Bihar By Election : दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी मतदान, इमामगंज आगे, तरारी सुस्त

Bihar By Election : इमामगंज सीट पर 1 बजे तक सर्वाधिक 38.17 प्रतिशत वोट गिर चुके हैं. वहीं, बेलागंज में 35.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि, तरारी में मतदान की रफ्तार काफी धीमी है.

By Ashish Jha | November 13, 2024 2:29 PM

Bihar By Election: पटना. बिहार की तरारी (भोजपुर), रामगढ़ (कैमूर) और गया जिले की इमामगंज एवं बेलागंज सीट के विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 34 फीसदी से ऊपर मतदान हो चुका है. इमामगंज सीट पर 1 बजे तक सर्वाधिक 38.17 प्रतिशत वोट गिर चुके हैं. वहीं, बेलागंज में 35.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि, तरारी में मतदान की रफ्तार काफी धीमी है. दोपहर एक बजे तक यहां सिर्फ 30.9 फीसदी वोट ही पड़े हैं.

तरारी में दो पक्षों में झड़प

तरारी के धर्मपुरा में वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झड़प में तीन-चार लोग घायल हुए हैं. घटना बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव की है. झड़प के दौरान एक शख्स का सिर फट गया, जबकि दूसरे पक्ष के दो-तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर पीरो एएसपी केके सिंह पहुंचे. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस का दावा है कि हालात काबू में कर लिया गया है. एसपी का कहना है कि झड़प बूथ पर नहीं बल्कि गांव में हुई है.

वोटरों में नाराजगी

इमामगंज विधानसभा के भोखा में पुल नहीं बनाए जाने पर कुछ लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का काम किया. डुमरिया प्रखंड की भोकहा पंचायत के पननवां टांड़, सिवनडीह के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया है. उपचुनाव को लेकर आयोग ने काफी तैयारी की है. दस हजार से ऊपर सुरक्षा बलों की तैनाती हुई है. सभी सीटों पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई है. तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज के 12 लाख 2063 मतदाता 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Next Article

Exit mobile version