22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : द कश्मीर फाइल्स फिल्म बिहार में हुई टैक्स फ्री

Bihar Breaking News : बिहार की राजनीतिक घटनाएं और क्राइम की खबरों के साथ-साथ तमाम लेटेस्ट व बड़े अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

पुलिस की छापेमारी

पटना में शराब पार्टी पर पुलिस की छापेमारी पाटलिपुत्र में अपार्टमेंट से 10 लोग गिरफ्तार गिरफ्तार लोगों में टीचर और कारोबारी शामिल

दो घर जलकर राख

शिवहर- पीपराही थाना क्षेत्र के कुअमा गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से गांव में लगी थी आग, अगलगी में हजारों का नुकसान

शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई

शिवहर में शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई. सैंकड़ों लीटर शराब के साथ 15 लोग गिरफ्तार. एसपी अनंत कुमार के निर्देश पर चला अभियान.

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

अररिया- नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत. फारबिसगंज के किरकिचिया इलाके में हादसा

श्रेया कुमारी ने लड़कियों में किया टॉप

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 में कटिहार की श्रेया कुमारी ने लड़कियों में किया टॉप. आर्ट्स में मिला है दूसरा स्थान.

10 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

रंगेहाथ गिरफ्तार : निगरानी की टीम ने पूर्णियां में नाजिर को 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

रोड को जाम कर लोगों ने किया हंगामा

सीवान में नाबालिग से दुष्कर्म पर लोग हुए उग्र. दरौली रोड को जाम कर लोगों ने किया हंगामा. आरोपी को गिरफ्तार कर सजा देने की रखी मांग

चार अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

सहरसा- सीएसपी संचालक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार, दो देसी कट्टा, दो कारतूस, चार मोबाइल, एक मैगजीन, एक खोखा किया बरामद, 14 मार्च को रमेश चौधरी की हुई थी हत्या.

द कश्मीर फाइल्स फिल्म बिहार में टैक्स फ्री

द कश्मीर फाइल्स फिल्म बिहार में टैक्स फ्री कर दी गयी है. उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.

12वीं का रिजल्ट जारी, शिक्षामंत्री विजय चौधरी ने किया जारी

12वीं का रिजल्ट जारी, शिक्षामंत्री विजय चौधरी ने किया जारी, 79.51 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल

थोड़ी देर में शिक्षा मंत्री जारी करेंगे इंटरमीडियट रिजल्ट

थोड़ी देर में बिहार इंटरमीडियट परीक्षा का परिणाम. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे रिजल्ट

द कश्मीर फाइल्स फिल्म बिहार में हो सकती है टैक्स फ्री

द कश्मीर फाइल्स फिल्म बिहार में टैक्स फ्री हो सकती है. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने इसकी उम्मीद जतायी है. बुधवार को विधानसभा में यह मुद्दा सामने आया.

राबडी देवी का पुतला दहन करेगा जदयू

राबडी देवी द्वारा सदन में कल असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल करने के विरोध में आज 2 बजे कारगिल चौक पटना पर युवा जद यू प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के नेतृत्व में राबड़ी देवी का पुतला दहन करने की तैयारी में है.

जदयू नेता के पोते की हत्या

छपरा में अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक का नाम दीपक बताया जा रहा है. जो कि जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद बिकल का पोता है.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री से आकर सदन में सफाई देने और माफी मांगने की मांग कर रहे थे. राजद सहित सभी विरोधी दलों के नेता वेल में आकर हंगामा करते रहे.

चोरी की बाइक के साथ तीन लोगों को पुलिस ने उठाया

गोपालगंज. नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौनिया चौक के पास से मास्टर चाबी लेकर बाइक की चोरी करने हुए एक युवक को हिरासत में लिया गया. इसके बाद निशानदेही के आधार पर दो और युवकों को पुलिस ने उठाया है.

निगरानी की रेड, अब तक 60 लाख कैश बरामद

आय से अधिक संपत्ति मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता कृष्ण प्रसाद के यहां निगरानी की छापेमारी चल रही है. पटना में गोला रोड के पास रंजन पथ में मौजूद इंद्रा एन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 204 में रेड चल रही है. जानकारी के अनुसार, अब तक 60 लाख कैश बरामद हो चुका है.

डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप

बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल हॉस्पिटल एवं कॉलेज में डॉक्टर की लापरवाही से एक हड्डी पेशेंट मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाते हुए हंगामा किया है.

घरेलू विवाद होने पर महिला ने कीटनाशक दवा खाई

गोपालगंज. मदानापुर गांव में घरेलू विवाद होने पर महिला ने कीटनाशक दवा खा ली. इसके बाद महिला अचेत हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. बताया जाता है कि पति तीन साल से विदेश में काम करता है. वहीं मंगलवार की सुबह घरेलू आपसी विवाद होने पर घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली. वहीं महिला की तबीयत काफी बिगड़ने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की पहचान दानापुर गांव की उर्मिला देवी के रूप में की गयी.

पटना में निगरानी विभाग की छापेमारी

पटना में निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की है. कार्यपालक अभियंता हरि विष्णु के ठिकानों पर रेड मारा गया है. अभियंता सिवान में कार्यरत थे और आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा है.

यूपीएससी-2020 के टॉपर शुभम कुमार को बिहार कैडर मिला

यूपीएससी-2020 के टॉपर शुभम कुमार को आखिरकार बिहार कैडर मिल गया. बिहार कैडर मिलने से उनके परिजनों सहित कटिहार जिले के लोगों में खुशी है. सिविल सेवा परीक्षा में शुभम कुमार देशभर में टॉपर हुए थे.

कटिहार में संदिग्ध स्थिति में चार लोगों की मौत

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में संदिग्ध स्थिति में चार लोगों की मौत हो गयी. जहरीली शराब से मौत की चर्चा जोरों पर है जबकि प्रशासन अभी इसकी पुष्टि का इंतजार कर रहा है.

8853 नर्स और 110 स्त्री रोग विशेषज्ञों की होगी नियुक्ति

बिहार सरकार ने 110 महिला चिकित्सकों एवं 8853 नर्साें की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इसे पूरा किया जायेगा. डॉ संजीव कुमार सिंह के अल्पसूचित सवाल के जवाब में मंगलवार को मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में 110 स्त्री रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है.

आंगनबाड़ी सेविका की गोली मार कर हत्या

बख्तियारपुर में घात लगाये अपराधियों ने राघोपुर गांव निवासी इसरत परवीन (आंगनबाड़ी सेविका) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे के करीब की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका इसरत परवीन राघोपुर स्थित निवास से अब्बुमहमतपुर गांव स्थित मस्जिद के पास किसी से मिलने जा रही थी. इसी दौरान सकरी गली में घात लगाये बैठे अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला. और मौके से फरार हो गये. गोली लगते ही महिला वहीं ढेर हो गयी.

पटना के दो सेंटरों पर आज 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन 

पटना जिले में भी बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगेगी. पहले दिन जिले के सिर्फ दो सेंटर गर्दनीबाग अस्पताल और गुरुनानक भवन में बच्चों को यह वैक्सीन लगायी जायेगी. इस आयु वर्ग के बच्चों को नयी वैक्सीन कोर्बीवैक्स लगायी जायेगी.

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Inter Result) आज यानी 16 मार्च 2022, बुधवार को जारी कर दिया जाएगा. परीक्षार्थियों का इंतजार आज समाप्त होने जा रहा है. अपराह्न 3:00 बजे बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा जारी किया जाएगा. यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

नाराज युवती पटना लौटी, तो टेंपो चालक ने की बदमाशी

मधुबनी की एक युवती घरवालों से नाराज होकर पंजाब के जालंधर चली गयी थी, लेकिन वहां उसे लोगों ने समझाया और कुछ रुपये देने के साथ ही ट्रेन में बैठा कर वापस बिहार भेज दिया. युवती सोमवार की देर रात पटना जंक्शन पर पहुंची और मधुबनी का बस खोजने के लिए टेंपो की मदद से गांधी मैदान बांकीपुर के स्टैंड पहुंची. लेकिन टेंपो चालक ने अकेली युवती को देख बदमाशी की, तो उसने हो-हल्ला कर दिया. इस पर काफी संख्या में लोग जुट गये, तो टेंपो चालक वहां से निकल भागा. इसके बाद युवती की लोगों ने मदद की और उसे गांधी मैदान थाना ले गये. इसके बाद पुलिस की ओर से सुरक्षा दिलायी गयी. पुलिस ने उसके परिवार के संबंध में जानकारी ली और परिजनों को फोन कर उन्हें सारी जानकारी दी.

तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना

तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ होली के ठीक पहले दिल्ली रवाना हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को देर शाम पटना से रवाना हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें