Bihar Budget 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर खास जोर दिया गया है. 60 हजार करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र के लिए जबकि 20,335 करोड़ रुपये स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आवंटित किए गए हैं.
महिलाओं के लिए बड़े ऐलान
बिहार सरकार ने इस बजट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं.
- स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में महिलाओं को नौकरियों में 33% आरक्षण मिलेगा.
- बड़े शहरों में ‘पिंक बस सर्विस’ शुरू होगी, जिसमें केवल महिला ड्राइवर और कंडक्टर होंगी.
- महिलाओं के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ का निर्माण होगा.
- कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए नए हॉस्टल बनाए जाएंगे.
- हर पंचायत में विवाह मंडप बनाया जाएगा, जहां गरीब बेटियों की शादी कराई जाएगी.
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निवेश
बिहार सरकार शिक्षा के विस्तार को लेकर गंभीर है. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के 534 प्रखंडों में से 398 में अभी तक डिग्री कॉलेज नहीं हैं. ऐसे में हर प्रखंड में चरणबद्ध तरीके से डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे. अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि दोगुनी की जाएगी. एससी-एसटी छात्रावास अनुदान योजना की राशि बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी गई है.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर
बजट में कृषि और बुनियादी ढांचे पर भी जोर
बिहार सरकार ने किसानों के हित में भी बड़े फैसले लिए हैं. अब MSP पर अरहर, मूंग और उड़द की दाल खरीदी जाएगी. साथ ही, हर ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे ताकि किसानों को फसल भंडारण की बेहतर सुविधा मिल सके. इस बजट से बिहार में औद्योगिक विकास, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी सुविधाओं में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.