Bihar Budget 2022: बिहार का बजट किन मायनों में महत्वपूर्ण, आसानी से समझिये आपके लिए इसमें क्या है खास…

बिहार सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. यह बजट 6 सूत्रों पर आधारित है. इसमें आम लोगों के लिए क्या खास रहा, आइये जानते हैं...

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2022 6:30 AM
an image

बिहार के अगले वित्तीय वर्ष का बजट विकास के छह सूत्रों पर आधारित होगा. पढ़ाई और इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक खर्च कर सरकार स्कूली शिक्षा को बेहतर करना चाहती है. आधारभूत संरचनाओं के विस्तार से निर्माण संबंधी गतिविधियों में उछाल आयेगी. बजट में स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों को चुनौतियों से सामना करने लायक बनाने का प्रावधान किया गया है…

सभी तबकों के लिए राहत और विकास को गति देने की रणनीति

बिहार सरकार ने 2022-23 के बजट में समाज के सभी तबकों के लिए राहत और विकास को गति देने की रणनीति बनायी है. उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधान मंडल में सोमवार को बजट पेश किया, जो पिछले बजट से 19 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है.

छह सूत्रों में बांटा गया बजट का आकार

दो लाख 37 हजार छह सौ 91 करोड़ रुपये के बजट आकार को विकास के छह सूत्रों में बांटा गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, गांव और शहरी इलाकों में आधारभूत संरचनाएं तथा जन कल्याणकारी योजनाओं पर सरकार का विशेष फोकस है. सबसे अधिक शिक्षा पर 39191.87 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.

सरकार का जोर इन क्षेत्रों के विकास पर

सरकार का जोर बिजली-सड़क-पानी जैसी आधारभूत संरचनाओं पर है. इस पर 29749 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसी तरह स्वास्थ्य पर 16134.39 करोड़, कृषि सेक्टर में 7712.30 करोड़, कल्याण योजनाओं पर 12375.07 करोड़ रुपये और उद्योग में निवेश पर 1643.74 करोड़ का प्रावधान किया गया है. एससी-एसटी के लिए चल रही योजनाओं के लिए 19688.46 करोड़ रुपये का प्रावधान है. कुल मिला कर बजट में सबके लिए कुछ न कुछ है.

Also Read: Bihar Budget 2022 दुग्ध उत्पादन बढ़ाने को आधुनिक तकनीक पर जोर, 40 फीसद होंगी महिला दुग्ध समितियां
शिक्षा के क्षेत्र में…

  • हर जिले में बनेगा एक मॉडल प्लस टू हाइस्कूल

  • 4638 असिस्टेंट प्रोफसरों की बहाली होगी

  • प्राथमिक स्कूलों में नियुक्त किये जायेंगे 40,558 प्रधान शिक्षक

  • राज्य के मध्य विद्यालयों में 8,386 फिजिकल टीचरों की होगी नियुक्ति

खेती-किसानी के लिए सरकार की नीति

  • तेलहन और दलहन के बीज

  • मुफ्त में किसानों को दिये जायेंगे

  • किसानों की आमदनी में वृद्धि पर

  • बजट में किया गया है फोकस

  • 8463 पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक खोले जायेंगे शहरों में सब्जी बिक्री केंद्र खोलने की योजना

  • 54 बाजार प्रांगणों को 2446 करोड़ रुपये से विकसित किया जायेगा

  • राज्य में 30 फीट के 361 चेक डैम बनाये जायेंगे

स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार…

  • पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

  • नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि अधिनियम-2021 को मंजूरी

कौशल विकास के लिए…

  • पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

  • हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जायेंगे, सभी टेक्निकल संस्थानों में अब हिंदी में भी होगी पढ़ाई

बजट में खास

  • 16000 नयी नियुक्तियां.

  • सभी आइटीआइ होंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस.

  • कोई नया कर नहीं लगेगा

  • 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 9.7% , 2020-21 में यह 2.5%रही

  • केंद्र सरकार से मिलने वाले केंद्रीय करों का हिस्सा 91180 करोड़ रुपये होगा

  • आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत किसानों को 35% अनुदान दिया जायेगा

  • राज्य में सड़कों के नेटवर्क को और बेहतर बनाया जायेगा.

  • नयी सड़क बनाने और मरम्मत पर करीब 16,430.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version