बोचहां उपचुनाव 2022: मुकेश सहनी की पार्टी का बड़ा बयान, BJP-VIP के बीच दावेदारी को लेकर सियासी जंग जारी

Bihar By Election 2022: बिहार में फिर एक बार उपचुनाव की घोषणा कर दी गयी है. एनडीए के तरफ से अब दावेदारी को लेकर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 5:47 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत आने वाले बोचहां विधानसभा में उपचुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने बोचहां विधानसभा के उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. 17 मार्च से नामांकन शुरू होगा और 12 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. काउंटिंग की तिथि 16 अप्रैल तय की गयी है. चुनावी बिगुल बजते ही अब एनडीए के अंदर फिर एकबार इस सीट पर दावेदारी को लेकर बयानबाजी तेज हो गयी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बोचहां सीट एनडीए ने मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के खाते में दी थी. यहां से मुसाफिर पासवान ने चुनाव जीतकर एनडीए के जीत का झंडा फहराया था. मुसाफिर पासवान के असामयिक निधन होने के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव का एलान हो चुका है. इस सीट पर दावेदारी को लेकर भाजपा और वीआईपी पार्टी के नेता आमने-सामने होते रहे हैं. एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गयी है.

बोचहां सीट पर उम्मीदवारी को लेकर भाजपा की प्रदेश महामंत्री व बोचहां की पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने ताल ठोक दी है. बेबी कुमारी को मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद के साथ क्षेत्र में उतरकर जनसंवाद करते भी देखा गया है. उनका कहना है कि वो लगातार जनता से संपर्क में हैं और पिछली बार सीट गठबंधन में वीआईपी के पास गया, लेकिन अब वो इसकी हकदार हैं.

Also Read: बिहार उपचुनाव: बोचहां सीट पर मुकेश सहनी की पार्टी ठोकेगी ताल, जानिये किसे बनाया जा सकता है उम्मीदवार

उधर वीआईपी पार्टी ने भी शुरू से ही अपना स्टैंड क्लियर रखा है और साफ कहा है कि इस सीट पर वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार ही एनडीए के तरफ से उतरेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि इस सीट पर हर हाल में वीआईपी के ही उम्मीदवार लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे. भाजपा नेताओं के दावे को लेकर कहा कि अगर एनडीए ने इस सीट को वीआईपी के खाते में नहीं दिया तो भी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी और जीत भी दर्ज करेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version