Bihar Business Connect: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए तैयार बिहार, कल से पटना में जुटेंगे बड़े उद्योगपति
Bihar Business Connect: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि वैश्विक शिखर सम्मेलन उद्योग विभाग के प्रयासों की परिणति होगी. पिछले 10 महीनों में कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, लुधियाना, कानपुर, कोयंबटूर, पटना और गया में सम्मेलन आयोजित कर के निवेशकों तक पहुंच बनाई गई.
Bihar Business Connect:पटना. पटना के ज्ञान भवन में 19 दिसंबर से शुरू होनेवाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में तमाम क्षेत्रों की कंपनियों के लगभग 80 प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 उद्योग विभाग की दूसरी पहल है. समिट के संबंध में जानकारी देते हुए उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयशी ने कहा कि ऐसे आयोजन बिहार में निवेशकों को आकर्षित करेंगे. हमें विश्वास है कि इस वर्ष निवेशकों और बिहार सरकार के बीच एमओयू बीते साल 50,530 करोड़ के मुकाबले ज्यादा होंगे.
बंद करना पड़ा रजिस्ट्रेशन
प्रेयशी ने कहा कि ये आयोजन उद्योग विभाग द्वारा आयोजित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन है. जिसमें खाद्य प्रसंस्करण, सामान्य विनिर्माण, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, रसद, प्लास्टिक और रबर, नवीकरणीय ऊर्जा, कपड़ा, चमड़ा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों के प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर निवेशकों जबरदस्त उत्साह है. हमें सोमवार को रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा, क्योंकि हम गोलमेज बैठक के लिए शीर्ष उद्योगपतियों की संख्या को 80 तक सीमित रखने की कोशिश कर रहे हैं. उद्घाटन के बाद, हमारे पास बिहार की औद्योगिक नीति, सूचना प्रौद्योगिकी पर क्षेत्रीय सत्र होंगे, श्रम, ऊर्जा और पर्यटन पर पूर्ण सत्र होगा.
विदेशी निवेशकों का इंतजार
प्रेयशी ने कहा कि हम देखेंगे कि विदेशी निवेशक आते हैं या नहीं, लेकिन हम व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह से लगभग 5,000 प्रतिनिधियों की भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं. प्रेयशी ने कहा कि राज्य सरकार एक नई निवेश प्रोत्साहन नीति पर काम कर रही है, जिसमें फार्मास्यूटिकल्स, खाद्य प्रसंस्करण और जैव ईंधन पर विशेष जोर दिया गया है. इससे पहले, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार एक नए औद्योगिक युग में प्रवेश कर रहा है और निवेशक शिखर सम्मेलन बिहार में निवेश के अवसरों और व्यापार करने में आसानी को दर्शाएगा.
Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार