15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar by-Election : चार सीटों के लिए भाजपा ने उतारे 40 स्टार प्रचारक, ये दिग्गज बनायेंगे पार्टी के पक्ष में माहौल

Bihar by-Election : भाजपा की ओर से जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का नाम पहले नंबर पर है. उसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और फिर विजय कुमार सिन्हा का नाम है.

Bihar by-Election : पटना. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. ये 40 दिग्गज चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव से पहले एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनाव से पहले जीत के लिए माहौल बनाएंगे. उपचुनाव को लेकर पार्टी कितनी गंभीर है इसका एहसास सूची देखकर ही हो जाता है. सूची में पार्टी के सभी बड़े दिग्गज नेताओं को जगह मिली है.

लिस्ट में पहले नंबर पर दिलीप जायसवाल का नाम

भाजपा की ओर से जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का नाम पहले नंबर पर है. उसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और फिर विजय कुमार सिन्हा का नाम है. इसके अलावा, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, मंगल पांडेय, ऋतुराज सिन्हा और डॉ. राज भूषण निषाद जैसे चेहरे भी अपनी चुनावी रणनीतियों के साथ जनता के बीच जाएंगे.

स्टार प्रचारकों की सूची में अश्वनी चौबे भी

सूची में विनोद तावड़े, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भीखूभाई दलसानिया, दीपक प्रकाश, राजीव प्रताप रूडी, रवि शंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, डॉ. प्रेम कुमार, राज कुमार सिंह, सैयद शाहनवाज हुसैन का भी नाम है. इनके अलावा अमरेंद्र प्रताप सिंह, नितिन नबीन, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नीरज कुमार बबलू, संतोष सिंह, हरि साहनी, जनक चमार, केदार प्रसाद गुप्ता, नीतीश मिश्रा, विवेक ठाकुर, सुशील सिंह, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, भीम सिंह, अनिल शर्मा, मिथिलेश तिवारी, शिवेश राम, राजेश वर्मा का भी नाम लिस्ट में शामिल हैं.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

इन सीटों पर है उपचुनाव

बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसमें तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट शामिल है. बीजेपी ने इन चार में से दो सीट तरारी और रामगढ़ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा, इमामगंज में जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ की दीपा मांझी और बेलागंज में जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी को बीजेपी ने अपना समर्थन दिया है. उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें