Bihar Budget: बिहार में उद्योग पर सरकार की खास तैयारी, 150 करोड़ से इन जिलों में बनेंगे औद्योगिक पार्क…
बिहार सरकार ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर दिया. उद्योग विभाग पर सरकार का अधिक जोर दिख रहा है. जानिये सरकार की क्या है तैयारी...
-
1545 करोड़ का प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2022-23 में उद्योग विभाग के योजना मद के लिए.
-
बजट में इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी की स्थापना भी बिहटा में प्रस्तावित है. 10 एकड़ में प्रस्तावित इस संस्थान में बीटेक और एमटेक कोर्स शुरू किये जायेंगे.
-
गया, मुजफ्फरपुर आदि शहरों में खादी मॉल भी प्रस्तावित किये गये हैं.
-
गया जिले के डोभी अंचल में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना के लिए 1670 हेक्टेयर भूमि अर्जन की जायेगी.
-
प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन के लिए 30 फीसदी पूंजीगत अनुदान और उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र के सभी लाभ मिलेंगे.
पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग में बी टेक और एम टेक की पढ़ाई
बिहार में बियाडा में विभिन्न औद्योगिक पार्कों व क्लस्टर्स की स्थापना के लिए आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 में 150 करोड़ खर्च किये जायेंगे. वहीं बिहार में अब पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग में बी टेक और एम टेक की पढ़ाई होगी. इसके लिए एक इंस्टीट्यूट स्थापित किया जायेगा. राज्य सरकार के प्रस्तावित बजट में इसके प्रावधान किये गये हैं.
स्कीम मद में उद्योग विभाग को 1545 करोड़ रुपये प्रस्तावित
स्कीम मद में उद्योग विभाग को 1545 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये हैं. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में विभाग के लिए कुल 1643.74 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है. इसमें प्रतिबद्ध और स्थापना व्यय में 98.74 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये हैं.
Also Read: Bihar Budget 2022: बिहार के हर जिला मुख्यालय में बनेगा शवदाह गृह, जानें मोक्षधाम योजना के बारे में…
बियाडा क्षेत्रों में सरकार की योजना
प्रस्तावित बजट में बियाडा क्षेत्रों में बेगूसराय में इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर/मेडिकल डिवाइस पार्क/ ट्वाय क्लस्टर, कुमार बाग बेतिया/मोतीपुर मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क/फार्मा एंड सर्जिकल पार्क/ औद्योगिक क्षेत्र गोरौल वैशाली में प्लास्टिक पार्क/औद्योगिक क्षेत्र कुमार बाग बेतिया में टेक्सटाइल पार्क एवं एपेरल पार्क की स्थापना की जायेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan