Bihar Breaking News LIVE: मधुबनी में एक शिक्षक से दो लाख रुपये की लूट, नक्सली बन लेवी मांगने वाला युवक धराया

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए बने रहें prabhatkahabr.com की ब्रेकिंग न्यूज लाइव के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2021 8:50 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए बने रहें prabhatkahabr.com की ब्रेकिंग न्यूज लाइव के साथ

लाइव अपडेट

सुशील मोदी ने की मगध विवि के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग

राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर ही चलेगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार के कुछ कुलपतियों पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगे हैं, उससे राज्य की छवि और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई आंच न आए, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. स्पीडी ट्रायल के जरिये दोषी को तुरंत सजा दिलायी जानी चाहिए. इस दिशा में राज्य सरकार और राजभवन को मिलकर कदम उठाने की जरूरत है. वहीं, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर निगरानी विभाग के छापे में उनके परिसरों से 95 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ की सम्पत्ति के कागजात बरामद होने के बाद उन्हें अविलम्ब बर्खास्त किया जाना चाहिए.

अविनाश हत्याकांड में 6 लोगों की गिरफ्तारी

मधुबनी के अविनाश हत्याकांड में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, साजिशकर्ता की तलाश जारी है. बेनीपट्टी में अनशन पर बैठे परिजनों से एसपी ने मुलाकात की. एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है.

नक्सली बन लेवी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

पुलिस जिला के लौकरिया थाना की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हरनाटांड स्थिति उच्च विद्यालय के समीप बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे नक्सली के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी महादेवा निवासी चंदन कुमार भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपी गोबरहिया थाना क्षेत्र खैरहनी दोन निवासी चन्दर महतो के दुसरा पुत्र अशोक महतो है. आरोप है कि तीन लोगों से नक्सली बन लेवी मांगा है और नहीं देने पर उनके घर के सभी सदस्यों को बारी-बारी से मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी.

पेट्रोल पंप कर्मी से लूट कांड के अपराधियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर फायरिंग

बिहार के सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल स्थित मनोरमा पेट्रोल पंप के प्रबंधक शोभाकांत लाभ से बीते 22 नवंबर की शाम में को लूटपाट हुई थी. इस लूट कांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस पर फायरिंग भी की गयी. पुलिस ने लूट के एक लाख 90 हजार रुपए के साथ लाइनर सिहौल निवासी रतन झा सहित पांच अपराधियों गिरफ्तार किया है. लूट की घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की ग्लैमर बाइक, तीन पिस्टल, एक कट्टा, दस जिंदा कारतूस, सात खोखा, सात मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी लिपि सिंह ने दी.

मधुबनी में एक शिक्षक से दो लाख रुपये की लूट

बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर आ रही है. अपराधियों ने एक शिक्षक से सरेआम दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये है. यह घटना मधुबनी जिले के झंझारपुर थाने से कुछ ही दूरी पर घटी है. शिक्षक बैंक से पैसे निकालकर वापस घर जा रहा था. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने रुपये छिनकर फरार हो गये.

बिहार पुलिस सेवा के 6 अफसरों को प्रोन्नति

बिहार पुलिस सेवा के 6 अफसरों को प्रोन्नति की लिस्ट जारी हुई है. इन 6 अफसरों का प्रमोशन आईपीएस में हुआ है. विश्वजीत दयाल, विजय कुमार, शैशव यादव, विद्यासागर, अनंत कुमार राय और राजेश कुमार का प्रमोशन हुआ है.

अपराधियों ने फुलवारी में  जदयू नेता धर्मंन्द्र चन्द्रवंशी को मारी गोली, गंभीर रुप से जख्मी

राष्ट्रीय जनता दल के कुम्हरार विधानसभा से प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र चंद्रवंशी को गुरुवार को अपराधियों ने फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी में गोली मारकर जखमी कर दिया. हालांकि धर्मेंद्र चंद्रवंशी फिलहाल जनता दल यूनाइटेड से जुड़े हैं. जदयू नेता की बांह में 1 गोली लगी है. जिससे वह जख्मी हो गए. आनन फानन उनके साथ रहे लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य फुलवारीशरीफ लेकर पहुंचे, जहां से जदयू नेता को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

शराबबंदी पर एनडीए में हंगामा

शराबबंदी को लेकर भाजपा के विधायकों के द्वारा दिये गये बयानबाजी से मामला गरमा गया है. जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने हरी भूषण ठाकुर के बयान पर कहा कि इस बयान का कोई मतलब नही है.हमारा गठबंधन नेतृत्व से है, नेतृत्व हमारे साथ है.

खगड़िया: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

खगड़िया में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. मामला अलौली थाना इलाके के चातर के पास का है जहां ऑटो पलटने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है.

नेशनल ई विधान कार्यक्रम का उद्घाटन

पटना में नेशनल ई विधान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उद्घाटन किया.

विधायक मुसाफिर पासवान को दी जाएगी श्रद्धांजलि

वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है. विधायक का पार्थिव शरीर 5:45 बजे पटना पहुंचेगा. विधानसभा में विधायक को श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

सुपौल: राजद नेता के भाई की हत्या के विरोध में बाजार बंद

सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में हथियार से लैश बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सह युवा राजद के जिलाध्यक्ष भूप नारायण यादव के छोटे भाई रंजीत कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इलाज के दौरान शनिवार को जख्मी रंजीत की मौत हो गयी थी. जिसके विरोध में शुक्रवार को लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया था. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्यारों को पकड़ने का वादा किया था. 20 नवंबर को किये इस समय अवधि के अंदर भी जब हत्यारे पकड़े नहीं गये तो लोगों ने अब विरोध किया है. कई इलाकों में बाजारों को बंद कर दिया गया है.

भोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

भोजपुर: बिहिया में बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप 20 वर्षीय एक युवक का शव गुरुवार की सुबह बरामद हुआ है. युवक की हत्या गोली मारकर की गयी है. मृतक की पहचान विकास ठाकुर के रुप में हुई है जो कि बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा गांव निवासी कमलेश ठाकुर उर्फ अटल ठाकुर का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, युवक आरा में रहकर ही पढ़ाई करता था. पुलिस हत्या के कारणों को पता करने में जुटी है. हत्यारे को पकड़ने के बाद ही इसका खुलासा होगा.

पटना में बीजेपी नेता की कोका कोला एजेंसी से विदेशी शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

पटना पुलिस ने शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता निलेश यादव की दीघा स्थित कोको-कोला एजेंसी से 17 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बिहार में शरबबंदी को लेकर सीएम नीतीश के सख्त निर्देश के बाद पुलिस हड़कत में आ गयी है. इसके तहत पटना सहित बिहार में लगातार पुलिस छापेमारी कार्रवाई कर रही है.

शराबबंदी के खिलाफ एक और भाजपा विधायक

बिहार में शराबबंदी को लेकर एनडीए के अंदर भी उथल-पुथल मचा हुआ है. भाजपा के एक और विधायक शराबबंदी के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर चुके हैं. विधायक बचौल के बाद अब कुंदन सिंह ने शराबबंदी के खिलाफ बयान दिया है.

मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक का निधन

पिछले साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले मुसाफिर पासवान मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक थे. उन्हें लंग्स में तकलीफ थी. पिछले कई दिनों से विधायक लगातार बीमार चल रहे थे. दिल्ली के अस्पताल में इलाज करा रहे विधायक जिंदगी से जंग आज हार गये और अंतिम सांस ली.

पटना: शराब पार्टी करते 7 गिरफ्तार, पार्षद पति फरार

पटना के दीघा थाना क्षेत्र में पुलिा ने छापेमारी की. शराब पार्टी करते 7 लोग दबोचे गये. इस दौरान एजेंसी का मालिक और पटना की एक पार्षद का पति पुलिस को देखते ही फरार हो गया.

विधायक मुसाफिर पासवान का निधन

मुकेश सहनी की पार्टी VIP के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है. दिल्ली में उन्होंने आज आखिरी सांस ली.

नकदी समेत चार लाख की संपत्ति की चोरी

पटना. राजीव नगर थाना इलाके में सीमा देवी के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. गांधी नगर रोड नंबर 4बी में सीमा अपने बच्चों के साथ रहती हैं. बीते 18 नवंबर को वह अपने गांव गयी थीं. इसी बीच चोर घर में घुस गये और वहां रखे जेवरात, लैपटॉप, दस हजार नगद सहित चार लाख की चोरी कर ली. इस घटना की सूचना महिला ने राजीवनगर थाने की पुलिस को दी है. वापस आने पर सीमा को एक व्यक्ति घर में ताक-झांक करता दिखाई दिया. उन्होंने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकला

पंचायत चुनाव: आठवें चरण में 61.95% मतदान

पंचायत चुनाव के आठवें चरण में बुधवार को 55 प्रखंडों में 61.95% मतदान हुआ. सर्वाधिक 76.01% मतदान पश्चिमी चंपारण जिले में हुआ. इस चरण में गलत बैलेट पेपर की छपाई व प्रत्याशियों के निधन के कारण आठ निर्वाचन क्षेत्रों में फिर से वोटिंग होगी.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विवादित कुलपति हटाये गये

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में प्रभारी कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह पर लगे गंभीर आरोपों के बाद अब उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है. वहीं प्रभार छीने जाने पर एसपी सिंह ने मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मो कुद्दुस पर केस करने की बात कही है.

नौबतपुर में पार्लर संचालिका की हत्या 

नौबतपुर में डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी व पार्लर संचालक रिमझिम चतुर्वेदी की गोली मार कर हत्या मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. रिमझिम की स्टाफ राधा व छोटी ने बताया कि मैडम घर से 12:30 बजे निकली थीं. पार्लर में तीन स्टाफ व मैडम थीं. शाम चार बजे रिमझिम ने राधा को फोन कर बताया था कि वह मीटिंग में जा रही है और शाम छह बजे आयेगी. इसके बाद वह पार्लर से निकल गयी.

नौबतपुर में डॉक्टर की पत्नी की हत्या

राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के पुनपुन सुरक्षा बांध के पास सड़क किनारे खेत से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बुधवार सुबह बरामद किया गया था. मृतका की पहचान डेंटिस्ट विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी के रूप में हुई है. वहीं हत्या के इस मामले से सनसनी फैल गई है.

सुबह-सुबह टहलने निकली महिला को बदमाशों ने मारी गोली,जख्मी

भोजपुर: चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन गांव से दक्षिण दिशा करीब दो सौ मीटर के दूरी पर डेगोडिहरी वाले रोड में गुरुवार की अहले सुबह टहलने निकली बजेन गांव की एक महिला को बदमाशों ने मारी गोली दी. जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी है,महिला बजेन गांव निवासी वकील राम की पत्नी चन्द्रावती देवी है.घटना करीब 5:45 की है.जख्मी महिला के पति रेलवे में जॉब करता है.वे सभी किसी दूसरे जगह रहते है,हाल ही में बजेन गांव आये हुए थे.महिला को कमर में गोली लगी है,घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मचा हुआ है. विदित हो कि इसके पहले 15 नवंबर को बजेन गांव के ही नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.इधर अभी महीना भी नही गुजरा यह दूसरी घटना घटित हो गई.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version