11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Business Connect: निवेश के लिए तैयार है बिहार, पटना में जुटी 80 से ज्यादा कंपनियां

Bihar Business Connect 2024: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आगाज हो गया है. इस कार्यक्रम में 80 से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही हैं. अगले दो दिनों तक निवेशकों से इन्वेस्ट पर चर्चा होगी.

Bihar Business Connect 2024: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आगाज हो गया है. इस कार्यक्रम में 80 से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही हैं. अगले दो दिनों तक निवेशकों से इन्वेस्ट पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन का उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे. बता दें कि 4-5 विशेष सेशन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें MSMES और स्टार्टअप पर चर्चा की जाएगी.

संबोधन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, हमलोग आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि पहले हमें कुछ चीजों का एहसास नहीं था. हमलोग जनसंख्या में बांग्लादेश और इंडोनेशिया से आगे निकल गए हैं. हमारे पास अनेकों प्रतिभा है. यूपीएससी की परीक्षा में सबसे अधिक बिहार के छात्र पास कर रहे हैं. इस प्रतिभा का प्रयोग करना है.

सम्राट चौधरी ने की निवेशकों से सहयोग की अपील

उन्होंने आगे कहा कि पहले नेपाल से आने वाली पानी हमें बर्बाद करके चली जाती थी. मात्र 2 लाख क्यूसेक पानी अगर नेपाल छोड़ती थी तो राज्य का करीब 15 जिला डूब जाता था. इस बार साढ़े 6 लाख क्यूसेक पानी नेपाल से छोड़ा गया. इसके बावजूद एक भी प्रखंड में बाढ़ का पानी पूरी तरह नहीं आया.

सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग जल्द ही पांच बड़े डैम बनाने जा रहे हैं. आज ग्लोबल समिट के जरिए हमलोग कई क्षेत्रों में आगे जाना चाहते हैं. मक्का का उत्पादन हमारे यहां सबसे ज्यादा होता है. निवेशकों से सम्राट चौधरी ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में सहयोग करने की अपील की.

Also Read: नीतीश सरकार ने पूर्व DGP को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए BSSC के अध्यक्ष

सरकार निवेशकों के साथ खड़ी है- विजय सिन्हा

वहीं, कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार निवेशकों के साथ खड़ी है. बिहार शुरू से ही ज्ञान-विज्ञान की धरती रही है. विकास के क्षेत्र में हमलोग काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. बिहार को केंद्र सरकार ने एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है. इथेनॉल के क्षेत्र में पूरे देश में बिहार का नाम हो रहा है. हमलोग क्राइम कंट्रोल पर भी काफी काम कर रहे हैं. निवेशकों के लिए कई पॉलिसी बनाई गई है. बिहार की आर्थिक विकास में आपलोग भागीदार बने, यह हमारी अपील है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें