20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Business Connect: 19-20 दिसंबर को पटना में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, जुटेंगे दुनियाभर के उद्योगपति

Bihar Business Connect: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 (ग्लोबल समिट) का आयोजन 19-20 दिसंबर को पटना में किया जाएगा. उद्योग विभाग द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Bihar Business Connect: बिहार की राजधानी पटना में 19-20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 यानि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है. इस इवेंट में देश-विदेश से उद्योगपति, निवेशक और आर्थिक विशेषज्ञों का जमावड़ा लगेगा. यह आयोजन पटना के ज्ञान भवन में होगा, जिसके लिए उद्योग विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा की है. जिससे राज्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं.

नीतीश मिश्र ने किया पोस्ट

नीतीश मिश्र ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जुड़ने, सहयोग करने और आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाइए, बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन 19-20 दिसंबर 2024 को पटना में किया जा रहा है. आइए साझेदारी को बढ़ावा दें, रिश्तों को बढ़ावा दें और बिहार की प्रगति को बढ़ावा दें. इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

https://twitter.com/mishranitish/status/1852956011575058594

करीब चालीस देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का लक्ष्य

इस समिट में दुनिया भर के कई बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. ज्ञान भवन में प्रस्तावित इस कार्यक्रम के लिए उद्योग विभाग उद्योगपतियों को आमंत्रित करने जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, करीब चालीस देशों के उद्योग या कॉरपोरेट प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पुष्टि की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश

इस इन्वेस्टर मीट के जरिए बिहार सरकार घरेलू और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए आर्थिक कूटनीतिज्ञों को भी आमंत्रित करने की रणनीति बनाई गई है, जो वैश्विक स्तर पर व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने में मददगार हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर भड़के तेजस्वी, बोले- इनका काम जहर उगलना…

समिट से पहले विशेष नीतियों की हो सकती है घोषणा

जानकारों के मुताबिक, समिट से पहले उद्योग विभाग उद्योगपतियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कुछ विशेष नीतियों की घोषणा भी कर सकता है. जिसमें निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शामिल की जा सकती हैं. इससे न सिर्फ राज्य के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी बल्कि राज्य में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें