बिहार बिजनेस कनेक्ट दिसंबर में, 82 देशों के दूतावासों को भेजा गया न्योता
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन उद्योग विभाग द्वारा किया गया है.
संवाददाता,पटना मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन उद्योग विभाग द्वारा किया गया है. दिसंबर में आयोजित दो दिसवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश-विदेश की बड़ी हस्तियों के आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 82 देशों के दूतावासों को बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री और मंत्रालयों के सचिवों को भी न्योता भेजा जायेगा. मुख्यसचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसमें संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव व सचिवों ने भाग लिया. पिछले साल के सफल आयोजन के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्य सचिव ने बताया कि देश के प्रमुख उद्योग संगठनों को भी आमंत्रण भेजने की तैयारी है. हाल में इस कार्यक्रम के लिए एक वेबसाइट की भी लांचिंग की गयी है. इसके माध्यम से लगातार इच्छुक निवेशकों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. निवेशकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिहार उद्योग के दृष्टिकोण से एक उभरता हुआ राज्य है. यह अपनी औद्योगिक संरचनाओं और उद्योग संबंधी नीतियों के द्वारा देश विदेश के बिजनेस जगत को लुभा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रयास है. इसे सफल बनाने के लिए सभी विभाग हर संभव प्रयास करेंगे. यह उम्मीद है कि पिछले वर्ष के निवेश के आंकड़ों को भी दोगुना करने में योगदान देंगे. सभी तैयारियां अपने समयानुसार प्रगति पर हैं. वेबसाइट पर लोगों का रजिस्ट्रेशन काफी उत्साहवर्धक है. यह कार्यक्रम बिहार में निवेश के द्वार खोलेगा और रोजगार के अनेक अवसरों का सृजन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है