बिहार का बजट आकार तीन लाख करोड़ होने की उम्मीद, इस विभाग में होगी सर्वाधिक बढ़ोतरी
चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 का बजट आकार काफी बड़ा होने की संभावना है. शिक्षा विभाग दो लाख से अधिक लोगों को नौकरी दिये जाने के कारण इस विभाग के लिय सर्वाधिक बजटीय आवंटन किया जायेगा.
कैलाशपति मिश्र,पटना. राज्य का अगले वित्तीय 2024-25 के बजट की तैयारी अंतिम चरण में है.बजट पर कारोबारी संगठन और आमलोगों से भी सुझाव लिये गये हैं.उम्मीद है अच्छे सुझाव का समावेश भी स्कीम बनाने में किया जा सकता है.वित्त विभाग के बजट शाखा के अधिकारी और कर्मचारी, आमदनी और खर्च के जोड़-घटाव में लगे हुये हैं. कहां से कितनी राशि आयेगी और कहां खर्च होगी इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
स्थापना एवं प्रतिबद्ध खर्च के मद में अधिक आवंटन
महागठबंधन सरकार का फोकस क्षेत्र नौकरी पर इस बजट में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिये स्थापना एवं प्रतिबद्ध खर्च के मद में अधिक आवंटन किया जायेगा. इस सबको देखते हुये चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 का बजट आकार काफी बड़ा होने की संभावना है. शिक्षा विभाग दो लाख से अधिक लोगों को नौकरी दिये जाने के कारण इस विभाग के लिय सर्वाधिक बजटीय आवंटन किया जायेगा.
बजट आकार में 10-15% बढ़ोतरी की संभावना
अगले वित्तीय वर्ष का बजट आकार चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में 10-15% अधिक होने की संभावना है. चालू वित्तीय वर्ष का बजट आकार 2.61 लाख करोड़ है. जो वर्ष 2022-23 की तुलना में 10% अधिक है. इस हिसाब से देखा जाये तो अगर बजट आकार में 10% बढ़ोतरी हो है तो यह बढ़कर करीब 2.88 लाख करोड़ हो सकता है. यदि इसमें 15% की बढ़ोतरी है तो यह बढ़कर 3.0 लाख करोड़ होने की संभावना है. अगले साल भी योजना खर्च की तुलना में स्थापना एवं प्रतिबद्ध मद में व्यय अधिक होगा. वर्ष 2023-24 में इस मद का खर्च 1.60 लाख करोड़ है जो वर्ष 2024-25 में बढकर 1.80 लाख करोड़ तक हो सकता है.
Also Read: बढ़ेगा बिहार का ग्रीन बजट, जलवायु परिवर्तन के खतरे से निबटने पर रहेगा फोकस
शिक्षा विभाग के बजट में होगी सर्वाधिक बढ़ोतरी
चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षा विभाग के लिये बजटीय आवंटन सबसे अधिक 40450 करोड़ किया गया है.जो कुल बजट का 15.45% है. अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में शिक्षा विभाग के लिये सर्वाधिक बजटीय आवंटन की जायेगी. यह राशि बढ़कर 55 हजार करोड़ से अधिक हो सकता है. कारण सरकार ने 2.17 लाख शिक्षकों को नौकरी दी है. इसके लिये दस हजार करोड़ का आवंटन किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष में शिक्षा विभाग में स्थापना एवं प्रतिबद्ध मद में 18250 करोड़ का आवंटन किया गया है. जो अगले वर्ष बढ़कर करीब तीस हजार करोड़ हो सकता है.