26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : सीएम नीतीश कुमार कुमार ने की राज्यपाल से मुलाकात, कैबिनेट की बैठक मंगलवार छह बजे

Bihar Breaking News: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

सीएम नीतीश कुमार कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात

सीएम नीतीश कुमार कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात. राजभवन में फागू चौहान से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात. विधानमंडल सत्र के दौरान राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश.

बिहार कैबिनेट की मंगलवार को बैठक

बिहार कैबिनेट की मंगलवार को बैठक. पटना में शाम 6 बजे होगी कैबिनेट की अहम बैठक. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी बैठक.

शराब बरामदगी मामले में टॉप जिला रहा किशनगंज

बिहार में शराब बरामदगी मामले में टॉप जिला रहा किशनगंज, गिरफ्तारी के मामले में पटना जिला अव्वल, पुलिस मुख्यालय ने फरवरी महीने का रिपोर्ट कार्ड जारी किया

नामांकन पर्चा दाखिल

सासाराम में बीजेपी प्रत्याशी संतोष सिंह ने एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया, मंत्री मंगल पांडे, अशोक चौधरी और सम्राट चौधरी नामांकन में हुए शामिल, ताराचंडी मैदान में सभा को किया संबोधित

गोपालगंज में करीब पांच घंटे तक NH-27 जाम

गोपालगंज में ट्रक ने पांच छात्रों को कुचल दिया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने करीब पांच घंटे तक NH-27 को जाम रखा साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया है.

आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

पटना के कोतवाली थाना में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, RJD के MLC प्रत्याशी कार्तिक कुमार के खिलाफ मामला हुआ दर्ज.

चार अपराधी गिरफ्तार

कटिहार- कोढ़ा इलाके में मवेशी व्यवसायी से 16 लाख रुपए लूटने का मामला, पुलिस ने लाइनर सहित चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट की रकम 5 लाख 25 हज़ार बरामद

शराब पार्टी करते सात कामगार गिरफ्तार

बेगूसराय- शराब पार्टी करते सात कामगार गिरफ्तार. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गुरदासपुर में पुलिस की रेड. बेगूसराय, लखीसराय और गया के रहने वाले हैं लोग.

चार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

कटिहार- कोढ़ा इलाके में मवेशी व्यवसायी से 16 लाख रुपए लूटने का मामला, पुलिस ने लाइनर सहित चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट की रकम 5 लाख 25 हज़ार बरामद

हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे रुपए

पटना के जक्कनपुर क्षेत्र में सरेआम लूटपाट. करबिगहिया के नजदीक राहगीर से लूटपाट. हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे रुपए.

मधुबनी में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मधुबनी में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग. जयनगर थाना के मारवाड़ी मोहल्ला में लूटपाट. अपराधियों के हमले में एक व्यक्ति हुआ घायल.

पेट्रोल पंप मालिक से 8 लाख की लूट, पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ा

भागलपुर जिले के जगदीशपुर में बदमाशों ने सरोजनी पेट्रोल पंप के मालिक बबलू तिवारी से दिनदहाड़े आठ लाख रुपये लूट लिया. मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वही भागने के क्रम में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक मैनेजर के साथ बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे.

सड़क हादसे में 5 छात्र जख्मी

गोपालगंज. सड़क हादसे में 5 छात्र जख्मी, ट्रक ने मारी ठोकर, कुछ छात्रों की हालत नाज़ुक. कुचायकोट के भोपतापुर के पास हादसा. स्कूल जाने के दौरान ट्रक ने छात्रों को मारी ठोकर

मुजफ्फरपुर के कटरा थाना इलाके में आग लगने से बच्चे की मौत

मुजफ्फरपुर के कटरा थाना इलाके में आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बच्चे की मौत से गांव में कोहराम मचा है.

सहरसा में लूट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली, मौत

सहरसा के नवहट्टा स्थित बलवा में एक सीएसपी चालक को लूट के दौरान गोली मार दी गयी है. गोली लगने के बाद सीएसपी चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

कटिहार में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को रौंदा

बिहार के कटिहार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. कटिहार में तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी इलाके की यह घटना है.

गंगा नदी किनारे मोकामा तक बनेगी नई सड़क

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा नदी किनारे मोकामा तक नई सड़क बनेगी. इसके साथ ही दीघा से दीदारगंज के बाद बख्तियारपुर तक विस्तार किया जाएगा. बख्तियारपुर से मोकामा तक नई सड़क बनेगी. वही, बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम जारी है.

मधुबनी में नगर निगम के क्लर्क ने की आत्महत्या

मधुबनी में नगर निगम के क्लर्क ने आत्महत्या कर ली है. नगर निगम के आयुक्त पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने आयुक्त को हिरासत में ले लिया है.

गुमटी में दुकान चलाने वाले दुकानदार की हत्या

पटना. चौक थाना क्षेत्र के पटना साहिब स्टेशन के सामने गुटखा दुकानदार उपेंद्र सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में परिजन और पुलिस ने उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया, जिसके बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक हुमाद गली का रहने वाला है. अभी हत्या के कारणों का पतना नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएससी भेजा गया है.

बाढ़ के लोगों की इच्छा पूरी करते रहेंगे : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिला को लेकर बाढ़ के लोग मांग करते रहे हैं. कुछ दिनों के बाद हमलोग इन सब चीजों के बारे में फैसला लेंगे, तो बाढ़ को कैसे छोड़ देंगे? इसको लेकर यहां के लोगों को सोचने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने ये बातें रविवार को बाढ़ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान कहीं.

रास्ते के विवाद में युवक की पीट कर हत्या

दरभंगा. रानीपुर गांव में रास्ते के विवाद में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में जख्मी राजीव मिश्र की मौत इलाज के दौरान हो गयी. रविवार की शाम शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं अभियुक्त घर छोड़ फरार हो गये हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि टेक्निकल सेल की मदद से हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. घटना शुक्रवार देर शाम की है.

जिस प्रेमी के लिए पति को छोड़ कर भागी, उसी ने फेंक दिया ट्रेन से

प्रेमी के साथ विवाहिता पति को छोड़ कर मुंबई चली गयी थी. मुंबई से लौटने के दौरान प्रेमी ने महिला को ट्रेन से फेंक दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से आरोपित फरार हैं. घटना पिछले 11 मार्च की है. जानकारी के अनुसार, पिछले 11 मार्च की शाम रक्सौल से समस्तीपुर जा रही 05526 नंबर की ट्रेन जैसे ही आदापुर से खुली उसमें सवार कुंडवा चैनपुर थाने के गौआबाड़ी गांव की रहने वाली इशरत खातून (20) को उसके कथित प्रेमी ने ट्रेन से फेंक दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़िता के बयान के आधार पर जीआरपी थाना रक्सौल में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ढेबर में पीड़ित परिवारों से मिले चिराग पासवान

पटना. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार हो रही मौत पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इसकी रोकथाम में कोई दिलचस्पी नहीं है. राज्य सरकार द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिये जाने के कारण शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. सीवान जिले के ढेबर गांव में पीड़ित परिवारों से मिल कर लौटने के बाद चिराग ने कहा कि वहां प्रशासन के लोगों ने पीड़ितों से कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये. अशिक्षा एवं प्रशासनिक डर से उनलोगों ने बिना कुछ जाने समझे उस पर दस्तखत भी कर दिये.

गोपालगंज के एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण अगले महीने होगा शुरू

पटना . गोपालगंज शहर के बीच से गुजरने वाले एनएच- 27 पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण अगले महीने शुरू होगा. इसे बनाने वाली एजेंसी का चयन हो गया है और यह कॉरिडोर 2024 तक बन कर तैयार होने की संभावना है. करीब 243 करोड़ रुपये की लागत से इस एनएच पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण होगा. इसकी स्‍वीकृति 2019 में ही मिल गयी थी, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया फंसी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें