Bihar Business: बिहार में सीमेंट कारखाना लगाने के लिए 800 करोड़ खर्च करेगी श्रीसीमेंट, राज्य को मिले 1.8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Bihar Business: बिहार निवेशक सम्मेलन के दूसरे संस्करण में विभिन्न औद्योगिक घरानों से रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. बिहार में पिछले साल आयोजित सम्मेलन के पहले संस्करण की तुलना में यह राशि तीन गुना अधिक है.

By Radheshyam Kushwaha | December 20, 2024 4:10 PM

Bihar Business: बिहार व्यापार जगत के लिए बड़ी खबर है. बिहार में श्री सीमेंट कंपनी सीमेंट कारखाना लगाने के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. बांगड़ परिवार प्रवर्तित कंपनी देश की शीर्ष पांच सीमेंट उत्पादकों में से एक है. बांगड़ ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 के मौके पर ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि हमने 800 करोड़ रुपये के निवेश के लिए बिहार सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. हम पूर्वोत्तर बिहार में 20 लाख सालाना क्षमता वाला एक सीमेंट कारखाना लगाएंगे.

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024

जानकारी के अनुसार, समझौता ज्ञापन (MOU) पर वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन हस्ताक्षर किए गए. श्री सीमेंट की भारत में स्थापित क्षमता 4.69 करोड़ टन सालाना है. विदेशों में स्थित कारखानों को मिलाकर कुल क्षमता सहित 5.09 करोड़ है. वहीं राजस्थान के इस समूह की जैतारण (राजस्थान), कोडला (कर्नाटक), बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) और एटा (उत्तर प्रदेश) में विस्तार परियोजनाएं जारी हैं. श्री सीमेंट के पास रूफन, बांगड़ पावर, श्री जंग रोधक, बांगड़ सीमेंट और रॉकस्ट्रॉन्ग जैसे ब्रांड हैं.

बिहार को मिले 1.8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

बिहार बिजनेस कनेक्ट में इस साल 2024 में इन्वेस्टर्स के साथ कुल 1,80,000 करोड़ का एमओयू (MOU) साइन किया गया है. ये आंकड़ा बीते साल से तीन गुणा ज्यादा है. दो दिवसीय आयोजन का आज दूसरा दिन था. पिछले साल 2023 के इन्वेस्टर्स समिट में कुल 53,500 करोड़ का एमओयू साइन हुआ था. बिहार निवेशक सम्मेलन के दूसरे संस्करण में सन पेट्रोकेमिकल्स और अदाणी समूह सहित विभिन्न औद्योगिक घरानों से रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. राज्य सरकार आने वाले समय में बिहार को देश में निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Also Read: Bihar Business Connect: सन पेट्रोकेमिकल का बिहार में 36.4 हजार करोड़ का निवेश, हजारों को मिलेगी नौकरी

Next Article

Exit mobile version