बिहार विधानसभा का चुनाव संपन्न…सियासत शुरू, JDU बोली- ‘गोपालगंज और मोकामा दोनों सीटों से BJP की हार तय’

Bihar By Election 2022: गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बड़ा बयान दिया है. कुशवाहा ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा दोनों सीटों से बीजेपी की हार तय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 8:05 PM

Bihar politics: बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बड़ा बयान दिया है. कुशवाहा ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा दोनों सीटों से बीजेपी की हार तय है. बीजेपी पूरी तरह से डर गयी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दोनों सीटों से हारने के बाद भाजपा में खलबली मच जाएगी. पार्टी के कई वरीय नेता जदयू के संपर्क में हैं.

‘हार का बहाना तलाश रही बीजेपी’

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. बता दें कि बीते दिनों बीजेपी के द्वारा प्रशासन पर पार्टी की भूमिका में होने का गंभीर आरोप लगाया गया था. इसी को लेकर जब पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा, तो उन्होंने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों से बीजेपी हार रही है. इसलिए बीजेपी हार का बहाना तलाश रही है.

जदयू और राजद के विलय पर भी दिया बयान

वहीं, जब पत्रकारों ने जब उपेंद्र कुशवाहा से राजद में विलय के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सब फालतू के अफवाह हैं. जो बीजेपी के द्वारा फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हमेशा बयान देते रहते हैं कि देश में एक ही पार्टी बचेगी. इसी सोच के तहत फर्जी अफवाह फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जदयू मजबूत है और हमेशा मजबूत रहेगी. क्योंकि पार्टी की जड़े जनता से जुड़ी हुई है. जदयू नेता ने आगे कहा कि बीजेपी के कई नेता जेडीयू के संपर्क में हैं. इनमें बीजेपी के कई विधायक भी हैं. बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है.

 चुनाव संपन्न..सियासत शुरू

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता जान चुके हैं कि वे गोपालगंज और मोकामा विधानसभा से चुनाव हार रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल पूरी तरह से गिर गया है. इस वजह से बीजेपी के वरीय नेता झूठ बोलकर कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित होने से बचाने की जुगत में लगे हुए हैं. बीजेपी के नेता कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता के साथ भी छलावा कर रही है.

बता दें कि बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए उप चुनाव में गुरुवार को मोकामा गोपालगंज में वोटिंग हुई. दोनों सीटों पर करीब 52.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव संपन्न होने के बाद जदयू-राजद और बीजेपी तीनों दल के नेताओं की जीत हार को लकेर ‘अपनी डफली-आपना राग’ वाली स्थिति है

Next Article

Exit mobile version