19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव सहित 45 पर मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

पटना एम्स में कोरोना से कोई मौत नहीं

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में भर्ती कोरोना के कुल 20 मरीज ही अब आइसोलेशन वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं.कोरोना नोडल ऑफ़िसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक शनिवार को किसी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है. साथ ही कोई नया पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं हुआ है.

सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में अर्थशास्त्र के प्रश्नों ने किया परेशान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. दो पालियों में आयोजित सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, आपदा प्रबंधन से प्रश्न पूछे गये थे. छात्रों ने बताया कि अर्थशास्त्र से थोड़े कठिन प्रश्न पूछे गये थे.

मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने ट्रेन से कटकर कर ली खुदकुशी

फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन के पश्चिम शनिवार को 6ः30 बजे सुबह 45 वर्षीया एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुुशी कर ली. मृतका मानसिक रूप से बीमार थी और डिप्रेशन में चल रही थी. पटना जीआरपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान फुलवारी थाने के हारूण नगर सेक्टर वन निवासी मो खातिब की पत्नी जयसमीन उर्फ जस्सू के रूप में हुई है.

मधुबनी में फिर एक बार बड़ा रेल हादसा टला

मधुबनी में फिर एक बार बड़ा रेल हादसा टला है. एकबार फिर स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के साथ घटना घटी है. ट्रेन की रैक दो हिस्सों में बंट गयी. बंटा स्टेशन से जयनगर ले जाने के क्रम में ये हुआ.

नीतीश कुमार व प्रशांत किशोर की मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं. सीएम नीतीश की मुलाकात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से हुई है. जिसके बाद सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं तेज है. वहीं मुख्यमंत्री व प्रशांत किशोर दोनों ने इस मुलाकात को राजनीति से अलग और औपचारिक बताया. बता दें कि प्रशांत किशोर जदयू के हिस्सा थे और पार्टी छोड़ दिया है.

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा हुआ है. हाईवे पर कार पलटने से चार लोग जख्मी हो गये हैं. मोतीपुर थाना के पुरानी बाजार के पास यह हादसा हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

अररिया में बस में लगी आग

बिहार के अररिया में एक बड़ा हादसा टला. अररिया फारबिसगंज के बीच हाइवे पर अचानक एक बस में आग लग गयी. जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. बस में अचानक धुंआ भर गया जिससे अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचायी. इस दौरान किसी भी तरह का हादसे की संभावना को टाला गया.

मंत्री जनक राम को जमानत

बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम को जमानत मिल गयी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में अचार संहिता के उल्लंघन मामले में ये जमानत दी गयी है.

नवादा में आग में झुलसकर महिला की मौत

नवादा में महिला को आग लगाकर मारने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. शाहपुर ओपी क्षेत्र के महरथ गांव में एक महिला जल गयी. उसके परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए जलाकर हत्या की गयी है. बताया जा रहा है कि महिला के मायके वालों को यह सूचना दी गयी कि कुकर फटने के कारण उनकी बेटी झुलस गयी है. जबकि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

दरभंगा अग्निकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

दरभंगा में 10 फरवरी की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में एक घर को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. भूमाफियाओं ने घर में आग लगा दी थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं गर्भ में पल रहे एक बच्चे की भी मौत हुई थी. इस मामले के मुख्य आरोपित शिवकुमार झा को दरभंगा पुलिस ने मधुबनी पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को मधुबनी जिले के साहरघाट से गिरफ्तार कर लिया है.

अररिया में धू-धू कर जल गयी बस

बिहार के अररिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बस में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते धू-धू कर बस जली गयी. इस घटना में कोई हताहत की खबर नहीं है.

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क दुघर्टना में मौत

सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में हो गई है. दोनों छात्र सगे भाई है. बड़े भाई छोटे भाई को स्कूटी से परीक्षा दिलाने ले जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने सीधी टक्कर मार दी.

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 131 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. दूसरे दिन 131 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. पटना से 11, नालंदा से 14, गया से 1, नवादा से 13, सारण से 22, सुपौल से 17, मधेपुरा से 3, भागलपुर से 1, खगड़िया से 6, लखीसराय से 1, रोहतास से 2, मुजफ्फरपुर से 2, वैशाली से 7, सीवान से 9, गोपालगंज से 3, मधुबनी से 3, समस्तीपुर से 8, जमुई से 7, बेगूसराय से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. सुपौल व सारण में 02-02 तथा नालंदा, अरवल एवं नवादा में 1-1 को मिलाकर पांच जिलों में कुल सात फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये.

गया और नालंदा जिले से फायरिंग का वीडियो वायरल

गया जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पिता और पुत्र दोनों मिलकर लगातार हवा में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि यह नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह और उसके पुत्र सोनू के द्वारा फायरिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां गृह प्रवेश के दौरान हर्ष फायरिंग किया जा रहा है. आपको बता दें कि राजद नेता उदय सिंह और सोनू गया के मानपुर में नया घर बनाया है और यह वीडियो 11 फरवरी का गृह प्रवेश के दौरान हर्ष फायरिंग किया जा रहा है, जिसका वीडियो गया और नालंदा जिले में वायरल हो रहा है.

लिंक क्लिक किया तो खाते से निकासी

पटना. साइबर अपराधियों ने शास्त्रीनगर थाने के पश्चिमी पटेल नगर हनुमान पथ निवासी कमलेश कुमार को एक लिंक भेज कर 75 हजार रुपये की बैंक खाता से निकासी कर ली. कमलेश कुमार ने जैसे ही लिंक को क्लिक किया, वैसे ही उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया गया. इसके बाद खाता से 75 हजार रुपये निकाल लिये गये. पीड़ित ने थाने में शिकायत की.

डेढ़ लाख के गहने व 30 हजार नकद चोरी

पटना. गर्दनीबाग थाने के झुनझुनमहल के न्यू यारपुर इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वाले बिहारशरीफ सिविल कोर्ट के पेशकार धीरेंद्र कुमार सिन्हा के फ्लैट से चोरों ने डेढ़ लाख के गहने व 30 हजार नकद चुरा लिया. चोरी की जानकारी पड़ोसियों ने धीरेंद्र कुमार सिन्हा को दी. इसके बाद वे पटना लौटे और गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया. इधर, घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज की जांच की गयी तो पता चला कि दो चोरों की तस्वीर कैमरे में कैद हो चुकी है.

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में आग लग गयी है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कई डिब्बे धू-धू कर जल गये. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

नॉन इंटरलॉकिंग काम से पटना-बिलासपुर ट्रेन 27 को रहेगी रद्द

पटना. बिलासपुर मंडल के खरसिया-झराडीह-राबर्टसन रेलखंड पर प्री एनआइ व एन आइ काम होना है. इससे पटना-बिलासपुर-पटना ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. वहीं दो ट्रेनें पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 25 फरवरी को जबकि गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द रहेगी. राजेंद्रनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से 18 से 26 फरवरी तक 01.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

हाइकोर्ट जायेगा शिक्षा विभाग

शिक्षक नियोजन जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है. हाई व प्लस टू शिक्षकों के 32,700 पदों के लिए नियोजन प्रक्रिया को फिर शुरू कराने शिक्षा विभाग हाईकोर्ट जा रहा है. उसने विधि विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. हाईकोर्ट के एक हालिया आदेश की वजह से यह नियोजन प्रक्रिया रोकनी पड़ी है. शिक्षा विभाग हाईकोर्ट से अपील करने जा रहा कि चूंकि नियोजन प्रक्रिया अंतिम दौर में है व अधिकतर औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

नियुक्ति पत्र के लिए चरित्र प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं

पटना. प्राथमिक व मध्य स्कूलों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने और योगदान करने के लिए पुलिस की ओर से सत्यापित चरित्र प्रमाणपत्र की तत्काल कोई जरूरत नहीं है. 42 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को यह जानकारी प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने ट्वीट कर दी है. शिक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की तरफ तमाम समस्याएं और शंकाएं शिक्षा विभाग से पूछी जा रही थीं.

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी, रेड पड़ते ही हुए फरार

पटना. विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवर को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के दो ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में उनके देवघर स्थित आवास और राजगीर में उनके कार्यालय व आवास की एक साथ तलाशी ली गयी. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मौके से फरार हो गये. एसवीयू की टीम के बहुत खोजने पर भी वह कहीं नहीं मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें