Bihar by-Election : जगदानंद ने रामगढ़ से अपने बेटे अजीत सिंह को बनाया उम्मीदवार, इस सीट से सुधाकर सिंह थे विधायक
Bihar by-Election : रामगढ़ राजद की मजबूत पकड़ वाली सीट मानी जाती है. अजीत के राजद उम्मीदवार बनने की जानकारी जगदानंद सिंह के बड़े बेटे सुधाकर सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है. हालांकि राजद ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
Bihar by-Election : पटना. बिहार उपचुनाव में राजद रामगढ़ विधानसभा से अजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाने जा रही है. अजीत सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. जगदानंद के एक बेटे सुधाकर सिंह इस सीट से विधायक थे. सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी. रामगढ़ राजद की मजबूत पकड़ वाली सीट मानी जाती है. अजीत के राजद उम्मीदवार बनने की जानकारी जगदानंद सिंह के बड़े बेटे सुधाकर सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है. हालांकि राजद ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
सुधाकर सिंह ने एक्स पर दी जानकारी
सुधाकर सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘कल दिनांक- 21.10.2024 को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह का नामांकन होने जा रहा है. नामांकन के बाद मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया है. आप सभी साथियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावें.’
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
एनडीए के लिए रामगढ़ सीट होगी चुनौती
सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद रामगढ़ की सीट खाली हुई थी. बक्सर संसदीय सीट के अंदर आने वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पर 1985 से इस सीट पर राजद का दबदबा रहा है. हाल ही में लोकसभा चुनाव में बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह विजयी हुए थे. इस उप चुनाव में भी सुधाकर सिंह की लोकप्रियता से निपटना एनडीए के प्रत्याशी के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस सीट पर जीत के लिए एनडीए एड़ी चोटी का जोर लगाएगा.