Loading election data...

Bihar Breaking News Live: सीतामढ़ी जिला अस्पताल को बिहार का पहला मुस्कान सर्टिफिकेट मिला

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2023 10:34 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

बूढ़ी गंडक नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद

गोगरी. थाना क्षेत्र के इमादपुर लताम बारी निवासी योगेंद्र मंडल के 48 वर्षीय पुत्र नवल किशोर मंडल उर्फ नेपाली का शव बरामद कर लिया. परिजनों ने बताया कि बीते बुधवार की शाम नवल किशोर मंडल बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के लिया गया था. पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया. इसके कारण उसकी मौत हो गयी. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लाश बरामद किया.

फंदे से लटक कर किशोर ने की खुदकुशी

जगदीशपुर. वादे गांव में एक 16 वर्षीय किशोर ने गुरुवार की देर शाम फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है. मृतक मिथुन पासवान वादे गांव के वरुण पासवान का पुत्र था. फांसी लगाने से पहले वह मोबाइल में वीडियो बना कर लाइव करने का प्रयास किया, लेकिन वीडियो नहीं बना. वीडियो में केवल छत से लटक रहे रस्सी का फंदा ही नजर आ रहा है. जब वह फांसी लगा रहा था, तो घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं थे. जब घरवाले पहुंचे, तो उसे फंदे से लटकता देखा. जानकारी पर लोग पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा. सूचना पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली. हालांकि मिथुन पासवान ने खुदकुशी क्यों की इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. मृतक वरुण पासवान का इकलौता पुत्र था. उसकी दो बहनें हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

पुलिसकर्मी को मारकर लहूलुहान कर दिया

नवादा थाना से भाग रहे एक आरोपी ने नवादा थाना में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी को मारकर लहूलुहान कर दिया. घटना का अंजाम देने के बाद आरोपी थाना से फरार हो गया, लेकिन नवादा थाना के पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. वही जख्मी पुलिस कर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एलएलएम के एक सीट के लिए 26 से अधिक दावेदार

पटना. पटना यूनिवर्सिटी के एलएलएम, एमएड और पीएमआइआर में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा गुरुवार को आयोजित की गयी. एलएलएम के 20 सीटों के लिए 521 उम्मीदवार, एमएड के 50 सीटों के लिए 620 व पीएमआइआर के 60 सीटों के लिए 83 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें एमएड में 80 प्रतिशत उपस्थित व एलएलएम में 76 प्रतिशत उपस्थिति रही. मगध महिला परीक्षा केंद्र पर एलएलएम की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने बताया कि ऑब्जेक्टिव सवाल थोड़े मुश्किल थे. एक-दो प्रश्न आसान थे. वहीं, कुछ ऑब्जेक्टिव के प्रश्न उलझाने वाले थे. वहीं, एमएड में भी कई प्रश्न उलझाने वाले थे. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज सिन्हा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही.

एलएलबी के लिए आवेदन फॉर्म भरने का मिला 19 तक मौका

पटना. पटना यूनिवर्सिटी ने एलएलबी सत्र 2023-2026 में आवेदन फॉर्म भरने का एक और मौका दे दिया है. एलएलबी के आवेदन फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स 18 से 19 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की तिथि 11 अगस्त को समाप्त हो गयी थी. एलएलबी एंट्रेंस टेस्ट 22 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा.

सीतामढ़ी जिला अस्पताल को बिहार का पहला मुस्कान सर्टिफिकेट मिला

पटना. बिहार के सीतामढ़ी जिला अस्पताल को पहला मुस्कान सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की एनएचएसआरसी की राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम ने जिला अस्पताल की निर्धारित चेकलिस्ट के आधार पर जांच किया था. जिला अस्पताल में सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर यह सर्टिफिकेट मिला है. इसमें शिशु वार्ड , शिशु ओपीडी , एसएनसीयू और एनआरसी का मूल्यांकन किया गया था. मूल्यांकन में इंफ्रास्ट्रक्चर , दवा , उपकरण , स्टाफ नर्स की जानकारी , चिकित्सा सेवा देने की प्रक्रिया , सपोर्ट सर्विस के स्थिति , मरीज के अधिकार का अनुपालन , इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस , क्वालिटी टूल्स का इस्तेमाल करना और आउटकॉम के डेटा से संबंधित लगभग 1800 चेक पाइंट्स के मानकों पर जांच की गयी थी. सीतामढ़ी जिला अस्पताल ने समेकित रूप से कुल 88 फीसदी नंबर लाकर एक रिकार्ड बनाया है.

ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने की 23 बोरी चावल की चोरी

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर रामपुरा पंचायत में स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर ठाडी हवाई अड्डा के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर 23 बोरी चावल की चोरी होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में बताया गया है कि बीते मंगलवार की रात विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर 23 बोरी चावल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कपिलदेव दास, लक्ष्मीपुर रमपुरवा के उप मुखिया द्वारा मुझे इसकी सूचना मिली. मैंने तुरंत आकर देखा चावल रखे गये कक्ष का दोनों दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और 23 बोरी (11.5 क्विंटल) चावल स्टोर रूम से गायब था. इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 91/23 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डेंगू का मरीज मिला,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बिहारशरीफ. शहर के पटेल नगर में डेंगू का नया मरीज मिला. पटेल नगर के बाल्मीकि कुमार का 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को छह दिनों से बुखार था. सदर अस्पताल में इलाज कराने आया. यहां जांच में डेंगू संक्रमित पाया गया. जिले में एक सप्ताह बाद फिर डेंगू का रोगी मिला है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही रोगी को भर्ती किया गया है. एक सप्ताह पहले भी मोगलकुआं व साठोपुर में डेंगू के दो रोगी मिल चुके हैं. रोगी के पिता ने बताया कि वह कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी करता है. वहां बाढ़ होने के कारण हाल ही में लौटा है. तब से उसे बुखार था. प्लेटलेट्स भी 33 हजार के नीचे आ चुका है. डॉ. रोहित अमर ने बताया कि रोगी ठीक है. बुखार की दवा दी जा रही है. एक दो दिनों में रोगी सामान्य हो जाएगा. सीएस डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है. इससे निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. सदर अस्पताल समेत पीएचसी तक डेंगू वार्ड बनाने का निर्देश दिया जा चुका है. मिल रहे केस हिस्ट्री के आधार पर आगे की व्यवस्था करने के लिए एपिडर्मियोलोजिस्ट को कहा जाएगा. लक्षण दिखे तो तुरंत इसकी जांच करायें.

पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. बुधवार की देर शाम पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल शाहनवाज की हालत स्थिर बनी हुई है.

करेंट से 14 वर्षीय बालक की मौत

महिषी. क्षेत्र के झारा पंचायत के सिसौना गांव में बिजली पंखा के नंगे तार के स्पर्श से 14 वर्षीय बालक का प्राणांत हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बद्री साह का पुत्र मुकेश कुमार नग्न तार की चपेट में आया व तत्काल दम तोड़ दिया. क्षेत्र में बाढ़ व आवागमन दुरूह होने के कारण तत्क्षण इलाज संभव नहीं हो पाया व उसने दम तोड़ दिया. बालक के असामयिक निधन से गांव में मातम का माहौल बना है. पुत्र के काल कवलित होने से संतप्त माता पिता ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया. मौत पर मुखिया पार्वती देवी, पूर्व मुखिया अरुण कुमार यादव, पूर्व पंसस बिपिन पासवान सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते मृतात्मा की शांति व परिजनों के संबल के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता की मौत पुत्र बुरी तरह जख्मी

बक्सर ट्रैक्टर की चपेट में आने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति जख्म हो गया. बताया जा रहा है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के खराडी गांव के रहने वाले केशव प्रसाद सिंह अपने पुत्र बालवीर सिंह के साथ बाइक पर बैठकर बक्सर किसी कार्य के लिए आ रहे थे. तभी गढ़ानी के पास उनका बाइक अनियंत्रित हो गया और वह बाइक से नीचे गिर गए और पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ गया. जिससे उनकी मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. वही उनका पुत्र बलवीर सिंह जख्मी हो गए, जहां आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने केशव प्रसाद सिंह को मृत घोषित कर दिया. वही वही बलवीर सिंह का इलाज किया गया. औद्योगिक थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. वही मामले की जांच की जा रही है.

घर सहित आटा चक्की की दुकान में लगी आग

मेहसी. थाना क्षेत्र के उझीलपुर गांव में आग लगने से बुधवार की रात ग्रामीण राजाराम सहनी का घर सह आटा चक्की जल कर राख हो गया. अगलगी की चपेट में आने से पड़ोसी शिवपूजन सहनी का भुसकार भी जल गया है. आग लगने से राजाराम सहनी के पुत्र मैनेजर कुमार का शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी जल गया है. अगलगी से करीब दो लाख से अधिक के सम्पत्ति के नुकसान होने की बात बतायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि समय पर घर का दरवाजा तोड़ राजाराम के परिवार को निकाला गया. राजाराम सहनी ने बताया कि ग्रामीण संकर सहनी,विनय कुमार व राधेश्याम सहनी ने बुधवार को धमकी दिया था कि पूरे परिवार को जान से मार घर जला देंगे. इस मामले में पीड़ित द्वारा मेहसी थाना में आवेदन दिया था.

दंपती समेत तीन को चाकू मारा, प्राथमिकी

रीगा. बगही निवासी गणेश सिंह ने मारपीट एवं लूटपाट को लेकर ग्रामीण मुकुंद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, राकेश सिंह एवं मुन्ना सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि उपरोक्त लोगों ने हरवे हथियार लेकर घर में घुसकर मारपीट कर 30 हजार नगद एवं घर में रखा जेवर लूट लिया. बचाने आयी भाभी के साथ भी मारपीट कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया. भाई प्रेम सिंह को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर सभी आरोपित फरार हो गये.

आंध्र प्रदेश में हुए सड़क हादसे में बिहार के तीन मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसे में बिहार के तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में जान गंवाने वाले तीनों मजदूर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बिहार में काम नहीं मिलने के कारण सभी मजदूरी करने आंध्र प्रदेश गए थे. इस घटना के बाद मोतिहारी में मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

तालाब में डूबने से महिला की मौत

दावथ.थाना क्षेत्र के डेढ़गांव गांव के तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बंटी बैठा की 30 वर्षीय पत्नी अंशु देवी बुधवार की सुबह शौच के लिए गांव से बाहर गयी थी. घंटों बाद जब घर नहीं लौटी, तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. ग्रामीणों ने दोपहर बाद गांव के पूरब स्थित तालाब में एक महिला का शव देखा. परिजनों ने शव की पहचान करते हुए थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर एसआइ ददन राम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि सुबह अंधेरे में शौच के लिए महिला जब तालाब के छोर पर गयी होगी, तो पैर फिसलने के कारण तालाब की गहरी खाई में चली गयी होगी, जिस कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी.

पटना के रीजेंट सिनेमा परिसर में बमबाजी

पटना के रीजेंट सिनेमा परिसर में बुधवार की रात दो गुटों के बीच झड़प के बाद बमबाजी होने की सूचना है. बताया जाता है कि टिकट ब्लैक कर रहे दो युवकों को जब सिनेमा हॉल के गार्ड और प्रबंधक ने रोका तो उसने एक के बाद एक दो बम फेंके. एक बम फटा जबकि दूसरा विस्फोट नहीं हो पाया. बताया जाता है कि युवक नशे में धुत्त था.

दिल्ली से पटना पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एक दिन के दौरे के बाद लौटे सीएम

दिल्ली से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना पहुंच गए हैं. एक दिन के दौरे के बाद सीएम वापस आए हैं.

अब हर महीने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की होगी मूल्यांकन परीक्षा

बिहार में अब हर महीने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की मूल्यांकन परीक्षा होगी. शिक्षा विभाग ने सितंबर महीने से मूल्यांकन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है.

मुजफ्फरपुर में कारोबारी से लाखों की लूट

मुजफ्फरपुर में कारोबारी से लाखों की लूट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि स्टेट बैंक से नगदी लेकर निकले कारोबारी से लूट हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सहरसा में लूट के दौरान बुजुर्ग को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

सहरसा के डीबी रोड में लूट के दौरान बुजुर्ग को बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद पुलिस ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिती में बुजुर्ग का इलाज जारी है.

भागलपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, मायागंज के अस्पताल में बना डेंगू वार्ड

भागलपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस कारण मायागंज के अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है.

बिहार में जलजमाव वाले क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी नजर

जलजमाव वाले क्षेत्रों पर पटना नगर निगम अब आइट्रिपलसी के सीसीटीवी कैमरे से निगाह रखेगा. बरसात के दौरान शहर के सभी इलाकों में क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहती है, जिसके द्वारा विशेष जलजमाव प्रभावित इलाकों को चिह्नित किया जाता रहा है. अब इन इलाकों पर कैमरे से विशेष नजर रखी जायेगी.

बिहार में जाति आधारित गणना की डाटा इंट्री का काम पूरा

जाति आधारित गणना की डाटा इंट्री का काम पूरा हो गया है.जाति आधारित गणना के दूसरे चरण में सर्वेक्षण के दौरान प्रगणकों द्वारा एकत्र की गयी जानकारियों को बीजागा (बिहार जाति आधारित गणना) एप पर अपलोड कर दिया गया है.अब इन आंकड़ों का विश्लेषण किया जायेगा. 

मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र की हत्या

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में गुरुवार सुबह कोचिंग जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

अरवल में शख्स ने अहले सुबह गोली मारकर की भाई की हत्या, परिजनों में कोहराम

अरवल के करपी प्रखंड के रामपुर चाय गांव में शख्स ने गुरुवार की अहले सुबह गोली मारकर अपने ही भाई की हत्या कर दी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

मुंगेर में पुल पर दो वर्षीय बेटे को छोड़ मां ने गंगा में कूद दी जान

मुंगेर गंगा पुल पर अपने दो वर्षीय बेटे को छोड़ कर मां ने गंगा में छलांग लगा दी. वहां काम करने वाले पुल के कर्मचारी और राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद गोताखोरों की टीम महिला को रेस्क्यू करने पहुंची. लगभग एक घंटे बाद महिला को ढूंढ कर बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक महिला की मौत हो चुकी थी.

भागलपुर में नाबालिग के अपहरण मामले में अभियुक्त को छह व तीन साल का कारावास

भागलपुर के बबरगंज थाना में एक फरवरी 2020 को दर्ज पॉक्सो एक्ट के मामले में सुनवाई करते हुए पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश पन्नालाल की अदालत ने दोषी करार अभियुक्त को सजा सुनायी. मामले में सरकारी पक्ष की ओर से बहस कर रहे विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि अभियुक्त निरंजन माली को धारा 366 में दोषी पाते हुए 6 साल का सश्रम कारावास सहित 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी गयी है. जुर्माना की राशि जमा नहीं कराने पर 15 दिनों के अतिरिक्त कारावास की अवधि बढ़ाने का भी आदेश दिया गया है.

इसके अलावा पॉक्सो एक्ट 8 की धारा में दोषी करार देते हुए दोषी को तीन साल कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माना राशि की सजा सुनाई गयी है. जुर्माना राशि नहीं देने पर एक माह के अतिरिक्त कारावास की अवधि बढ़ाने के भी आदेश हैं. एसपीपी शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि बबरगंज थाना में 1 फरवरी 2020 को मामले में पीड़िता द्वारा केस दर्ज कराये जाने के बाद मामले में अदालत में चल रही सुनवाई केदौरान कुल पांच गवाहों की गवाही करायी गयी. जिसमें अभियुक्त बरारी के बनिया टोला स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी निरंजन माली को विगत 9 अगस्त को दोषी करार दिया गया था. जिसके बाद मामले में सजा के बिंदु पर बहस हुई. मामले में न्यायाधीश ने पीड़िता को सरकार की ओर से प्रतिकार के रूप से एक लाख रुपये मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है.

तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से महिला की मौत, एक बच्ची जख्मी

पटना एम्स की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से महिला की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची जख्मी हो गई.

मैट्रिक परीक्षा-2025 के लिए अब 23 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा-2025 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अब 23 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले 14 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया था.

Next Article

Exit mobile version