Bihar Breaking News Live: नीतीश कुमार शनिवार को जायेंगे बख्तियारपुर

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 9:01 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

नीतीश कुमार शनिवार को जायेंगे बख्तियारपुर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जायेंगे बख्तियारपुर. जाति आधारित गणना के दूसरे चरण का कल मुख्यमंत्री वहां शुरुआत करेंगे.

जन्मदिन की पार्टी में चली गोली, युवक जख्मी

बहेड़ी (दरभंगा). सिरुआ गांव में जन्मदिन की पार्टी मनाने के दौरान अनजाने में हुई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया. डीएमसीएच से भी चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच भेज दिया. जख्मी स्थानीय निवासी बताया जाता है.

न लालू यादव झुके, न तेजस्वी यादव झुकेगा, डिप्टी सीएम ने सोशल साइट पर भरी हुंकार

ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बीजेपी पर लगातर हमलावर हैं. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया, जिसमें तेजस्वी यादव जमकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव संघर्ष करते रहे लेकिन कभी झूके नहीं. मेरे पिता सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ते रहे तो उनका बेटा भी झुकने को तैयार नहीं है. लड़ाई लड़ते रहेंगे.

कुख्यात अपराधी सुशील, रोहन और अब्दुल सलाम हथियार के साथ पकड़े गए

गोपालगंज में पुलिस ने हथियार के साथ कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुशील कुमार सिंह, रोहन कुमार और अब्दुल सलाम शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. एक कट्टा, कारतूस, तीन मोबाइल, चोरी की बाइक इनके पास से मिली है. शुक्रवार (14 अप्रैल) को एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक कांड का खुलासा करते हुए इनके बारे में पूरी जानकारी दी.

राकेश पासवान के घर पहुंचे चिराग, परिजनों से की बात

भीम आर्मी के संयोजक राकेश पासवान को हाजीपुर लोकसभा अंतर्गत लालगंज विधानसभा के पंचदमिया स्थित आवास पर कल अपराधियों द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी. शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान उनके घर पंचदमिया पहुंच कर उनके शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.

सीवान में यज्ञ के दौरान चाकूबाजी

सीवान में यज्ञ के दौरान आपसी विवाद में चाकूबाजी की सूचना है. इस चाकूबाजी में तीन युवकों के घायल होने की सूचना है. एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

नियोजित शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन, बोले नीतीश कुमार अब होगी केवल सरकारी नियुक्ति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो नियोजित शिक्षक अभी पढ़ा रहे हैं उनके वेतन में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि आगे से किसी शिक्षक का अब नियोजन नहीं होगा, बल्कि अब तो नियुक्ति होगी वो सरकारी होगी.

बेगूसराय में नवनिर्मित टॉल पर बस चालकों ने किया हंगामा, टॉल टैक्स वसूलने का कर रहे विरोध

बेगूसराय में नवनिर्मित टॉल पर बस चालकों के द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है. बस चालक टॉल टैक्स लेने विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि अभी रास्ता निर्माणाधीन है तो टॉल टैक्स क्यों लिया जा रहा है.

आरा में सतुआनी पर दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया छात्र डूबा 

गंगा स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से शुक्रवार को एक छात्र की मौत हो गई. यह घटना भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखड के नेखनाम टोला गंगा घाट की है. सतुआनी पर्व को लेकर मृतक अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था. घटना की सूचना दोस्तों ने परिजनों को दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र करण सिंह के रुप में हुई है. वो बिराहिमपुर स्कूल के 10वीं कक्षा का छात्र में था.

दानापुर में पति-पत्नी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

दानापुर में पति-पत्नी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती थी. उन्होंने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी नसीम मियां गिरफ्तार

बेगूसराय में हत्या, लूट के 9 मामलों में फरार कुख्यात अपराधी नसीम मियां को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ की टीम ने जमुई जिले के खैरा बाजार से आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नसीम मियां बेगूसराय के दरियापुर गांव का रहने वाला है. वो कई सालों से फरार चल रहा था.

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी लोगों को बैसाखी और अम्बेडकर जयंती की बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बैसाखी और अम्बेडकर जयंती की बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाने वाले, श्रेष्ठ चिंतक, लेखक, वक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहने वाले डॉ० अम्बेडकर का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है.

दरभंगा में लोगों ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी का शीशा तोड़ा

दरभंगा में एक स्कॉर्पियो कार एक दुकान में घूस गयी. कार में तीन लोग सवार थे. तीनों ने शराब पी रखी थी. इसके बाद, लोगों ने तीनों को पकड़कर जमकर पीट दिया. घटना की जानकारी के बाद जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर दिया. घटना में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया.

साइबर अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में मचाया तांडव, एक दिन में दो लोगों से लूटे 1.75 लाख

मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के पारू निवासी अनिल कुमार पटेल के बैंक खाते से 20 बार में एक लाख 53 हजार और सदर थाना के शांति विहार कॉलोनी के मोतीलाल सहनी के खाते से साढ़े बीस हजार रुपये साइबर फ्रॉड ने उड़ा दिया है. मोतीलाल सहनी ने सदर थाने में प्राथमिकी करायी है. वहीं अनिल कुमार पटेल की प्राथमिकी आवेदन को पारू थाने की पुलिस ने लेने से इंकार कर दिया है. वह प्राथमिकी को लेकर बैंक और थाना का चक्कर काट रहा है. साइबर फ्रॉड ने उसके मोबाइल को हैंग कर 20 बार में रुपये उड़ाये है.

अगले महीने भागलपुर को मिलेगा बड़ा तोहफा, चालू होंगे दो सीएनजी स्टेशन

भागलपुर में घर-घर पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति से पहले ही जिले में दो सीएनजी स्टेशन अगले माह शुरू हो जायेंगे. पहले चरण में भागलपुर शहर से सटे इलाके में दोनों सीएनजी स्टेशन को शुरू किया जायेगा. इनमें शिव आर्यन पेट्रोल पंप भागलपुर बाइपास व अकबरनगर बगीचा के पास स्थित परशुराम पेट्रोल पंप परिसर में सीएनजी स्टेशन लगाये जा रहे हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के सीएनजी स्टेशन को लेकर दोनों पेट्रोल पंप परिसर में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का काम तेजी से जारी है. इस समय भागलपुर समेत आसपास के जिले में डीजल व पेट्रोल से चलनेवाले वाहनों की बहुतायत है. सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन खुलने के बाद लोग अपने वाहनों में आंशिक बदलाव कर सीएनजी सिलिंडर लगाकर वाहन चला सकते हैं. इससे जिले में प्रदूषण का स्तर भी कम होगा.

मोतिहारी और पटना के बीच 15 अप्रैल से चलेगी नयी इंटरसिटी

बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच एक जोड़ी नयी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 15 अप्रैल से शुरू होगा. 15 अप्रैल को बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल (संख्या 05556) बापूधाम मोतिहारी से अपराह्न तीन बजे खुलेगी. जीवधारा, पिपरा, चकिया, मेहसी, मुजफ्फरपुर, रामदयालु नगर, हाजीपुर, सोनपुर रुकते हुए रात आठ बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का रोजाना परिचालन 16 अप्रैल से शुरू होगा. यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 06:00 बजे खुलेगी और सुबह 09:30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. यह ट्रेन (गाड़ी सं 15555) पाटलिपुत्र से रात सात बजे चलकर रात 10:30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version