Bihar Business Connect 2024 में बिहार हुआ मालामाल, जानें कितने लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

Bihar Business Connect 2024: बिहार में अडानी ग्रुप ने 20000 करोड़ के नए निवेश का ऐलान किया. लेकिन, अडानी के नए निवेश से बिहार में 60000 से अधिक नौकरियों के अवसर पर पैदा होंगे.

By RajeshKumar Ojha | December 21, 2024 11:16 AM
an image

Bihar Business Connect 2024 बिहार को लेकर बदलते नजरिये के बीच निवेशकों ने अपना पूरा भरोसा जताया है. शुक्रवार को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 (बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट) के तहत 423 कंपनियों ने बिहार में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताते हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किये. सन पेट्रोकेमिकल्स, भारत पेट्रोलियम, एनएचपीसी, एसएलएमजी बेवरेजेज, श्री सीमेंट और हल्दीराम के शीर्ष पदाधिकारियों ने राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र की मौजूदगी में उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयशी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये.

इस सम्मेलन में निवेश का सबसे बड़ा ऐलान सन पेट्रोकेमिकल्स ने किया. यह कंपनी पंप हाइड्रो और सौर संयंत्र सहित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यहां अदाणी ग्रुप ने घोषणा की कि वह बिहार में लगभग 28,000 करोड़ का निवेश करेगी. इसमें 50 हजार करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. इस दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से मीट में शामिल नहीं हो सके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पढ़ कर सुनाया. 

निवेशकों के लिए हमेशा सरकार तैयार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि मैं बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में आये लोगों का हृदय से स्वागत करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में विकास के लिए जो माहौल तैयार हुआ है, उसका पूरा फायदा यहां के लोगों को मिलेगा. आगे आप सभी की जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार हमेशा तत्पर है. संदेश में साफ किया कि जहां कहीं भी दिक्कत हो, उसके लिए मैंने मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं.

पिछले साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें मैं शामिल हुआ था. आपमें से बहुत लोग उस कार्यक्रम में भी उपस्थित थे. उस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में निवेश के प्रस्ताव आये थे. इन सभी पर काफी काम हुआ है. आप जानते हैं कि हमारी सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए कई नीतियां बनायी हैं. पिछले 18 वर्षों में हमने विकास के अनेक कार्य किये. खुशी की बात है कि अब आपलोग भी बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. इससे बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है.

पिछले साल से तीन गुना निवेश के लिए एमओयू

उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी ने बताया कि पिछले साल से करीब तीन गुना निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित निवेशक सम्मेलन में 50,300 करोड़ रुपये निवेश को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये थे. उनमें से 38,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पहले ही हकीकत बन चुके हैं.

प्रमुख कंपनियां और निवेश  

सन पेट्रो केमिकल्स36,700 करोड़
अदाणी ग्रुप28,000 करोड़
एनएचपीसी5500 करोड़
एसएलएमजी बेवरेजेज3000  करोड़
श्री सीमेंट800 करोड़
हल्दीराम स्नेक्स300 करोड़

ये भी पढ़ें.. Muzaffarpur News: टेक्सटाइल में गुजरात की कंपनी बेला में 250 करोड़ करेगी निवेश, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Exit mobile version