लाइव अपडेट
जनसाधारण एक्सप्रेस कल से साबरमती स्टेशन पर रूकेगी
पटना मुजफ्फरपुर और अहमदाबाद के बीच चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस कल से साबरमती स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. रेलवे ने गाड़ी संख्या 15269/15270 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस का साबरमती स्टेशन पर दो मिनट ठहरेगी. सात जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस 07.13 बजे साबरमती पहुंचेगी और 07.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में नौ जुलाई से अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 17.48 बजे साबरमती पहुंचेगी और 17.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
ट्रक से टाइल्स उतारने के दौरान दबने से मजदूर की मौत, दो जख्मी
मधुबनी. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड 4 स्थित जगत गांव में मंगलवार को ट्रक से टाइल्स उतारने के दौरान दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान जगत गांव के हिरदेश मुखिया का पुत्र कमलेश मुखिया 32 वर्ष के रूप में की गयी है. जबकि घायल की पहचान उसी गांव के लोथाई मुखिया का पुत्र चंदेश्वर मुखिया 23 वर्ष और भुट्ट मुखिया का पुत्र श्रवण मुखिया 26 वर्ष के रूप में की गयी है.
देशी व विदेशी शराब सहित एक बाइक बरामद
मोतिहारी के मलाही पुलिस ने मंगलवार की दोपहर बड़हरवा दियर के पास से बाइक व 77 लीटर देशी व विदेशी शराब व एक मोबाइल बरामद किया है.इमिलिया घाट से एक किलोमीटर पश्चिम बड़हरवा दियर के पास शराब की खेप पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस मंगलवार की दोपहर दियर में टीम के साथ पहुंच गई, जिसकी भनक लगते ही तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गये.
सड़क दुर्घटना में जीजा साला सहित एक बच्चे की मौत
लौरिया- बेतिया मुख्य मार्ग के मठिया चौराहे के समीप स्कार्पियो का पहिया फट जाने से बड़ा हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के जीजा साला सहित और 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. दोनों बच्चे को लेकर मोतिहारी इलाज कराने जा रहे थे . .
इलेक्ट्रिक वायर में आई खराबी,घंटों ठप रहा परिचालन
दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर 5 घंटे तक परिचालन ठप रहा . सुत्रों के अनुसार इलेक्ट्रिक वायर में आई खराबी के वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई. इसके वजह से संपर्क क्रांति सहित आधा दर्जन गाडियां प्रभावित रहीं . यह समस्या हायाघाट- थलवार के बीच हुई थी . इस समस्या की वजह से बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
तकनीकी खराबी के कारण पटना में लैंड नहीं हो सकी फ्लाइट
गो एयर इंडिया विमान में तकनीकी खराबी होने के कारण पटना में फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी. प्लेन की लैंडिंग दिल्ली में करायी गयी. इसके बाद दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को पटना भेजा जा रहा है. पटना में प्लेन की लैंडिंग नहीं होने के कारण वापस दिल्ली ले जाया गया.
अगलगी में दो घर जले, हजारों की क्षति
मुजफ्फरपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के मनोरा गांव में सोमवार की रात अचानक आग लग जाने से दो झोपड़ी सहित हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. अगलगी में परमा महतो व शंकर महतो का घर घर जलकर राख हो गया है.
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
समस्तीपुर में गंडक नदी में डूबने से दो मासूम की मौत हो गई है. मौके से एक बच्चे शव बरामद किया गया वहीं दूसरे की खोजबीन जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है
NDA विधायक दल की बैठक में द्रोपदी मुर्मू
पटना के होटल मौर्या में NDA विधायक दल की बैठक में द्रोपदी मुर्मू ने कहा, भगवान बुध की पावन धरती पर सभी से मिलकर खुशी हुई, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने हमें उम्मीदवार बनाया है. आपके समक्ष राष्ट्रपति पद के समर्थन के लिए आई हूं.
रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार
पूर्णिया जिलान्तर्गत जिला कल्याण कार्यालय के हेड क्लर्क संजय कुमार को पन्द्रह हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
द्रौपदी मुर्मू पटना में
राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पटना में हैं. थोड़ी देर में बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगी जहां उनके भव्य स्वागत का आयोजन किया गया है. NDA विधायकों और सांसदों के साथ करेंगी बैठक
छपरा में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत
छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र के छोटी बिसाही गाँव में पोखर में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई है
पूर्व जिला परिषद की गोली मारकर हत्या
राजधानी पटना के तिशखोरा इलाके में एक पूर्व जिला परिषद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है.
बेतिया में सड़क हादसे में तीन लोगों मौत
बेतिया में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियों ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया.
राजद का 26 वां स्थपना दिवस आज
राजद का 26 वां स्थपना दिवस आज मनाया जा रहा है. पटना जिला के प्रखंडो में कार्यक्रम आयोजित होने के साथ ही राज्य के अन्य जिला मुख्यालय मे होगा कार्यक्रम. मुख्य रूप से पार्टी की सदस्यता अभियान पर फोकस
पटना में द्रौपदी मुर्मू के भव्य स्वागत की तैयारी
पटना में एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के भव्य स्वागत की तैयारी. भाजपा नेता कई जगहों पर कर रहे तैयारी. द्रौपदी मुर्मू एनडीए नेताओं से करेंगी मुलाकात.
कटिहार में खूनी संघर्ष
कटिहार का ललिहायी मोहल्ला बना रणक्षेत्र, आपसी विवाद में युवक ने पिता के पुलिस होने का दिखाया धौंस. बीच बाजार लहराया तलवार.
किशनगंज में लाखों का स्मैक बरामद
किशनगंज में टाउन थाना पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया लाखों रुपये का स्मैक, दो महिला समेत 3 लोग किए गए गिरफ्तार
द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी पटना
एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आज मंगलवार को बिहार दौरे पर रहेंगी. जहां वो एनडीए के घटक दल के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी. एनडीए के सांसद व विधायक के साथ वो बैठक भी करेंगी. सोमवार को उन्होंने झारखंड का दौरा किया है जहां भाजपा के सांसद व विधायकों से उन्होंने मुलाकात की.
बिहार में मिले 162 नये कोरोना मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है. राहत की बात ये है कि इस बार कोरोना अब जानलेवा साबित नहीं हुआ है. बीमार हो रहे लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं. कोरोना के बेदम होने पीछे बड़े पैमाने पर टीका करण का होना बताया जा रहा है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा समेत राज्य में सोमवार को 162 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 59 नये मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1169 हो गयी है, जबकि पटना जिले में यह संख्या 649 है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 83 हजार 413 सैंपलों की जांच की गयी.