बिहार उपचुनाव 2022: बोचहां के रण में उतरेंगे नीतीश कुमार, NDA उम्मीदवार के लिए प्रचार का बताया कार्यक्रम
बिहार उपचुनाव 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अप्रैल को बोचहां उपचुनाव में प्रचार के लिए मुजफ्फरपुर जाएंगे. एनडीए उम्मीदवार की जीत के लिए हुंकार भरने सीएम का कार्यक्रम रखा गया है.
बोचहां उपचुनाव 2022 के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर जाकर प्रचार करेंगे. सीएम आगामी 10 अप्रैल को अपना दौरा करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को दी. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पटना में ये जानकारी दी.
मुकेश सहनी से भाजपा की तकरार, VIP हुई NDA से आउट
बोचहां उपचुनाव में एनडीए ने भाजपा की उम्मीदवार बेबी कुमारी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर दावेदारी को लेकर काफी उथल-पुथल रही और एनडीए में बड़ा भूचाल भी मचा. भाजपा और मुकेश सहनी ने एक-दूसरे के ऊपर जमकर हमला बोला और अंतत: मुकेश सहनी की पार्टी में बड़ी तोड़फोड़ करने के बाद उन्हें एनडीए से बाहर कर दिया गया. सहनी से मंत्री पद भी छीन लिया गया. बता दें कि मुकेश सहनी ने भी यहां से उम्मीदवार उतारे हैं.
बेबी को मिल रहा हर वर्ग का समर्थन : मंत्री
बोचहां विधानसभा चुनाव भाजपा और एनडीए के लिए विचारधारा की लड़ाई है. अन्य दल इस चुनाव को व्यक्ति, जाति और मजहब के रूप के तोड़कर बोचहां की एकता को तार तार करने में लगे हैं. ये बातें रविवार को विधि एवं गन्ना विकास मंत्री प्रमोद कुमार ने मुशहरी के विभिन्न पंचायतों में आमजन से मुलाकात के बाद रोहुआ गांव में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बोचहां की जनता सब समझ रही है. यहां मतदाता एनडीए के पक्षधर हैं.मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद कुमार ,अधिवक्ता अंजू रानी, देवांशु किशोर, सत्येंद्र शर्मा, आलोक कुमार राजा, मनटुन सहनी, चंद्रमणि, विक्रमादित्य सिंह,सुमित कुमार,विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.