14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : मुख्यमंत्री के घर का पता बदला, नये बंगले में शिफ्ट हुए नीतीश कुमार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, क्राइम की बड़ी खबरें और मौसम के अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ.

लाइव अपडेट

मुख्यमंत्री के घर का पता बदला, नये बंगले पर शिफ्ट हुए नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री के घर का पता बदल गया है, नीतीश कुमार ने एक अण्णे मार्ग शनिवार को छोड़ दिया. नीतीश कुमार नये बंगले 7 सर्कुलर रोड में शिफ्ट हो गये हैं. पिछले कई दिनों से उनका सामान शिफ्ट हो रहा था. शनिवार को उनकी पालतू गांय एंव अन्य सामान भी नये बंगले पर आ चुके थे. देर रात नीतीश कुमार भी नये बंगले में आ गये.

नियमावली, 2022 को मंजूरी

बिहार व्यवहार न्यायालय अधिकारी व कर्मचारी (नियुक्ति, प्रोन्नति, तबादला व अन्य सेवा शर्तें) नियमावली, 2022 को मंजूरी.

डंफर ने बाइक सवार को कुचला

मधुबनी- तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार को कुचला. बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत. नाराज लोगों ने सड़क को किया जाम. रामपट्टी में कब्रिस्तान के पास हादसा.

नवीनगर से सीधे होने लगी पटना को बिजली आपूर्ति

पटना. नवीनगर से पटना को सीधे बिजली आपूर्ति होने लगी है. 400 केबी के नवीनगर जक्कनपुर सर्किट वन और जक्कनपुर पटना सर्किट वन का निर्माण पूरा होने से पटना के चारो तरफ रिंग का निर्माण पूरा हो गया है. बीते 20 अप्रैल को इन दोनों सर्किट का उद्घाटन हुआ है. इससे पहले 31 मार्च को नौबतपुर में भी पावर सर्किट का उद्धाटन किया गया था. बिहार ग्रीड कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएमजीएम शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इससे सेंट्रल ग्रीड से भी पटना कनेक्ट हो गया. बीजीसीएल के जीएम आरके बेहरा ने भी बताया कि नवीनगर से पटना का कनेक्शन होने से पटना को अधिक नियमित ढंग से बिजली की सप्लाई होगी. साथ ही पावर की क्वालिटी भी इससे बेहतर होगी.

7 सर्कुलर रोड पहुंची गाय

Bihar Breaking News :  मुख्यमंत्री के घर का पता बदला, नये बंगले में शिफ्ट हुए नीतीश कुमार
Bihar breaking news : मुख्यमंत्री के घर का पता बदला, नये बंगले में शिफ्ट हुए नीतीश कुमार 1

सीएम नीतीश कुमार आज अपना बंगला बदल रहे हैं. एक अण्णे मार्ग से उनका सामान 7 सर्कुलर रोड के बंगले में शिफ्ट हो रहा है. इस दौरान उनकी पालतू गांय का बेरा भी देर शाम नये बंगले पर पहुंचा.

उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव तलब

पटना हाईकोर्ट ने मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव से बिहार में शराबबंदी कानून के तहत की गई कार्रवाई का ब्यौरा तलब किया.

एनकाउंटर में छह अपराधियों को किया गिरफ्तार

खगड़िया- अपराधियों के साथ मुठभेड़ में सफलता. एनकाउंटर में छह अपराधियों को किया गिरफ्तार. मुफ्फसिल थाना के भदास में अपराधियों की घेराबंदी. फायरिंग में जख्मी बदमाश सदर अस्पताल में भर्ती.

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दी गृह मंत्री अमित शाह को बधाई

पटना. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बाबू वीर कुंवर सिंह के जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह के विजयोत्सव दिवस में शामिल होने पर बिहार के धरती पर स्वागत के साथ जनता की तरफ से बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक थे, जो अपने जीते जी अंग्रेजों के हुकूमत को स्वीकार नहीं किया और 80 साल के उम्र में अंग्रेजों के साथ लड़ते-लड़ते शहीद हो गये. लेकिन गुलामी कबूल नहीं की ऐसे वीर सपूत पर हम सभी बिहारी एवं देश के सभी नागरिकों को आपकी वीरता पर नाज है. उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

ट्रक से कुचल कर छात्र की मौत

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव के पास शनिवार को अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल से घर लौट रहे छात्र को कुचल दिया. हादसे में छात्र पीयूष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छात्र इटवा गांव निवासी राकेश राम का 10 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार था. छात्र की मौत से नाराज लोगों ने गोपालगंज-सिवान एनएच-531 को जाम कर दिया. मुआवजे के लिए सड़क पर आगजनी कर ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया.

जहर खा कर मां और दो बच्चों की मौत

नालंदा- जहर खा कर मां और दो बच्चों की मौत. नूरसराय थाना क्षेत्र के अहियापुर गॉव की घटना. पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने दी जान.

नीतीश कुमार आज शाम जायेंगे 7 सर्कुलर रोड

पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर का पता बदला. आज शाम में आठ बजे 7 सर्कुलर रोड़ हो जाएंगे शिफ्ट.

अमित शाह गया रवाना

सासाराम- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गया रवाना. गया से दिल्ली के लिए करेंगे प्रस्थान. जमुहार में निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे.

सासाराम में दीक्षांत समारोह

सासाराम के जमुहार में गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में पहुँच गृह मंत्री अमित शाह 34 छात्रों को देंगे मेडल साथ ही गवर्नर फागू चौहान, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल रहेंगे मौजूद.

पटना में युवक की गला रेत कर हत्या 

आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी के समीप बढई टोला मुहल्ले में 35 वर्षीय गौरीशंकर साव की गला रेत हत्या कर दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए है. हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

आरा में तीन साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या

आरा के संदेश थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम एक पिता ने जब अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई तो उसके तीन साल के बच्चे के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद तीन साल के मासूम को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया ही जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास गांव में कुख्यात अपराधी महंता को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़. एक अपराधी जख्मी, आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार. अपराधियों की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगालने में जुटी पुलिस.

मधेपुरा में सड़क हादसा 

मधेपुरा में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल जिसका अस्पताल में इलाज हो रहा है, हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.

खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ 

खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में दोनो तरफ कई राउंड हुई फायरिंग. मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की सूचना है, साथ ही आधा दर्जन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार हुए . सदर SDPO सुमित कुमार ने मामले की पुष्टि की है. मुफ्फसिल के भदास गांव का मामला.

गया में मिल बम 

गया में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिल कैन बम, जमीन के अंदर छुपाकर कर रखा गया था बम.

अमित शाह का कार्यक्रम

अमित शाह शनिवार की सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे. यहां से गृह मंत्री हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर (भोजपुर) के लिए रवाना होंगे. बाबू वीर कुंवर सिंह के किले पर पुष्पांजलि करने के बाद गृह मंत्री दुलौर मैदान पर आयोजित विजयोत्सव सह तिरंगा महोत्सव में हिस्सा लेंगे. गृह मंत्री का यहां संबोधन भी होगा.विजयोत्सव समारोह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री रोहतास के नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. अमित शाह की वापसी गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होगी.

बिहार में कोरोना के 4 नये मरीज

बिहार में कोरोना के चार नये संक्रमित पाये गये हैं. एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 15 है. जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी. नये संक्रमितों में पटना में दो और नालंदा व सहरसा में एक-एक पाये गये हैं.विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे 88,177 सैंपलों की जांच हुई. अब तक कोरोना से आठ लाख 18 हजार 246 ठीक हुये हैं. रिकवरी दर 98.52% है.

भोजपुर में सड़क हादसा, एक की मौत

भोजपुर में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. मृतक अपनी फुआ के शादी का सामान लाने जा रहा था. आयर थाना क्षेत्र के बनकट मोड़ के पास सड़क हादसे में उसकी जान चली गयी.मृतक आयर थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी सत्येंद्र कुमार का 14 वर्षीय पुत्र नीपु कुमार है.

करंट लगने से दो किसानों की मौत

दानापुर में दियारा के अकिलपुर थाने के बतरौली में खेत में बिजली के करेंट की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गयी.मृतक की शिनाख्त दियारा के शंकरपुर निवासी भोला राय (50)व सुभाष राय(40) के रूप में हुई है. पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

तिरंगा लहराने का बनेगा विश्व रिकाॅर्ड

पटना साहिब से पांच हजार कार्यकर्ता विजयोत्सव में शरीक होंगे, यह बात पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव ने कही. विधायक ने कहा कि अमर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की याद में जन्म स्थली जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ता ऐसा स्वरूप देंगे, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा होगी और एक लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराने का विश्व रिकार्ड बनेगा. पूर्व मंत्री शुक्रवार को विजयोत्सव को लेकर खाजेकलां में समीक्षा बैठक कर रहे थे.

भाजपा नेत्री पर हमला

बिहार में भाजपा आज वीर कुंवर सिंह की जयंती पर महोत्सव मना रही है. गृह मंत्री अमित शाह भी जगदीशपुर आ रहे हैं. वहीं समस्तीपुर से आरा आ रहीं भाजपा नेत्री विमला सिंह के ऊपर अपराधियों ने हमला किया है, ऐसी सूचना मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें