23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: बिहार के जेलों में एकसाथ छापेमारी, सासाराम नगर निगम आयुक्त के ठिकानों पर रेड

Bihar Breaking News LIVE: राजधानी पटना में डॉक्टर की पत्नी रिमझिम हत्याकांड का आज पुलिस खुलासा कर सकती है. बालू कारोबार में हत्या की गई है. अन्य खबरों का अपडेट जानें prabhatkhabar.com पर

लाइव अपडेट

सासाराम निगम आयुक्त के ठिकानों से 15 लाख कैश और सोना बरामद

सासाराम नगर निगम आयुक्त के ठिकानों पर निगरानी टीम की छापेमारी जारी है. अब तक 15 लाख रुपये कैश और सोना बरामद की है. इसके ही रांची में प्रॉपर्टी के दास्तावेज भी मिले है.

नौकरानी से दुष्कर्म व गर्भपात मामले में तीन दोषी करार

भागलपुर में पॉक्सो मामले के विशेष न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत ने शुक्रवार को सजौर थाना क्षेत्र से जुड़े किशोरी से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात करने मामले की सुनवाई के बाद तीन आरोपितों को दोषी करार दिया. अदालत ने सजा के लिए 29 नवंबर की तिथि मुकर्रर की है.

सासाराम नगर निगम आयुक्त के कई ठिकानों पर रेड

सासाराम नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के ठिकानों पर निगरानी टीम ने छापेमारी की है. इसके साथ ही अरिया और पटना में भी निगरानी टीम का छापा. आय से अधिक करोड़ों की संपत्ती होने की आशंका है.

पटना में युवक की हत्या

पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर में शनिवार की सुबह अज्ञात दो अपराधियों ने घर में सोए 24 वर्षीय युवक रविंद्र कुमार उर्फ हंटर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी भाग निकले.

शराब मामले में जेलों में छापेमारी

बिहार के सभी प्रमुख जेल में एक साथ मुख्यालय के निर्देश पर की गई है. मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा सहित कई जिलों के जेलों में एक साथ की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय को यह गुप्त सूचना मिली थी कि जेल के अंदर बंद शराब माफियाओं और अपराधियों द्वारा शराब का कारोबार सहित लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिलवाया जा रहा है. अपने गुर्गे की मदद से जेल के अंदर बैठकर सभी अपराधिक गतिविधियां और शराब के कारोबार का कारनामा चल रहा है. जिसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर एक साथ बिहार के कई जिलों में छापेमारी की गई है.

शराब पीते धरे गये शिक्षक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाए अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि पश्चिम चंपारण जिले में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर शराब पीकर झूमते पकड़े गये. पुलिस ने दबोचा तो दलील दी गयी कि उन्होंने यूपी में शराब पी है.

बेगूसराय: ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत

बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के बलिया नगर पंचायत स्थित पटेल चौक के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर व कर्मियों की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पोखरिया निवासी 29 वर्षीय एक युवक यहां हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आया लेकिन उसे ये भनक नहीं थी कि ऑपरेशन कक्ष से वो वापस जिंदा नहीं निकल पाएगा. हाइड्रोसील के मामूली ऑपरेशन में मौत की घटना से लोग हैरान हैं.

सासाराम के जिला भू अर्जन पदाधिकारी के ठिकानों पर रेड

सासाराम के जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के तीन ठिकानों पर निगरानी की रेड हुई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ये छापेमारी की जा रही है. पटना, फारबिसगंज और सासाराम में रेड जारी है.

डीआइजी शिवदीप लांडे दिसंबर में आयेंगे बिहार

भारतीय पुलिस सेवा के डीआइजी स्तर के अधिकारी शिवदीप लांडे दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बिहार लौटेंगे. वर्ष 2006 बैच के बिहार कैडर के चर्चित आइपीएस अधिकारी श्री लांडे फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच में प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनात हैं. उनकी प्रतिनियुक्ति आठ दिसंबर को समाप्त हो रही है. श्री लांडे की पहली पोस्टिंग नक्सलग्रस्त मुंगेर जिले के जमालपुर में बतौर एएसपी अभियान हुई थी. इसके बाद पटना के सिटी एसपी बने. फिर उन्होंने अररिया, किशनगं व रोहतास के एसपी और राज्यपाल के ओएसडी की जिम्मेदारी को संभाला.

बरौनी और बाढ़ में एनटीपीसी की यूनिटों का लोकार्पण आज

बाढ़ में एनटीपीसी की 660 मेगावाट की यूनिट और बरौनी में एनटीपीसी की 500 मेगावाट की यूनिट का लोकार्पण शनिवार को होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह इसका लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, विधान पार्षद नीरज कुमार सहित तमाम स्थानीय विधायक व विधान पार्षद मौजूद रहेंगे. एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह सहित एनटीपीसी के निदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दोनों कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे.

लालू यादव की बिगड़ी तबीयत

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गयी. आनन-फानन में उन्हें दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद को तेज बुखार के साथ चक्कर आ रहा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को लालू प्रसाद पटना से दिल्ली गये थे.

कोरोना का दूसरा डोज लेने वालों के लिए आज से लकी ड्रा

कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कार योजना की शुरुआत की जा रही है. शनिवार से राज्य में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेनेवालों को लकी ड्रा के जरिए इनाम दिये जायेंगे.

निलेश मुखिया को पकड़ने के लिए छापेमारी, सात गये जेल

पटना: दीघा थाने के कुर्जी गेट नंबर 68 के पास स्थित कोका कोला गोदाम मे छापेमारी के दौरान शराब पार्ट करते गिरफ्तार सातो आरोपितों को शुकवार को जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही अब पुलिस गोदाम के मालिक निलेश मुखिया को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. अगर वह जल्द सरेंडर नही करता है, तो फिर पुलिस कानूनी पक्रिया के तहत उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी. पुलिस कुर्जी गेट नंबर 64 स्थित उसके घर पर भी नजर रख रही है. इसके अलावे दीघा के दियारे इलाके के साथ ही राजीव नगर इलाके मे छापेमारी की जा रही है.

दुल्हन की हो रही थी विदाई, चोरो ने उड़ा लिया पर्स :

पटना: बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी के ठाकुर प्रसाद कमेटी हॉल मे चोर ने महिला का पर्स छीन लिया. पीड़ित ने बुद्धा कॉलोनी थाने मे आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि विदाई के दौरान महिला का पर्स सफाईकर्मी ने चोरी कर लिया है. पर्स मे सोने का टीका, अंगूठी के साथ पांच हजार रुपये कैश थे.

शादी सामरोह में चोर सक्रिय

शादी के माहौल के दौरान इन दिनो चोर सक्रिय हो गये है. समारोह मे शामिल होकर कैश व ज्वेलरी साफ कर आसानी से फरार हो रहे है. ऐसे ही दो मामले पटना के राजीवनगर व बुद्धा कॉलोनी थाने से आया है. पहली घटना राजीवनगर के आशियाना-दीघा रोड स्थित मंगल मैरेज हॉल की है, जहां चोरो ने ज्वेलरी व कैश से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया है.

पटना में डेंगू के 6 नये मरीज

पटना जिले मे डेंगू के मरीजों की संख्या मे निरंतर इजाफा हो रहा है. इसी क्रम मे शुक्रवार को पीएमसीएच मे 31 सैपल की जांच मे डेंगू के छह मरीज मिले है. इनमे एक पीएमसीएच परिसर स्थित चाणक्या हॉस्टल मे रहने वाले जूनियर डॉक्टर की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. जिले मे 24 घंटे के अंदर कुल 12 नये मरीज डेंगू के पाये गये है. इसके साथ ही जिले मे डेंगू मरीजों की संख्या बढकर 326 पहुंच गयी है.

रिमझिम हत्याकांड: बालू कारोबार में लगे पैसे ने ली डॉक्टर की पत्नी की जान

पटना: गाजीपुर के डेटिस्ट डॉ विश्वजीत चतुर्वदी की पत्नी व ब्यूटी पार्लर संचालिका रिमझिम हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. यह बात सामने आयी है कि रिमझिम कई बिजनेस मे पैसा लगाये हुए थी. इसमे बालू कारोबार भी शामिल है. इसी मे पैसे के विवाद को लेकर शूटर से हत्या करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें