Bihar By-Election: नीतीश कुमार के बाद अब तेजस्वी यादव भी नहीं जायेंगे मोकामा, अब तक कोई कार्यक्रम तय नहीं
बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है. दोनों जगहों पर प्रचार जारी है. बिहार में नये गठबंधन बनने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है. महागठबंधन की ओर से दो सीटों पर राजद के उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार मुकाबले में खड़े हैं.
पटना. बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है. दोनों जगहों पर प्रचार जारी है. बिहार में नये गठबंधन बनने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है. महागठबंधन की ओर से दो सीटों पर राजद के उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार मुकाबले में खड़े हैं. दोनों पक्षों ने अपनी अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. दोनों विधानसभा सीटों पर प्रचार जारी है. पेट और पैर में चोट लगने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं.
तेजस्वी आज चुनाव प्रचार के लिए गोपालगंज जाएंगे
उन्होंने इस संबंध में कहा है कि अभी तो चोट लगी हुई है. चोट ठीक हो जायेगा तब न कुछ सोचेंगे. नीतीश कुमार के प्रचार में जाने की संभावना बेहद कम है. इधर राजद की ओर से भी तेजस्वी यादव का मोकामा में प्रचार करने की संभावना पर विराम लग गया है. तेजस्वी आज चुनाव प्रचार के लिए गोपालगंज जाएंगे, लेकिन उनका मोकामा जाने का अब तक कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. राजद सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव भी मोकामा प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चोट लगी है
दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चोट लगी है. यह बात सभी को पता है. खुद उनसे हमारी बात हुई है. जदयू के तमाम नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबको निर्देशित किया हुआ है. खुद जदयू अध्यक्ष ललन सिंह चुनाव प्रचार के लिए मोकामा गये हुए थे.
आपलोग कितना बार टेस्ट हमलोग का लेते हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जो चोट लगी है उसका ध्यान रखना है. तेजस्वी यादव ने बताया कि वे शुक्रवार को गोपालगंज जा रहे हैं. वहां लोगों से मतदान करने की अपील करेंगे. मोकामा जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव को टालते हुए आगे बढ़ गये. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपलोग कितना बार टेस्ट लेते हैं हमलोग का.