17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : आरा में ट्रैफिक प्रभारी मनीष कुमार पर बालू माफिया ने चलाई गोली

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

विधानसभा में लाया गया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

बिहार विधानसभा अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार का मामला. विधानसभा में लाया गया विशेषाधिकार हनन का नोटिस. BJP विधायक संजय सरावगी और ललन कुमार ने लाया प्रस्ताव. लखीसराय DSP रंजन कुमार और थाना प्रभारी के खिलाफ नोटिस. कल दोपहर 3 बजे विधानसभा के सचिव ने मुख्य सचिव और DGP को बैठक के लिए बुलाया.

FSL की टीम ने किया मधुबनी स्टेशन का दौरा

FSL की टीम ने किया मधुबनी स्टेशन का दौरा. रेलवे स्टेशन पर जली हुई बोगी का किया निरीक्षण. मामले को लेकर जांच में जुटी FSL की टीम. कल स्वतंत्रता सेनानी की एक बोगी में लगी थी आग. आगलगी से रेलवे को 5 करोड़ का हुआ नुकसान.

छात्र राजद के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

बेगूसराय. निंगा सामुदायिक भवन में छात्र राजद की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण पटेल ने कहा कि 11 जनवरी को मिर्जापुर चांद गांव में एक युवक सुमंत कुमार पासवान की हत्या कर दी गयी थी. एक महीने से ऊपर होने चला लेकिन इस मामले में अभी तक एक भी आरोपित को बेगूसराय प्रशासन गिरफ्तार नहीं कर सकी है. अगर जल्द इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग आंदोलन शुरू करेंगे.

आरा में ट्रैफिक प्रभारी मनीष कुमार पर बालू माफिया ने चलाई गोली

आरा में ट्रैफिक प्रभारी मनीष कुमार पर बालू माफिया ने गोली चलाई, गोलीबारी में ट्रैफिक प्रभारी बाल-बाल बच गये, लेकिन गोली उनकी गाड़ी के शीशे को भेदते हुए पार निकल गई, घटना आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा के फूंहा के पास की है.

मुजफ्फरपुर में सिलिंडर फटने से कई घरों में लगी आग

मुजफ्फरपुर में सिलिंडर फटने से कई घरों में आग लगने की सूचना है. अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जमीन विवाद को लेकर मारपीट 

जहानाबाद -मखदुमपुर थाना के इंद्रपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट. गांव में तनाव की स्थिति बरकरार.

युवा से संवाद कार्यक्रम आयोजित

खगड़िया- युवा से संवाद कार्यक्रम आयोजित. गृह विभाग के IG कार्यक्रम में शामिल. KN क्लब में आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम. IG ने युवाओं को बताए सफलता के कई मंत्र.

फरार आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय- शराब मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार. पुलिस ने घनश्याम पासवान को किया गिरफ्तार. नगर थाने की पुलिस ने मुंगेरी गंज में की कार्रवाई.

नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, चिता से उठाया शव

तुर्की ओपी के सकरी सरैया गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला शनिवार की रात सामने आया. हत्या कर शव जलाये जाने की सूचना पर ओपी प्रभारी रवि प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सकरी सरैया स्थित भूतही गाछी में विवाहिता के शव को चिता पर लिटाकर जला रहा था. पुलिस को देख दाह संस्कार में शामिल लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने पानी की मदद से अधजले शव को जब्त कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा.

चौकीदार को धक्का देकर थाने से भागा आरोपित

औरंगाबाद में शनिवार को रफीगंज थाना से कुछ समय पहले पकड़ा गया एक शातिर अभियुक्त चौकीदार को धक्का देकर थाने से भागने में सफल रहा. बड़ी बात यह है कि इस मामले को स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों ने दबाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन एसपी तक मैटर पहुंचते ही थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की घीघी बंध गयी. अंतत: प्राथमिकी की कार्रवाई भी की गयी.

विदेशी शराब बरामद

बेगूसराय- शराब माफियाओं के घर छापेमारी. घर से 8 कार्टन विदेशी शराब बरामद . सूचना मिलते ही मौके से धंधेबाज फरार. रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर की घटना.

जातिगत जनगणना पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, चाहे सरकार गिर जाती, हम करा लेते

बिहार में जातिगत जनगणना कराये जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि "अगर बिहार में मेरी सरकार होती तो अबतक जातिगत जनगणना करा लिये होते, चाहे सरकार गिर जाती तो गिर जाती"

समस्तीपुर में फिरौती नहीं देने पर जदयू कार्यकर्ता की हत्या

समस्तीपुर में फिरौती के लिए जदयू कार्यकर्ता का अपहरण कर निर्ममतापूर्वक हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मो. खलील आलम उर्फ रिज़वी (34) मुसरीघरारी थाने के हुडहिया रूपौली निवासी मो. अयूब का पुत्र था. उसका अधजला शव कल्याणपुर थाने के बासुदेवपुर ढाब स्थित एक पोल्ट्री फार्म से बरामद किया गया है. अपराधियों ने शव को पेट्रोल डाल कर जलाने के बाद उस पर नमक और यूरिया डाल दफना दिया था.

हथियार की तस्करी करने वाले दो शातिर स्मैक के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने गन्नीपुर आइटीआइ के पास एक घर में छापेमारी कर हथियार की तस्करी करने वाले दो शातिरों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों सहरसा जिले के रहने वाले हैं. आरोपितों में सहरसा जिले के बनगांव थाना के बरियाही निवासी संतोष कुमार व बनगांव निवासी सोनू झा शामिल हैं. तलाशी के दौरान संतोष के पास से 13 और सोनू झा के पास से 11 पुड़िया स्मैक जब्त किया गया है.

मानपुर में हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल

मानपुर. शनिवार की सुबह से हर्ष फायरिंग की कथित तौर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसकी जांच में थाने की पुलिस भी जुट गयी है. यह वायरल वीडियो पिछले 11 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एक नवनिर्मित मकान मालिक सह नेता के गृह प्रवेश के मौके पर की बतायी जा रही है.

बेगूसराय में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष

बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और चाकूबाजी शुरू हो गयी, जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये है.

बक्सर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 12 जख्मी

बक्सर NH 84 पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. बताया जा रहा है कि बस और स्कॉपियो में सीधी टक्कर हो गयी.

इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सहित दो पर केस

गया. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से कार लोन लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सहित दो लोगों पर कोतवाली थाने में गुरुवार को पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गया शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थित पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक नागेश्वर कुमार ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया है कि नयी गोदाम मुहल्ले के रहनेवाले अजय प्रकाश गुप्ता ने उनकी शाखा से 28 मार्च 2014 को कार खरीदने के लिए पांच लाख 70 हजार रुपये लोन लिया था. इन पर अप-टू-डेट बकाया आठ लाख 63 हजार 48 रुपये हैं.

बोधगया में धरने पर बैठे फुटपाथी दुकानदार

सड़क किनारे रहे फुटपाथी दुकानों को हटाने व दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराये जाने के विरोध में बोधगया के फुटपाथी दुकानदारों ने शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. अनिश्चितकालीन सत्याग्रह धरना के नाम के साथ दुकानदारों ने जयप्रकाश उद्यान के बाहर सड़क किनारे धरना दिया है. इसी जगह पर उनकी दुकानें थी. जिसे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रशासन ने हटा दिया है.

महिला कांस्टेबल ने दौड़ाया, तो शराब छोड़ तस्कर फरार

पटना . गांधी मैदान थाने के बैंक रोड में महिला कांस्टेबल माला कुमारी ने तस्करों को पकड़ने के लिए दौड़ाया, तो 12 शराब की बोतलों को छोड़ कर तस्कर फरार हो गये. तस्कर झोला में शराब की बोतलों को रख साइकिल से किसी को सप्लाइ करने जा रहे थे. इसके बाद महिला कांस्टेबल ने शराब की बोतलों को गांधी मैदान थाना पुलिस के हवाले कर दिया. कांस्टेबल माला कुमारी डायल 100 में पोस्टेड हैं.

मारपीट में जख्मी बुजुर्ग की मौत

चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव में तीन सप्ताह पहले हुए मारपीट में जख्मी बुजुर्ग इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक हरपुर गांव निवासी बबन सिंह (65) है. 31 जनवरी को मकान निर्माण में लगाये गए सेंट्रिग चोरी करने को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसमें मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया था.

खाना बनाने का ऑर्डर दिया और खाते से उड़ाये 75 हजार

पटना. साइबर बदमाशों ने राजीव नगर थाने के मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी व पेशे से हलवाई गणेशी यादव के खाता से 75 हजार की निकासी कर ली. गणेशी यादव का खाता राजीव नगर में ही एसबीआइ में हैं. इस संबंध में उनके बयान के आधार पर राजीव नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने संबंधित बैंक से संपर्क कर खाता से संबंधित डिटेल भी मांगी है. अपराधियों ने खाना बनाने का ऑर्डर दिया और खाते से 75 हजार रुपये की निकासी कर ली.

दो साइबर ठग धराये 35 एटीएम कार्ड व एक लाख कैश बरामद

पटना के पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 35 एटीएम कार्ड व एक लाख रुपये कैश भी बरामद किये गये हैं. पुलिस गिरफ्तार दोनों ठगों की निशानदेही पर नालंदा और नवादा में छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार दोनों एक ही गिरोह के लिए काम करते है. इनकी गिरफ्तारी के बाद कई और नाम उजागर हो सकते हैं. पुलिस इनकी तलाश में पिछले एक महीने में तीन बार नालंदा भी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें