17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में नक्सलियों का टॉवर और किसान भवन पर हमला

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजधानी पटना में शराबबंदी मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. आज की ताजा खबरों से अपडेट रहें prabhatkhabar.com के साथ

औरंगाबाद में नक्सलियों का टॉवर और किसान भवन पर हमला

औरंगाबाद. जिले में नक्सलियों का एक बार फिर हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार जिले के मदनपुर थाने के जुड़ाही में नक्सलियों ने विस्फोट पर टॉवर को उड़ा दिया है. साथ ही किसान भवन को भी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.

कैदी की हत्या

इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. जहां फुलवारीशरीफ जेल में एक कैदी की हत्या कर दी गई है. इस हत्या के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. स्थानीय जेलर के साथ ही कई अधिकारी मौके पर पहुचें हैं.

लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों को कोर्ट ने दी राहत

चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों को पटना हाइकोर्ट से राहत मिली है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीस के अतिरिक्त विकास मद में और पुस्तकालय मद में छात्रों से मोटी रकम की मांग की थी. छात्रों ने अतिरिक्त राशि की वसूली पर हाइकोर्ट से गुहार लगायी थी. हाइकोर्ट ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के आदेश को रद्द कर दिया है.

पटना के लिए रवाना हुए लालू यादव

लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गये हैं. मंगलवार को राजद सुप्रीमो सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे.

बिहार में कोरोना के मामले

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जो आंकड़ा जारी किया है उसके तहत राज्य में कुल 39 सक्रिय मरीज अभी हैं. रविवार के आंकड़े 24 घंटे के अंदर हुए कुल 1,70,065 सैम्पल की जांच के आधार पर जारी की गई जिसमें 3 नये मामले सामने आये.

सासाराम: दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

सासाराम में स्कॉर्पियो पलटने के बाद अब एक और सड़क हादसा सामने आया है. दावथ थाना क्षेत्र के कोआथ में दो बाइक की आपस में टक्कर हो जाने से 2 युवकों की मौत हो गयी है. 4 लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी पॉजिटिव

बिहार में कोरोना के मामले पहले की तुलना में बढ़े हैं. पटना में चार दिनों में कुल 13 नये मरीज सामने आये हैं. रविवार को दो मरीज पाए गए. इसमें एक महिला ने वैक्सीन का दोनो डोज ले लिया था. जांच में महिला पॉजिटिव पाई गईं.

शराब पीते धराये तो राजद से आउट

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि अगर आरजेडी का कोई नेता शराब पीते पकड़ा जाता है तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जगदानंद सिंह ने शराबबंदी पर सरकार का साथ दिया है.

दुल्हन के कमरे में घुसे पुलिसकर्मी, ली तलाशी

पटना में रविवार को भी शराब मामले को लेकर होटलों में रेड का सिलसिला जारी रहा. लेकिन इस बार पुलिस ने तमाम हदों को पार कर दिया. पुलिस रामकृष्णनगर के बोधि विहार होटल में छापेमारी के लिए घुसी. इस होटल में शादी के लिए बुकिंग की गई थी. लड़की पक्ष के लोग यहां ठहरे हुए थे. पुलिस ने कमरों की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी लेने के दौरान पुलिसकर्मी के पांव दुल्हन के कमरे की तरफ भी बढ़ गये. बिना किसी महिला पुलिस को लिये दारोगा दुल्हन के कमरे में घुस गये और तलाशी लेने लगे.

शराबबंदी: पटना में लगातार चौथे दिन छापेमारी

पटना पुलिस लगातार चाैथे दिन शराब मामले में छापेमारी कर रही है. दीघा के रामजीचक में पुलिस ने छापेमारी की है. जहां से भारी मात्रा में शराब के साथ कुछ लोगों को पकड़ा गया है.

पूर्वी चंपारण: तीन जगह पर एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना

पूर्वी चंपारण जिले में तीन जगहों पर चोरों के निशाने पर एटीएम रहा. कोटवा में स्टेट बैंक का एटीएम ही लुटेरे अपने साथ गाड़ी में लेकर फरार हो गए. वहीं पहाड़पुर में पीएनबी का एटीएम चोरों के निशाने पर था लेकिन एटीएम काटने में चोर यहां असफल रहे. तुरकौलिया में बैरिया बाजार स्थित इंडिया नम्बर वन एटीएम को भी चोरो ने निशाना बनाया.

पटना में छापेमारी

पटना में शराब मामले को लेकर छापेमारी आज चौथे दिन भी जारी है.करपुरीग्राम में आज पुलिस का छापा पड़ा है. जहां से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किये जाने की सूचना है.

चिराग करेंगे बड़ा ऐलान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वो गठबंधन के तहत ही बिहार में आगे की राजनीति करेंगे. वहीं इस बीच सुत्रों के हवाले से खबर सामने आयी है कि चिराग जल्द ही बड़ा ऐलान करने वाले हैं.

लालू यादव आज आएंगे बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज सोमवार को पटना आएंगे. कल मंगलवार को कोर्ट में उन्हें पेश होना है.

सासाराम: सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत

सासाराम में सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है. सड़क किनारे गड्ढे में स्कॉर्पियो के पलटने से दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि तीन महिलाएं घटना में जख्मी है.

मोतिहारी के कोटवा में एटीएम चोरी

मोतिहारी के कोटवा में चोरों ने एटीएम उखाड़ लिया और साथ लेकर भाग गये. मशीन में कितना कैश था, इसका खुलासा बांकी है.

मोतिहारी में चोर उखाड़ ले गये ATM

मोतिहारी के कोटवा बाजार स्थित स्टेट बैंक के मुख्य गेट से चोर एटीएम उखाड़कर ले गये. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

सारण में पलटी कार, 4 की मौत

बनियापुर(सारण) में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.अनियंत्रित आल्टो कार पलटने से ये हादसा हुआ है.बनियापुर थाना क्षेत्र के करही चंवर स्थित डोमावीर बाबा के समीप हादसा हुआ है.

पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

पटना एयरपोर्ट पर रविवार शाम बड़ा हादसा टल गया. हार्ड लैंडिंग के कारण रविवार को स्पाइसजेट की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट SG767 में तकनीकी खराबी आ गयी.लैंडिंग के समय धुंध की वजह से पायलट को रनवे पर जहां विमान उतरना चाहिए था, उससे थोड़ा आगे उतरा. चूंकि पटना का रनवे छोटा है, जहां विमान दौड़ाने की अधिक गुंजाइश नहीं है और सामान्य लैंडिंग में भी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ता है.

सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत

मुंगेर व भागलपुर की सीमा के पास कमराय चौक के समीप टैंपू एवं इको स्पोर्ट कार की जोरदार टक्कर हुई है.मुंगेर जिला बल पुलिस के जवान संग्रामपुर थाना में तैनात अमित कुमार तिवारी की मौके पर मौत हो गयी. मृतक जवान गोसाईंपुर, थाना साहपुर,जिला भोजपुर आरा जिला के निवासी हैं. शादी समारोह से लौटने के क्रम में वो सड़क हादसे का शिकार हो गये.

पटना लौटेंगे लालू यादव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली से पटना लौटेंगे. कल यानी 23 नवंबर को कोर्ट में उनकी पेशी होगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें