Bihar Business Connect के दूसरे दिन 6 बड़ी कंपनियों के साथ MOU साइन किया गया है. सन पेट्रोकेमिकल बिहार में 36 हजार 400 करोड़ रुपया इन्वेस्ट करेगी. NHPC से 5,500, कोका कोला से 3000, श्री सीमेंट से 800 और हल्दीराम से 300 करोड़ का MOU साइन हुआ है. इस इन्वेस्टर्स मीट में कुल 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का MOU साइन किया गया है.
सन पेट्रोकेमिकल के प्रबंध निदेशक दिलीप संघवी ने बताया कि ‘बिहार में हम जो इन्वेस्ट करने वाले हैं, इससे 30 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी. तबीयत खराब होने की वजह से सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी जगह ऊर्जा मंत्री विजेंद्र कुमार यादव को भेजा है.
25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
वहीं अडाणी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडाणी ने कहा मैं बिहार सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने एक ही जगह पर इतने सारे इन्वेस्टर को एकत्रित किया. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. बिहार में लार्जेस्ट प्राइवेट इन्वेस्टर हैं. लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रिबशन और एग्री लॉजिस्टिक में अब तक हमने इन्वेस्ट किया है. इसमें हमने 850 करोड़ इन्वेस्ट किया है. जिससे डायरेक्ट और इनडायरेक्ट 25 हजार लोगों के लिए जॉब के अवसर बनेंगे. अब हमलोग 2300 करोड़ इन्वेस्ट करेंगे. इस इन्वेस्टमेंट से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से 25 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी.
Also Read: देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आ गईं बिहार, होगा एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश
1000 करोड़ और इनवेस्ट करेंगे- प्रणव अडाणी
प्रणव अडाणी ने आगे कहा कि ‘हम लोग 1000 करोड़ और इनवेस्ट करने वाले हैं. जिसमें हम बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर, रेल, स्मार्ट मीटर में इनवेस्ट करेंगे. इससे पहले हमलोग 2100 करोड रुपए स्मार्ट मीटर में इन्वेस्ट कर चुके हैं. जिससे 28 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. जिसमें पांच जिले हैं सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर. इसके जरिए 4000 लोगों को लोकल जॉब्स भी मिलेगी.