Bihar Breaking News Live: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 7808 पदों पर बहाली की स्वीकृति

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 9:17 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

सरकार को बदनाम करने की हो रही कोशिश

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम के छपरा आने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मानवाधिकार आयोग की टीम भी एजेंडे के रूप में काम कर रही है. जहरीली शराब कांड को लेकर मानवाधिकार आयोग की टीम आज बिहार के छपरा पहुंची है. यदि मानवाधिकार आयोग की टीम बिहार आयी है तो मध्यप्रदेश गए थे क्या. एजेंडा पर यह लोग काम कर रहे हैं. सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चार महीने पहले ये लोग कहां थे? 

 सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत

सहरसा में भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई.  मंगलवार की दोपहर पिंकी देवी अपने दूधमुंहे बेटे के साथ ऑटो पर सवार होकर जेल में बंद अपने पति विनोद चौधरी से मुलाकात करने के लिए मंडलकारा का रही थी. इसी दौरान बरियाही पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही हाइवा ने ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी. इसमें दोनों की मौत हो गयी.

ट्रेन की चपेट में आने से दादी-पोते की दर्दनाक मौत

समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के नाजिरगंज स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दादी-पोते की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मृतका की पहचान शंकर साह के 55 वर्षीय पत्नी शांति देवी और गणेश साह के 5 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रुप में हुई. दोनों रिश्ते में दादी-पोता थे.

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 13 एजेंडों पर लगी मुहर

मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल 13 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है. डायल 112 के लिए 7808 पदों पर बहाली की स्वीकृति दी गयी है. वहीं औरंगाबाद के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सुमन को लगातार अनुपस्थित रहने पर सेवा से बर्खास्त किया गया है.  इसके अलावा पुलिस विभाग में पदों के सृजन को मिली मंजूरी. तारामंडल के लिए 2 करोड़ 40 लाख की मंजूरी. स्कूलों में बेंच- डेस्क के लिए 50 करोड़ की मंजूरी. विशेष सर्वेक्षण मानदेय नियमावली 2022 को मंजूरी.

शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़

हाजीपुर में किताबों के बीच शराब रख कर होम डिलीवरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस को हैरानी तब हुई जब पता चला कि पकड़ा गया युवक पटना के नामी IAS कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करता है.

मानवाधिकार आयोग की टीम पहुंच गई सारण

सारण जहरीली शराब कांड की जांच को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम बिहार के सारण जिले में पहुंची है. आयोग के सदस्य राजीव जैन की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम बिहार पहुंची है. पटना एयरपोर्ट पर उसने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और सारण के लिए निकल गई. सारण पहुंचकर यह टीम जांच में जुट गई है. टीम सारण के प्रभावित इलाके में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी लेगी और स्थानीय लोगों से भी बात करेगी.

कटिहार में बैंक लूटने का प्रयास

कटिहार में बैंक लूटने का प्रयास किया गया है. कटिहार के प्राणपुर में यह घटना हुई हैं. बैंक में हथौड़े के साथ घुसते समय ही गेट के शीशे तोड़कर युवक घुसा और कैशियर से शाखा प्रबंधक तक पर हथौड़ा चलाने की कोशिश की. फिर, निकासी काउंटर के शीशे पर हथौड़ा मारते हुए कैशियर से रुपए की मांग की. बैंक में मौजूद कर्मियों ने युवक के पास सिर्फ हथौड़ा देखा तो जुगत लगाकर उसे घेर लिया. पकड़ने के बाद पुलिस बुलाई गई. पुलिस ने उसे जमकर पीटा, हालांकि उसने अबतक कुछ बताया नहीं है.

पटना में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग

पटना में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग की खबर सामने आ रही है. इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

लोकसभा में गूंजा छपरा शराब कांड का मामला

बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 76 लोगों की मौत होने के बाद प्रदेश के साथ ही देश की सियासत भी गरमा गई है. इस मामले को बीजेपी सांसदों ने संसद के शीतकालीन सत्र में उठाया. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, चिराग पासवान और रविशंकर प्रसाद ने एक स्वर में नीतीश सरकार को घेरा तो वहीं जेडीयू सांसद ललन सिंह ने नीतीश सरकार का बचाव किया.

सीवान में मिड डे मील खाने से आधा दर्जन छात्राएं बीमार

बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीवान के दरौंदा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद करीब आधा दर्जन छात्राएं बीमार हो गई हैं. इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं सोमवार की शाम पकौड़ी और लायी खाया था. जिसके बाद सभी छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उन सभी का इलाज चल रहा है.

जमुई में नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा

बिहार में नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग चल रही है. जमुई में भी मतगणना जारी है. इस बीच यहां से पुलिस और प्रत्याशियों के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जमुई के केके एम कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों के साथ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रत्याशियों पर लाठी चार्ज भी किया है. इस घटना में कुछ प्रत्याशियों को चोटें भी आई हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए डीजीपी के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए डीजीपी आरएस भट्टी के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री आवास पर डीजीपी समेत सभी आलाधिकारियों की बैठक प्रदेश में कानून व्यवस्था और सारण शराबकांड मामले की समीक्षा की.

राजद का सुनवाई कार्यक्रम आज

पटना. राजद के सुनवाई कार्यक्रम में 20 दिसंबर मंगलवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव यादव और पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्गविभाग की मंत्री अनीता देवी राजद के प्रदेश कार्यालय में पहुंचेंगी. दोनों मंत्री राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं की समस्याओं से संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि मंत्री से मिलने वालों को कल 20 दिसंबर को ही राजद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच स्वयं उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

एनएचआरसी की टीम पहुंची, आज करेगी जांच

पटना. जहरीली शराब से मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम आज बिहार के मुख्य सचिव के साथ ही सारण और सीवान के डीएम, एसपी और सिविल सर्जन से घटना का ब्योरा लेगी. आयोग के सदस्य राजीव जैन के नेतृत्व में एक टीम पटना पहुंची है. यह टीम मंगलवार की सुबह 11 बजे सबसे पहले मुख्य सचिव के अलावा बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों से बातचीत करेगी. इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 12 बजे सारण जिले के डीएम, एसपी और सीएमओ से बात करेगी.

आज स्वास्थ्य विभाग की कार्यशाला ज्ञान भवन में

पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सौंपे गये मिशन 60 को लेकर मंगलवार यानि आज वृहद राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का समापन बेहतर करने वाले जिलों के सम्मान समारोह से होगा. कार्यशाला का पहला सत्र सुबह 10.30 बजे से ज्ञान भवन, गांधी मैदान में होगा, जबकि सम्मान समारोह का कार्यक्रम शाम छह बजे , श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उपस्थित रहेंगे.

धान गोदाम से भारी मात्रा में शराब बरामद

बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावां स्थित धान गोदाम में तस्करी के लिए रखा गया भारी मात्रा में शराब पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ एक कार भी बरामद किया गया है. बरामद शराब लगभग 800 कार्टून है. शराब की कीमत लाखों रुपये बताए जा रहे है.

हत्या के प्रयास मामले में फरार तीन वारंटी गिरफ्तार

पटना. हत्या के प्रयास मामले में फरार तीन वारंटी को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार वारंटियों में धन्नु राम, राजेश राम और विजय राम शामिल है. तीनों को महादेवपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों 2002 से हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे थे.

पटना जू में नये साल के लिए 25 से एडवांस बुकिंग

पटना जू में नये साल को लेकर 25 दिसंबर से एडवांस बुकिंग शुरू हो जायेगी. लोग बुकिंग जू के गेट नंबर एक और दो पर कर सकेंगे. नये साल के उपलक्ष्य में इस दिन व्यस्क और बच्चों की टिकट के दाम में अंतर होगा. सिर्फ एक दिन के लिए व्यस्क के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये रखा गया है. आम दिनों में व्यस्क को 30 और बच्चे के लिए 10 रुपये टिकट होते हैं. जू में कोई ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version