By Election In Bihar: तारीख ऐलान के बाद अब कैंडिडेट को लेकर चर्चा, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच
Bihar By Election 2021 : दो सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में दोनों सीट जनता दल यूनाइटेड की है और यहां पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान सीएम नीतीश कुमार करेंगे.
बिहार में विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव की तारीख ऐलान के साथ ही कैंडिडेट को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. निर्वाचन आयोग ने बिहार के कुशेश्वरस्थान (सु) और तारापुर सीट पर 30 अक्टूबर को चुनाव कराने का ऐलान किया है. ये दोनों सीट जेडीयू विधायक के निधन के बाद खाली हुआ था.
उपचुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में दोनों सीट जनता दल यूनाइटेड की है और यहां पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान सीएम नीतीश कुमार करेंगे. उमेश कुशवाहा ने साथ ही दावा किया कि दोनों सीट पर जेडीयू भारी मतों से जीत दर्ज करेगी.
वही महागठबंधन की बात करें तो दो सीटों में कांग्रेस और राजद के बीच पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस ने दावा किया है कि कुशेश्वस्थान सीट चुनाव के समय उसके खाते में थी और कांग्रेस उम्मीदवार बहुत कम मार्जिन से चुनाव हारे थे, ऐसे में वहां हमारा कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतरेंगे. हालांकि गोपालगंज की रैली में तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस बार दोनों सीट राजद जीतेगी, जिसपर चर्चा तेज हो गई है.
बता दें कि कुशेश्वरस्थान सीट से 2020 में जेडीयू के शशिभूषण हजारी ने कांग्रेस के अशोक राम को हराया था, वहीं तारापुर में मेवालाल चौधरी ने राजद कैंडिडेट दिव्या प्रकाश को चुनाव हराकर सदन पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा के इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कई मायनों में अहम है.