो गये.

मनेर में अवैध बालू लोडिंग छह ट्रैक्टर बरामद

मनेर में शनिवार को जिला खनन विभाग और मनेर पुलिस ने अवैध बालू और ओवरलोडिंग के खिलाफ कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस और खनन विभाग ने अवैध व ओवरलोडिंग बालू लदे छह ट्रैक्टरों को पकड़ा. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मनेर के विभिन्न जगहों पर से छह ट्रैक्टरों को ओवर लोड अवैध बालू के साथ बालू पकड़ा गया है.

बोधगया में राजद का सदस्यता अभियान शुरू

बोधगया. स्थानीय बिरला धर्मशाला परिसर में शनिवार को राजद का सदस्यता अभियान शुरू हुआ. बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत व बीटीएमसी के पूर्व सचिव सह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ कालीचरण सिंह यादव ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की. राजद प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार सिंह बादल की अध्यक्षता में बैठक की गयी और इसमें युवाओं को राजद की सदस्यता दिलाने पर चर्चा की गयी.

चारा घोटाला : फैसला 15 को, आज रांची पहुंचेंगे लालू

चारा घोटाला आरसी-47 ए/ 96 मामले में सीबीआइ के विशेष जज एसके शशि की अदालत ने 15 फरवरी को फैसले की तिथि निर्धारित की है. इसी सिलसिले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद 13 फरवरी को रांची पहुंचेंगे. पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अंजल किशोर सिंह ने बताया कि उनके साथ पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी व पूर्व विधायक भोला यादव भी रांची पहुंचेंगे.

भतीजी की शादी में आयी महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

शनिवार की सुबह दानापुर स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित आरओबी पुल पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक महिला भोजपुर के भूपतपुर निवासी शंकर ठाकुर की 55 वर्षीय पत्नी लालपरी देवी थी. लालपरी देवी खगौल के नेउरा कॉलोनी क्वार्टर अपने भतीजी की शादी में शामिल होने आयी थी.

कल इंटर की परीक्षा होगी समाप्त

पटना. इंटर वार्षिक परीक्षा 2022, 14 फरवरी को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा के 11वें दिन सोमवार को प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, परसियन, पाली तथा बंगला विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

बाढ़ व मोकामा थानाध्यक्ष बदले गये

पटना एसएसपी ने बाढ़ व मोकामा थाने के थानाध्यक्ष को बदल दिया है. बाढ़ थाने के थानाध्यक्ष संजीत कुमार को मोकामा का और मोकामा के थानाध्यक्ष राजनंदन को बाढ़ का थानाध्यक्ष बनाया गया है. विदित हो कि एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ने शुक्रवार को 173 एसआइ व एएसआइ को भी इधर से उधर कर दिया था.

24 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट

बिहार-झारखंड सीमा पर भलुआ पंचायत के डांग, खैरा व फगुनिया आदि इलाकों में वन भूमि पर बड़े पैमाने पर लगायी गयी अफीम की फसल को नष्ट करने के लिए अभियान चलाया गया. पटना से आयी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के अलावा बीबीपेसरा स्थित सशस्त्र सीमा बल कैंप के जवान, वन विभाग व स्थानीय पुलिस की टीम ने लगभग 24 एकड़ की वन भूमि पर लगायी गयी अफीम की फसल को नष्ट किया. नष्ट फसल की अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

बाल केंद्र और किलकारी में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रयास से किलकारी बच्चों के लिए काम कर रही है. इसकी स्थापना पटना के अलावा विभिन्न जिलों और प्रमंडलों में की गयी है. कई बार बच्चे किलकारी तक नहीं पहुंच सकते हैं, ऐसे में उनके लिए किलकारी की ओर से बाल केंद्रों का निर्माण किया गया. अब स्कूल खुल चुके हैं तो अब ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गयी हैं. बता दें कि पटना में 9 सरकारी स्कूल, गया में 4, दरभंगा में 2, भागलपुर में 2, जमुई में एक, कैमूर में एक, मुजफ्फरपुर में एक और बेगूसराय में 1 सरकारी स्कूल में बाल केंद्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें