Bihar Breaking : अरवल के एसडीपीओ का एक माह का वेतन रोकने का विशेष कोर्ट का आदेश
Bihar Breaking News: बिहार की ताजा और ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com
मुख्य बातें
Bihar Breaking News: बिहार की ताजा और ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com
लाइव अपडेट
वैशाली पुलिस ने 12 किलो गांजा किया जब्त
वैशाली पुलिस ने 12 किलो गांजा, लोडेड पिस्टल और गोली के साथ 65 हजार रुपये जब्त किया. 4 आरोपी गिरफ्तार हुए, औरंगाबाद, रोहतास और वैशाली में सक्रिय कोढ़ा गैंग के हैं सभी सदस्य.
तीन लाख रुपए की लूट
मधुबनी- बैंक ग्राहक से तीन लाख रुपए की लूट. बासोपट्टी थाना क्षेत्र में उन गांव रोड पर लूटपाट.
अरवल के एसडीपीओ का एक माह का वेतन रोकने का विशेष कोर्ट का आदेश
पटना .निगरानी के विशेष जज मनीष द्विवेदी की अदालत द्वारा अरवल के एसडीपीओ के एक माह के वेतन को तत्काल रोक लगाने का आदेश अरवल के एसपी को दिया गया है. न्यायालय में लंबित अग्रिम जमानत याचिका आवेदन अर थाना के कांड संख्या 315/2021 से संबंधित है. जिसमें कोर्ट ने 25 अक्तूबर 2021 को केस डायरी की मांग की थी. उक्त मामले का अनुसंधानकर्ता अरवल एसडीपीओ द्वारा किया जा रहा है. इस मामले में केस डायरी नहीं भेजे जाने के बाद दो दिसंबर 2021 को कोर्ट द्वारा स्मार पत्र भी जारी किया गया. इसके साथ ही कारण बताओ नोटिस भी कोर्ट ने जारी किया. लेकिन फिर भी केस डायरी कोर्ट में नहीं भेजी गयी. इसके बाद कोर्ट ने एसडीपीओ के एक माह का वेतन रोकने संबंधी आदेश जारी कर दिया.
स्वर्ण आभूषण सहित लाखों की चोरी
मधुबनी में एक ही रात 4 घरों में स्वर्ण आभूषण सहित लाखों की चोरी, हरलाखी थाना क्षेत्र के महादेव पट्टी में चोरी की वारदात.
शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार
मधुबनी पुलिस ने शराब के साथ चार कारोबारी को किया गिरफ्तार, पंडोल थाना क्षेत्र में कार्रवाई
बाइक से गिरी महिला की मौत
मधुबनी- लौकहा इलाके में लूट के दौरान बाइक से गिरी महिला की मौत, लुटेरों ने बाइक सवार महिला से छीना था रुपए से भरा बैग, डीएमसीएच में चल रहा था उपचार
27 फरवरी को होनेवाली सिपाही भर्ती परीक्षा स्थगित
भभुआ नगर. आगामी 27 फरवरी को मद्य निषेध विभाग द्वारा आयोजित होनेवाली सिपाही भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए शहर में 14 केंद्र बनाये गये थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने कहा कि आगामी 27 फरवरी को आयोजित होनेवाली मद्य निषेध विभाग की सिपाही भर्ती परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा जिले के 14 केंद्रों पर आयोजित थी. इसमें लगभग 5818 अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेना था.
परिवहन मंत्री शीला मंडल की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल
शेखपुरा में एक बेकाबू ट्रक ने परिवहन मंत्री शीला मंडल की एस्कॉर्ट गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से जहां एस्कॉर्ट गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं गाड़ी पर सवार BMS के 5 जवान घायल हो गये. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.
बालू घाटों पर की छापेमारी
मधुबनी सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने बालू घाटों पर की छापेमारी, अवैध खनन करने पर कई वाहन जब्त, पंडाल प्रखंड के संकोर्थ गांव के बाहर कमला नदी घाट पर छापेमारी
पटना में बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक
पटना में बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के साथ की बैठक. सदन को चलाने में सहयोग करने का किया आग्रह. सभी सदस्यों से शत प्रतिशत हिस्सा लेने का आग्रह.
RJD ने MLC के उम्मीदवार का किया एलान
पटना- आरजेडी ने पूर्णिया से एमएलसी चुनाव में पूर्व विधायक अब्दुश सुभान को बनाया उम्मीदवार वायसी से पूर्व विधायक अब्दुश सुभान ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात
एसएचओ को लगाई फटकार
खगड़िया एसपी अमितेश कुमार ने महिला थाना का औचक निरीक्षण किया, कांडों के निष्पादन में देरी होने पर एसएचओ को लगाई फटकार और जवाब तलब किया.
आग का कहर, 8 से ज्यादा घर जलकर राख
बेगूसराय- बछवारा थाना के चमथा में आग का कहर, 8 से ज्यादा घर जलकर राख, डीएम ने रेड क्रॉस की टीम को राहत सामग्री के साथ गांव में भेजा.
महिलाओं को 5 लाख तक का अनुदान
नीतीश कुमार ने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को 5 लाख तक का अनुदान मिलेगा, फिर टैक्स फ्री पूंजीगत मदद दी जाएगी, ये योजना हर वर्ग के लिए है.
बार बाला के साथ नाचते थानेदार सस्पेंड
सहरसा में सदर थाना के थानेदार जय शंकर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है. थानेदार का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो बार डांसर के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. सामने शराब की बोतल रखी हुई है.
शराब बेचकर चलाती थी घर, अब बनी जीविका दीदी
समाज सुधार अभियान के तहत भागलपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के सामने मंच पर जीविका दीदी समरी देवी ने बताया कि किस तरह शराब बेचकर वह अपने घर को चलाती थी लेकिन शराबबंदी के बाद जीविका से जुड़कर उनका फायदा हुआ.
भागलपुर पहुंचे सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत भागलपुर पहुंच चुके हैं. सीएम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सीएम भागलपुर और बांका की जीविका दीदियों को संबोधित करेंगे.
बजट सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक
बिहार में बजट सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक होगी. बजट सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के नेता बैठक करेंगे.
25 फरवरी को मुजफ्फरपुर बंद का एलान
मुजफ्फरपुर. शहर के विभिन्न ट्रेडों के व्यवसायी 25 फरवरी को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे और मुजफ्फरपुर बंद को सफल बनायेंगे. यह निर्णय सोमवार को व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या के बाद व्यवसायी समन्वय समिति ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित बैठक में लिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 22 से 24 फरवरी तक व्यवसायी काला बिल्ला लगायेंगे और अपने प्रतिष्ठानों पर काला झंडा लगा कर काला दिवस मनायेंगे.
हत्या मामले में 28 वर्ष के बाद आजीवन कारावास
मुजफ्फरपुर. हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे-10 रविशंकर ने दोषी पाते हुए मोतीपुर थाना क्षेत्र के साढा डंबर निवासी भारत भूषण को आजीवन कारावास व 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. इस मामले में चार आरोपित ट्रायल फेस कर रहे थे. ट्रायल के दौरान ही आरोपित सुरेंद्र नाथ मिश्रा, शशिभूषण नाथ मिश्रा एवं वीरेंद्र मिश्रा की मृत्यु हो गयी थी.
एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना
पटना :दीघा थाने के अखाड़ा रोड यदुवंशी नगर में एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने करीब पांच लाख के गहने व 1.60 लाख नकद गायब कर दिये. तीनों ही घर के मालिक दीघा के नकटा दियारा इलाके में आयोजित तिलक समारोह में पूरे परिवार के साथ भाग लेने के लिए गये हुए थे. इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया.
दफ्तर से लौट रहे अकाउंटेंट को कट्टा दिखाकर छीन ली बाइक
पटना के गांधी मैदान थाने के एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर पर सोमवार की रात बदमाशों ने एक निजी कंपनी के एकाउंटेंट दीपक कुमार सिंह पर फायरिंग की और बाइक व मोबाइल फोन लूट कर भाग गये. इस दौरान बदमाशों व दीपक के बीच में हाथापाई भी हुई. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गये.
रेलवे ट्रैक पर मिला नर्तकी का शव
गोपालगंज के मांझा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक नर्तकी का शव बरामद हुआ है. शव के पास शराब की बोतल और गमछा भी पाया गया है. ऐसी आशंका जातयी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है.
सात आइपीएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी
बिहार सरकार ने सात आइपीएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें दो आइपीएस का तबादला हुआ है, जबकि पांच को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर नगरी बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र के समीप मोटरसाइकिल के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.चरपोखरी थाना क्षेत्र की ये घटना है. सोमवार की रात को ये हादसा हुआ है.
समाज सुधार यात्रा पर आज नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर समाज सुधार यात्रा पर आज निकलेंगे. सीएम आज भागलपुर में रहेंगे. भागलपुर और बांका की जीविका दीदियों के कार्यक्रम को सीएम संबोधित करेंगे.