लाइव अपडेट
सरकार का बड़ा एक्शन, एसडीपीओ मनोज के 5 वेतन वृद्धि और प्रमोशन पर रोक
बिहार सरकार ने कहलगांव के तत्कालीन एसडीपीओ मनोज कुमार सुधांशु के 5 वेतन वृद्धि और प्रमोशन पर लगाई पाबंदी, बैंक खाता से अवैध निकासी के मामले में की कार्रवाई.
बाइक सवार युवक की मौत
गोपालगंज- बैकुंठपुर थाना के दिघवा दुबौली बाजार के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत.
नाबालिग से दुराचार का आरोपी का दोषी करार, 7 साल की सजा
नाबालिग से दुराचार मामले में आरोपी को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई. मामला 15 मार्च 2016 का है. पटना के बाढ़ अनुमंडल में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुराचार हुआ था. इस मामले में पटना के पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को 7 साल की सजा सुनाई गयी है. आरोपी पर 16 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है.
मैथिली कवि अजित आजाद को मिला साहित्य पुरस्कार
मैथिली कवि और पत्रकार अजित आजाद को मैथिली भाषा के लिए इस वर्ष का साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. करीब दो दर्जन से अधिक किताबों की रचना कर चुके आजाद मैथिली रंगमंच के भी मजबूत हस्ताक्षर हैं. आजाद की कविता संग्रह पैन ड्राइव मे पृथ्वी को पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.
पीयूष गोयल ने मांगी माफी, कहा- अपमान करने का इरादा नहीं था
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को बिहार को लेकर जो बयान दिया था उसे वापस ले लिया है. मंत्री ने आज राज्यसभा में कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा बिहार या बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है. अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं.
पटना हाईकोर्ट में BPSC परीक्षार्थियों को झटका, याचिका खारिज
पटना हाईकोर्ट में BPSC परीक्षार्थियों को झटका. PT परीक्षा रिजल्ट को चुनौती याचिका खारिज. प्रश्नपत्र में विसंगति से संबंधित याचिका खारिज.
सहरसा में पूर्व मुखिया के घर गोलीबारी
सहरसा सदर थाना के शाहपुर गांव में पूर्व मुखिया के घर गोलीबारी. छह राउंड फायरिंग की सूचना. गोलीबारी के बाद परिजनों में दहशत.
राजद नेता ने लोजपा नेता के पुत्र को मारी गोली
औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद में राजद नेता ने लोजपा नेता के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल की पहचान संतोष साव उर्फ कारू साव के 20 वर्षीय पुत्र रितेश राज के रूप में की गई है.
पटना में हाई कोर्ट के सामने से दिनदहाड़े वकील को उठाया
बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक वकील को कुछ लोगों ने उठा लिया. घटना पटना हाई कोर्ट के चार नंबर गेट से करीब 25 मीटर की दूरी की है. लोगों और हाई कोर्ट के कुछ वकील इसे अपहरण बता रहे हैं. हालांकि पूरा मामला साफ नहीं हो सका है. प्रत्यक्षदर्शी और हाई कोर्ट की एक वकील ने चार नंबर गेट के आगे जगह को दिखाते हुए बताया कि इसी जगह से एक वकील का अपहरण हुआ है. हालांकि किस वकील का अपहरण हुआ है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
DGP आरएस भट्टी ने किया डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात
पटना. DGP आरएस भट्टी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. उन्होंने लालू आवास जाकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिले. DGP मुलाकात कर तेजस्वी यादव से चर्चा की.
NHRC की जांच टीम की कार्रवाई तेज
छपरा में NHRC की जांच टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है. 15 से अधिक परिवारों का बयान रिकॉर्ड किया है. इसके साथ ही इलाज की व्यवस्था, परिवार की आर्थिक स्थिति का भी जायजा लिया. NHRC की टीम आज शाम दिल्ली लौट जाएगी.
नवादा में शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
नवादा में शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां पर भारी मात्रा में महुआ जावा नष्ट किया गया. इसके साथ ही शराब बनाने वाले कई भट्ठियों को ध्वस्त किया. वहीं बेगूसराय में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 500 लीटर से अधिक महुआ शराब नष्ट किया है. वहीं पुलिस को देखते ही शराब माफिया फरार हो गये.
कोचिंग सेंटर में फायरिंग करने का आरोपित गिरफ्तार
पटना. फीस कम कराने के लिए मुसल्लहपुर स्थित खान जीएस रिसर्च सेंटर में 13 दिसंबर को फायरिंग करने के आरोपित सोनू पटेल को कदमकुआं थाने की पुलिस ने भिखना पहाड़ी से गिरफ्तार कर लिया. वह मुसल्लहपुर हाट के लोहार लेन का रहने वाला है. सोनू के खिलाफ में संस्थान के संचालक फैसल खान उर्फ खान सर ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पीयू फर्स्ट सेमेस्टर के लिए आज से भरें फॉर्म
पटना. पटना यूनिवर्सिटी ने एमए, एमएससी, एमकॉम फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2022-24) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. स्टूडेंट्स 22 दिसंबर से सात जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म आठ से 11 जनवरी तक भर सकते हैं.
पटना जू में 25 से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
पटना जू में एक जनवरी को लेकर 25 दिसंबर से एडवांस बुकिंग शुरू हो जायेगी. लोग एडवांस बुकिंग जू के गेट नंबर 1 और 2 पर करा सकेंगे. इसके अलावा इस दिन टिकट के लिए एक्सट्रा काउंटर भी खोले जायेंगे. जू में कोई भी ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जायेगी. एक जनवरी को आरएफआइडी कार्ड (पास) से भी लोग प्रवेश नहीं कर पायेंगे. एक जनवरी को विजिटर्ससिर्फ शाकाहारी खाना ला सकते हैं. पॉलिथिन व प्लास्टिक की बोतलों पर रोक है.
छह देसी बम व दो पिस्तौल के साथ पकड़ाया कुख्यात अपराधी गजनी
गया. कोतवाली व सिविल लाइंस थाने की पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात गजनी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बुधवार की देर रात यह जानकारी एसएसपी हरप्रीत कौर ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसएसपी ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कठोकर तालाब इलाके से कुख्यात गजनी को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से छह देसी बम, एक देसी लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा गोली, दो खोखा, सात गोली से लोडेड मैग्जीन, छह गोली से लोडेड मैग्जीन व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.