Bihar उपचुनाव में दो सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, जदयू-हम के एक-एक उम्मीदवार इन सीटों से दिखायेंगे दम
Bihar By Election: चार सीटों पर अगले महीने 13 को होने वाले उप चुनाव में एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच आमने सामने की टक्कर होगी. दोनों ही गंठबंधन के वन-टू-वन उम्मीदवार एक दूसरे के सामने होंगे.
Bihar By Election: विधानसभा की चार रिक्त सीटों पर अगले महीने 13 को होने वाले उपचुनाव में एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच आमने सामने की टक्कर होगी. दोनों ही गंठबंधन के वन-टू-वन उम्मीदवार एक दूसरे के सामने होंगे. इस उप चुनाव में एक तीसरा कोण भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में दिखेगा. प्रशांत किशोर की जन सुराज ने सभी चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार देने की घोषणा की है. फिलहाल पार्टी ने तरारी विधानसभा सीट के लिए सेना के रिटायर अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एसके सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
BJP ने कर दिया साफ
भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि कैमूर की रामगढ़ सीट पर एनडीए से भाजपा के उम्मीदवार होंगे. 2020 के विधानसभा चुनाव में यह सीट एनडीए के भीतर भाजपा को मिली थी. वहीं पार्टी के उम्मीदवार तरारी विधानसभा सीट पर भी होंगे. यह सीट भी 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली थी. वहीं गया जिले की बेलागंज की सीट जदयू को दी जायेगी. जिले की दूसरी सीट इमामगंज पर हम के उम्मीदवार होंगे.
इंडी अलायंस में तीन पर राजद और तरारी सीट माले को मिलने की संभावना
उपचुनाव को लेकर जो प्रदेश में सीन बनती दिख रही है उसमें 2020 के विधानसभा चुनउाव में बटी सीटों के फार्मूले के तहत तरारी विधानसभा की सीट पर भाकपा माले के उम्मीदवार उतारे जायेंगे. उम्मीद की जा रही है 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार राजू यादव को इस बार उप चुनाव में उतारा जायेगा. वहीं रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में राजद के उम्मीदवार होने की संभावना है .वहीं रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज से राजद के उम्मीदवार की संभावना है.
इन उम्मीदवारों के नाम चर्चा में
बेलागंज की सीट से सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को उतारे जाने की संभावना है. वहीं उनके मुकाबले जदयू से पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के नाम के कयास लगाये जा रहे हैं. दूसरी इमामगंज की सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधु एवं राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार की पत्नी दीपा सुमन के नाम की चर्चा है. इस सीट पर मांझी के दूसरे पुत्र के नाम के भी कयास लगाये जा रहे हैं. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने बीच से ही उम्मीदवार दिये जाने की उम्मीद है. राजद में इस सीट से अबतक कोई नाम उभर कर सामने नहीं आया है.
2020 के विधानसभा चुनाव में पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी उम्मीदवार हुए थे. वहीं रामगढ़ की सीट पर भी राजद में अब तक नाम तय नहीं हो पाया है. 2020 में जीत सुधाकर सिंह के भाई अजित सिंह के भी नाम टिकट के दावेदारों में चल रहा है. तरारी की सीट पर भाकपा माले ने अब तक किसी के नाम पर सहमति नहीं जतायी है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष क्या बोले
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल ने कहा, “उप चुनाव में रामगढ़ और तरारी से भाजपा चुनाव लड़ेगी. बेलागंज से जदयू और इमामगंज से हम चुनाव लड़ेगा. चार से पांच दिनों के अंदर मिल बैठकर एक साथ उम्मीदवार की घोषणा कर दी जायेगी.”
सीट- एनडीए-इंडिया-अन्य
तरारी-भाजपा-भाकपा माले-जनसुराज
रामगढ़-भाजपा-राजद
बेलागंज-जदयू-राजद
इमामगंज-हम-राजद
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, दीपावली और छठ पर्व में ठंड का दिखेगा असर
अचानक बढ़ाई गई पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा, अलर्ट मोड में CISF, जानें क्यों हुआ ऐसा