भ्रष्टाचार के आरोपी मिथिला विवि के कुलपति को बेस्ट वीसी का सम्मान देने के आरोपों के बीच राज्यपाल फागू चौहान को दिल्ली बुलाया गया है. आज ही राजभवन का करीबी कहनेवाले एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी बिल पास करने का दबाव बनाने की शिकायत भी एक कुलपति ने मुख्यमंत्री से की थी. ऐसे में अचानक राज्यपाल को दिल्ली तलब किये जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जाता है कि शाम में पीएमओ ने उन्हें तलब किया है. दिल्ली में उनकी शिक्षामंत्री धर्मेद्र प्रधान से मुलाकात होगी.
पटना हाईकोर्ट ने बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा पर सख्त रुख अपना लिया है. कोर्ट ने अधीनस्थ सेवा भर्ती आयोग से रिकॉर्ड तलब किया है. शारीरिक दक्षता जांच में गड़बड़ी के मामले में सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया गया है. एडमिट कार्ड को अचानक रद्द करने पर चुनौती देते हुए रिट याचिका दायर की गयी थी. हाईकोर्ट ने सारे रिकॉर्ड मांगे हैं. 4 सप्ताह बाद मामले की अगली सुनवाई होगी
सहरसा के मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन अधीक्षक मोहम्मद अशरफ जमाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
हाजीपुर सदर थाना के महुआ मोड़ से अगवा बच्चा बरामद कर लिया गया है. वैशाली एसपी ने खुद सोनपुर से बच्चे को खोज निकाला. इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 22 एजेंडों पर लगी मुहर. पेंशन भोगियों को जुलाई से महंगाई भत्ता लाभ देने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है. साथ ही 750 एंबुलेंस खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. पेट्रोल और डीजल में वैट की कटौती को मंजूरी दे दी गयी. पेट्रोल पर वैट की दर घटाकर 23.58 फीसदी और डीजल पर वैट की दर घटाकर 16.37 फीसदी हुई.
कटिहार के अमदाबाद में भूमि विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, गोलीबारी में चार लोग जख्मी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी.
शेखपुरा के बरबीघा के भाटिया मोड़ के पास सड़क हादसा. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत. घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
पटना. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने शराबबंदी कानून वापस लेने की मांग की है. श्री ठाकुर ने कहा है कि बिहार में रखवाला ही शराब बेचबा रहा है, इसलिए कृषि कानूनों की तरह शराबबंदी कानून भी वापस लेनी चाहिए.
मुजफ्फरपुर के बरुराज थाने के ससना गांव में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि खेलने के दौरान बच्चा पोखर में गिर गया था.
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही शहर में 27 नये मामले सामने आये हैं. नये आंकड़े के प्रकाश में आने के बाद जिले का स्वस्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
बांका. बांका में एक जमीन को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में भाई ने भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपित भाई फरार बताया जा रहा है.
विजिलेंस ने मंगलवार को रिश्वत लेते समस्तीपुर में सीओ और एसएचओ को गिरफ्तार किया गया है. वारिसनगर के सीओ संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मथुरापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
बिहार में ट्रीटमेंट सुपरवाइजर नियुक्ति पर लगी रोक, पटना हाइकोर्ट ने हेल्थ सोसाइटी को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. रिट याचिका में सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स शामिल करने की मांग की गयी है.
झंझारपुर सिविल कोर्ट के एडीजे अविनाश कुमार के साथ मारपीट के विरोध में मंगलवार को पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया.
पटना. सीडीपीओ ज्योति करोड़ों की संपत्ति की मालिक निकली. सुबह से हो रही संपत्ति की जांच में अब तक ज्योति की संपत्ति आय के स्रोत से कई गुना ज्यादा है. ज्योति पिछले 10 साल से नौकरी कर रही है, उसके पति पेशे से वकील हैं. कोई अन्य आय के स्रोत नहीं है. इसके बावजूद ज्योति के पास पटना में करोड़ों का फ्लैट है. चार लाख नकद है. कई और संपत्तियों की जांच चल रही है.
जदयू के पूर्व सांसद पवन वर्मा और कांग्रेस के कीर्ति झा आजाद ममता दीदी की पार्टी टीएमसी से जुड़ेंगे. सीएम ममता बनर्जी दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगी.
चारा घोटाला मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होनी है. अदालत ने अभी इसपर कुछ नहीं कहा है कि उस सुनवाई में लालू यादव को सशरीर पेश होना है या नहीं. इस स्थिति में लालू यादव के वकील पेश रह सकते हैं.
मुखिया उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला और ड्राइवर की हत्या के विरोध में रसूलपुर-चैनपुर रोड को लोगों ने जाम कर दिया है.
छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रसूलपुर थाना अंतर्गत पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के दौरान मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई. इस गोलीबारी में मुखिया प्रत्याशी के चालक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं मुखिया प्रत्याशी के भैसुर के सीने में गोली लगी है. जिन्हें गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. गोली उनके बाएं तरफ सीने में लगी है. हालांकि इस दौरान मुखिया प्रत्याशी रीता देवी अपने वाहन में मौजूद नहीं थी.
बक्सर में शराबबंदी को लेकर छापेमारी की गई है. पुलिस ने 29 होटलों में छापेमारी की है. शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. वहीं 12 बाराती भी नशे में पकड़े गए हैं.
छपरा में अपराधियों ने मुखिया उम्मीदवार की प्रचार गाड़ी पर हमला किया है. बदमाशों ने रीता देवी की गाड़ी पर हमला किया है. जिसमें ड्राइवर की मौत गोली लगने से हो गयी. गाड़ी में बैठे मुखिया उम्मीदवार के देवर जख्मी हैं.
टूर्नामेंट के दौरान पारदर्शिता का स्तर ऊंचा रखने के लिए बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को बिहार भेजा है.
मधुबनी के झंझारपुर में एडीजे की पिटाई का मामला गरमाया हुआ है.सिविल कोर्ट अधिवक्ता संघ ने काम का बहिष्कार किया है. आज अधिवक्ताओं ने न्यायिक काम बंद कर दिया है.
बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और उनके पश्चिमी क्षेत्र के सहयोगी अबे कुरुविला को अगले महीने से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान बिहार की यात्रा करने के लिए कहा है. राज्य में होने वाले मैचों के दौरान चयन प्रक्रिया और अन्य टीम और खिलाड़ी से संबंधित मामलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए दो चयनकर्ता वहां मौजूद रहेंगे.
पटना- चारा घोटाला केस में लालू यादव की पेशी आज पटना के CBI कोर्ट में हुई. मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी.
पटना में निगरानी विभाग के रडार पर एक और अधिकारी चढ़ चुकी हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजलेंस की टीम ने मंगलवार सुबह धनरुआ की सीडीपीओ ज्योति कुमारी के आवास पर छापेमारी की है. पटना के आरपीएस मोड़ स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है.
पटना में धनरूआ की सीडीपीओ ज्योति कुमारी के घर पर निगरानी विभाग ने छापा मारा है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये छापेमारी की जा रही है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे. चारा घोटाला मामले में पेशी के लिए सोमवार शाम लालू यादव पटना पहुंचे हैं.
बिहार में 23 से 25 नवंबर तक नक्सलियों ने बंद का ऐलान किया है. टॉप नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में इस बंद का ऐलान किया गया है. जिसके बाद बिहार में सुरक्षा बल को भी मुख्यालय ने अलर्ट पर रखा है.
पटना के बिहटा सरमेरा हाईवे पर गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगाम रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. यह हादसा बिहटा सरमेरा हाईवे पर कंसारी और सैदनपुर के बीच राधा होटल के सामने बीते रात हुई है.
मुंगेर में ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन छात्राओं के बाद लोगों में आक्रोश है. सड़क पर उतरकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रक में आग लगा दी गई है.
मुंगेर: हवेली खडगपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर नजरी के समीप ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में तीन लड़कियों की मौत हो गयी है. वहीं एक की स्थिति गंभीर है.
सोमवार की रात औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमंगा पंचायत के जुडाही स्थित पंचायत सरकार भवन को नक्सलियों ने सिलेंडर बम लगाकर उड़ा दिया. वही मोबाइल टावर में आग लगाकर मशीन को जला दिया.
मोतिहारी. चकिया में पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई. जिसके बाद धू धू कर गाड़ी जलने लगी. कार में आग लगने से चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया. कार में 2 बच्चे बैठे थे जिन्हें आनन फानन में कार से सुरक्षित निकाला गया. कार मालिक के मुताबिक चालक ने गाड़ी पंप के पास खड़ी की, जिसके बाद दो बच्चों को गाड़ी में ही छोड़कर वह सामान खरीदने दुकान गए. जिस दौरान यह हादसा हो गया.