14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: जमुई में कुदाल से काटकर युवक की हत्या, बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत

Bihar Breaking News Live: खगड़िया के मानसी थाना के चुकती ओवर ब्रिज पर ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मर दी, घायल शिक्षक की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने क्रम में मौत हो गयी, क्राइम की बड़ी खबरें और मौसम के अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

50 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार तिनकोनिया मोहानी के समीप से 50 लीटर देसी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव निवासी हरिचरण दास के पुत्र सत्येंद्र दास व भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर डीह निवासी स्व राजेंद्र महतो के पुत्र प्रमोद महतो बताये जाते हैं. इंस्पेक्टर मंजू कुमारी सिंह ने बताया कि एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह द्वारा पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए लगाया गया था.

पटना के गांधी घाट पर मनचलों का उपद्रव

पटना के गांधी घाट पर मनचलों ने जमकर उपद्रव किया है. अर्घ्य देने गयी लड़कियों के साथ बदसलूकी करने का मामला समने आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी ने हालात का जायजा लिया.

गांधीधाम एक्सप्रेस से 57 लीटर शराब बरामद

पटना. गुरुवार को जीआरपी ने पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी गाड़ी संख्या 15668 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस से 59 लीटर शराब बरामद किया. ट्रेन के एस-5 बोगी से लावारिस हालत में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. इस मामले में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या -193/22धारा - 30(ए) बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 दर्ज किया गया.

खेत में खाना लेकर जा रही युवती से छेड़खानी, छह पर प्राथमिकी

तरैया. थाना क्षेत्र के हरपुर फरीदनपुर गांव में खेत में खाना लेकर जा रही एक युवती को एक युवक द्वारा रास्ते में घेर कर छेड़खानी करने व विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए युवती के माता-पिता को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवती की मां ने तरैया थाने में गांव के ही छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में आमजनों को किया जा रहा जागरूक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. चैती छठ के दौरान जहां एक तरफ गंगा घाटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया, वहीं शहर के ब्रांड एम्बेसडर द्वारा जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित की गयी. ब्रांड एम्बेसडर पवन कुमार, पूर्व क्रिकेट कप्तान अंडर 19 अमिकर दयाल एवं नीतू नवगीत ने व्रतियों को शुभकामनाएं दी और छठ जैसी सफाई को बरकरार रखने की अपील की.

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत

समस्तीपुर बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह हादसा स्नान करने के दौरान हुआ. युवक की पहचान नीम गली वार्ड नंबर 19 के मोहन कुमार के रूप में हुई.

रेलवे लाइन के किनारे से अज्ञात शव बरामद

मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा जगत रेलवे स्टेशन और बछवाड़ा स्टेशन के बीच तेमूंहा गांव में रेलवे लाइन के किनारे गुरुवार की सुबह एक अज्ञात लाश मिली. घटना की खबर मिलते ही बछवाड़ा आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव, समस्तीपुर जीआरपी के एएसआइ मो मोहमदीन और मंसूरचक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, एएसआइ धनंजय पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. शव क्षत-विक्षत स्थिति में था.

बक्सर में लगी गैस रिसाव से आग

बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर बाजार में एक बर्तन की दुकान में बुधवार की देर शाम गैस रिसाव से लगी आग में 70 हजार रुपये नगद एवं लगभग दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुकान के बगल में ही मोहम्मद साहिब खाना बना रहे थे. तभी अचानक गैस के रिसाव होने पर आग लग गया.

जमुई में कुदाल से काटकर युवक की हत्या

जमुई के गिद्धौेंर थाना क्षेत्र के सेवा इलाके में कुदाल से काटकर युवक की हत्या कर दी गयी , ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पटना के अटल पथ पर सड़क हादसा 

पटना के अटल पथ पर दो गाड़ियों में टक्कर, हादसे में कई लोग जख्मी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वैशाली में पेड़ से लटका मिला महिला का शव

वैशाली में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, शव मिलने से स्थानीय लोगों में मची सनसनी. घटनास्थल पर पातेपुर पुलिस पहुंच जांच में जुटी

पटना के घोसवरी में जमीन विवाद में चलीं 30 राउंड गोलियां

पटना के घोसवरी टाल के मालपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर फसल काटने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सम्यागढ़ ओपी पुलिस ने दो पक्षों से 25 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. ग्रामीणों के मुताबिक करीब 30 चक्र गोलीबारी हुई. फायरिंग से टाल इलाके में अफरातफरी हो गयी. करीब दो घंटे तक दोनों पक्ष फायरिंग करते रहे.

खगड़िया में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

खगड़िया के मानसी थाना के चुकती ओवर ब्रिज पर ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मर दी, घायल शिक्षक की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने क्रम में मौत हो गयी. घर से स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा.

पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी, शराब माफियाओं के द्वारा हत्या की आशंका बताई जा रही है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

पटना में अपराधियों का तांडव जारी

पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के जेके फार्मा के दुकानदार से बदमाशों ने रंगदारी मांगी, रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट की गयी. 5 से 7 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पटना में फांसी के फंदे से झूल युवक ने दी जान

परसा बाजार के फतेहपुर गांव में 27 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. अवसाद में आकर युवक ने ऐसा कदम उठाया. पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि नीपु कुमार का दिमागी संतुलन पिछले दो महीने से बिगड़ गया था. पत्नी सुमी देवी ने परसा बाजार थाना को दिये बयान में बताया है कि सुबह जब वह जागी तो कमरे में अपने पति को फंदे से लटका देख शोर मचाया. परिवार और आसपास के लोगों ने नीपु कुमार को फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.

मनेर में बदमाशों ने युवक की पीट कर हत्या

मनेर के सिंघाड़ा पंचायत के लोदीपुर-शेरभुक्का आहार के समीप बुधवार सुबह अपराधियों ने एक युवक की रॉड से मारकर हत्या कर शव को फेंक दिया. शव को फेंका देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान मनेर दरवेशपुर निवासी धुरखेली साव के बेटे 37 वर्षीय सुदेश्वर साव के रूप में हुई

सिटी में दवा लेकर घर लौट रहे युवक की गोली मार कर हत्या

अपराधियों ने 24 वर्षीय युवक लाजो कुमार की गोली मार हत्या कर दी. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भट्ठी मुहल्ले में विश्वकर्मा मंदिर के समीप नाला गली में घटी है. बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम जब वह भाभी के लिए घर से लगभग सवा दस बजे बाजार से दवा खरीद कर घर लौट रहा था, तभी घात लगाये दो-तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी.

खाते से गलत निकासी होने पर बैंक मैनेजर दर्ज कराएंगे केस

पटना हाइकोर्ट ने कहा कि किसी भी बैंक से साइबर अपराधियों द्वारा किसी व्यक्ति के पैसे की निकासी की जाती है और उस बैंक को अगर संबंधित उपभोक्ता जानकारी देता है, तो बैंक मैनेजर को तत्काल उस मामले की प्राथमिकी नजदीकी थाने में दर्ज करानी होगी.

सीवान में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

सीवान में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली पेट्रोल पंप के पास है। गुरुवार अहले सुबह करीब साढ़े 5 बजे एंबुलेंस ने हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

रामनवमी 2022 को लेकर बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था

रामनवमी पर पटना शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यातायात की नयी व्यवस्था पटना में नौ अप्रैल की सुबह आठ बजे से लेकर 10 अप्रैल की रात 11 बजे तक रहेगी. इस दौरान डाकबंगला चौराहा और आर ब्लॉक के साथ अन्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. निजी या व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित मार्ग में नहीं जायेंगे. इसके साथ ही महावीर मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के लिए भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें